आप को किस नाम वाले व्यक्ति से कितना लाभ या हानि हो सकती है जानिए ज्योतिष से -

आपके घर में, व्यापार में ,साझेदारी में, राजनैतिक पार्टी में,ससुराल में किस नाम के व्यक्ति से आपको मिलसकता है धोखा और किससे मिलेगा सहयोग जानिए ज्योतिष से -
     यदि आप अपने परिवार के किसी बच्चे का नाम रखना या बदलना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि किस नाम के व्यक्ति (स्त्री - पुरुष) का उपयोग आप कैसे कर सकते हैं अर्थात किससे गुस्सा होकर काम निकाल सकते हैं किससे चाटुकारिता करके काम निकाल सकते हैं और किससे आपके सम्बन्ध चल ही नहीं सकते हैं इसी प्रकार से किसी को कर्जा देने और लेने के विषय में जान सकते हैं!
     घर में जो बहू  या दामाद लाने जा रहे हैं उसके गुणों का मिलान तो लड़के और लड़की का होता है बाक़ी पूरे घर के सदस्यों के साथ उसके कैसे रहेंगे सम्बन्ध यह जानने के लिए जानिए ज्योतिष से !इसीप्रकार से विवाह के तुरंत बाद जिन परिवारों में बधू का नाम बदलने की परंपरा है वो खोज सकते हैं ऐसा नाम जिससे उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ उनके आपसी  संबंध मधुर रह सकें यह जानने के लिए आप कर सकते हैं हमारे यहाँ संपर्क । 
      घर में कोई बच्चा  या बच्ची हुई है उसका आप कोई नया नाम आप रखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि  किस अक्षर से नाम रखें जिससे उसके माता पिता भाई बहन दादा दादी आदि समस्त परिवार के साथ वो भविष्य में बात व्यवहार कर सके !यह सब जानने के लिए आप हमारे यहाँ से ज्योतिष का उपयोग कर सकते हैं ।
     इसी प्रकार से जिस शहर  या मोहल्ले में आप रहना या काम करना चाहते हैं वहाँ कितने आप सफल हो पाएँगे या नहीं इसी प्रकार से जिस नाम के मालिक या नौकरों और सहयोगियों के साथ आप काम करना चाहते हैं उनमें किसके साथ कैसे और कितना आप निभा पाएँगे !यह जानने के लिए संपर्क कर सकते हैं हमारे यहाँ । 
       किस नाम की पार्टी और संगठन का अपना क्या भविष्य है उसमें आपका क्या भविष्य है उसके प्रमुखों से आप कितना निभा पाएँगे साथ ही वो कितना आपको सहयोग दे पाएँगे यह जानने के लिए आप हमारे यहाँ
कर सकते हैं  संपर्क ।
    नाम के पहले  अक्षर के प्रभाव से कैसे कैसे बिगड़ते हैं लोग कुछ उदाहरण  देखिए आप भी ! इसी प्रकार नाम के पहले अक्षरों का विकार नौ प्रकार से किया जाता है देखिए कैसे -      

      आम आदमी पार्टी हो या रविन्द केजरी वाल 'अ 'अक्षर ने कर रखा है सबका बुरा हाल !   

      आप स्वयं देखिए - शुतोष ,जीत झा,  अलकालांबा,शीष खेतान,अंजलीदमानियाँ ,आनंद जी,दर्शशास्त्री,सीम अहमद इसी प्रकार से जेश,वतार ,जय,खिलेश,निल,अमान उल्लाह खान  आदि और भी जो लोग हों 'अ' से प्रारम्भ नाम वाले वो कब किस बात को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर  पार्टी के कितने बड़े भाग को प्रभावित करके कितनी बड़ी समस्या तैयार कर दें कहना कठिन होगा !
     बंधुओ !ज्योतिष के अनुशार यदि किसी संगठन ,पार्टी ,परिवार, समाज आदि में कोई दो या दो से अधिक ऐसे नाम हों जो एक अक्षर से प्रारंभ होते हों उनके आपसी संबंध पहले तो बहुत मधुर  होते हैं किंतु बाद में प्रत्यक्ष या  अप्रत्यक्ष रूप से विरोधी भूमिका अदा करते  हुए  किसी हद तक चले जाते हैं !     
   दिल्ली भाजपा में जब से प्रभावी रूप से विजयेंद्रजी -विजयजोलीजी -विजय शर्मा जी - विजयकुमारमल्होत्राजी - विजयगोयलजी  आदि लोगों के एक साथ एक पार्टी में एक समय पर लगभग एक जैसी भूमिका का नुक्सान दिल्ली भाजपा को लगातार उठाना पड़ रहा है !
  लराजमिश्र-कल्याण सिंह,बामा-सामा,रूण जेटली- भिषेकमनुसिंघवी,मायावती-नुवाद,  रसिंहराव-नारायणदत्ततिवारी, लालकृष्णअडवानी-लालूप्रसाद,रवेजमुशर्रफ-पाकिस्तान,मुलायम -मायावती,मरसिंह - जमखान - खिलेशयादव,मर सिंह - निलअंबानी - मिताभबच्चन आदि इसमें जमखान  आज सपा में खिलेश के कारण नहीं अपितु मुलायम सिंह के कारण  हैं जबकि  अमर सिंह जी अभी भी जीत सिंह की पार्टी में हैं किंतु कब तक …!
  इसी प्रकार से प्रमोदमहाजन-प्रवीणमहाजन-प्रकाशमहाजन  के आपसी संबंधों के विषय में सबको पता ही है !
  न्ना हजारे का भ्रष्टाचार विरोधी बिल भी लोक सभा में पास हुआ किंतु राज्य सभा में लटक गया क्योंकि वहाँ  भिषेक मनुसिंघवी और रुण जेटली आमने सामने थे ऐसी किसी बहस  से न्ना को यशलाभ होना संभव ही नहीं था ।  
   कई बार ऐसी किसी गतिविधि में सम्मिलित हुए बिना भी किसी न किसी रूप में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में न चाहते हुए भी इनकी भूमिका विरोधी बन ही जाती है जैसे:-
    जेडीयू के लिए जीतन राममाँझी, त्तर प्रदेश के लिए माभारती ,हाराष्ट्र के लिए नसे, रियाणा के लिए विपा, गुजरात के लिए गुजरात परिवर्तन पार्टी आदि आदि क्या कर सकीं ! भाजपा को भारत की सत्ता में आने के लिए राजगावतार लेना पड़ा !

     इसी प्रकार से अन्ना हजारे को तो रामलीला मैदानसे सम्मान पूर्वक बार बार मनाया गया किंतु रामदेव का रामलीला मैदान में अपमान हुआ दूसरी बार ये जल्दी मैदान छोड़कर राजीवगांधी स्टेडियम के लिए निकले वो भी इनके लिए वैसा ही था किंतु म्बेडकर स्टेडियम में रुक जाने से बचाव हो गया !   

   बंधुओ ! काशी हिंदू विश्व विद्यालय से हुई हमारी पी.एच.डी.के  शोधप्रबंध से यह संबंधित विषय होने के कारण इससे जुड़े हुए रामायण के अलावा भी समाज एवं राजनीति के अनेकों उदाहरण लेख हमारे ब्लॉगों पर पड़े हुए हैं  - 

       जब न्ना आंदोलन में ग्निवेष अमित त्रिवेदी ,रविंद और न्ना हजारे एक साथ नहीं निभा सके तो  म आदमी पार्टी इतने वालों को एक साथ समेटकर कुशलता पूर्वक कैसे रख पाएगी ?

     सच्चाई ये है कि न वहाँ के हीरो न्ना थे और न यहाँ के रविंदकेजरीवाल हैं और यदि कोई हीरो बनना चाहेगा तो वही होगा जो राजग में नितीशकुमार और रेंद्र मोदी के बीच हुआ था रेन्द्रमोदी का बर्चस्व बढ़ते ही नितीश कुमार छोड़ गए थे 'राजग' !यही आम आदमी पार्टी के वाले भी करेंगे !
                                                                         

No comments:

Post a Comment