ज्योतिष के नाम पर मीडिया में चल रहा मजाक रोका जाए !शास्त्रीय विषयों में गधों को घोड़े बनाना बंद करे मीडिया !
राशिफल (दैनिक) बताने वालों को शास्त्रार्थ की खुली चुनौती !
मीडिया न्याय नैतिकता संवैधानिकता की बातें तो बड़ी बड़ी करता है और सबको कटघरे में खड़ा किया करता है किंतु खुद करता है ऐसे वैसे कर्म !सरकार ने संस्कृत विश्व विद्यालय बनाए आखिर किस लिए हैं उन्हें संचालित करने में क्यों बहाए जा रहे हैं अरबों रुपए !BHU जैसे बड़े संस्थानों में अपने जीवन के बहुमूल्य दस बारह वर्ष लगाकर परिश्रम पूर्वक ज्योतिष पढ़ते हैं तब पाते हैं ज्योतिष सब्जेक्ट की क्वालीफिकेशन के डिग्री और प्रमाण पत्र !वो काम कुछ पैसे लेकर मीडिया !मिनटों में कर देता है आखिर ये अधिकार उसे किसने दिया है कि ज्योतिष बिना पढ़े लिखे लोगों को ज्योतिषी के रूप में स्थापित करके उनका महिमा मंडन करे !
मीडिया को दैनिक राशिफल यदि सच लगते हैं तो प्रमाण दे अन्यथा बंद कराए ये ड्रामा !जिन्होंने वास्तव में ज्योतिष पढ़ी है उनके ज्योतिष सब्जेक्ट की क्वालीफिकेशन के सत्यापित डिग्री प्रमाण पत्र दिखाए जाएँ टीवी चैनलों पर ! ऐसे पढ़े लिखे लोग यदि दैनिक राशिफल का समर्थन करते हैं तो उन्हें शास्त्रार्थ की खुली चुनौती !यदि ऐसा नहीं है तो मीडिया बंद करे ज्योतिष के नाम पर असहिष्णुता एवं अंधविश्वास फैलाने का नंगानाच !
बंधुओ !प्रायः हैरान परेशान लोग ही ज्योतिषियों के पास जाते हैं उनमें बहुत बड़ा वर्ग ऐसे लोगों का भी होता है जिनके पास धन नहीं होता है ऐसे लोग लुट पिट कर किसी किरण की तलाश में मजबूरी बश पहुँचता है ज्योतिषियों के पास !ऐसे हैरान परेशान लोगों को ये बनावटी ज्योतिषी पहले तो झूठ मूठ के
बड़े बड़े सपने दिखाए जाते हैं फिर उन्हें पूरा करने का लालच देकर बेचे जाते हैं उन्हीं को महँगे महँगे कल्पित प्रोडक्ट !और दावा किया जाता है कि इससे उनका
भाग्य बदल जाएगा !किंतु ऐसा तो हो नहीं पाता है साथ ही नग नगीने यंत्र तंत्र ताबीज जैसे अशास्त्रीय प्रोडक्ट खरीदने में ज्वैलरी तक बिक जाती है उनकी !
ऐसी परिस्थिति में हैरान परेशान निराश हताश लोगों का तनाव इतना अधिक बढ़ जाता है तब घटती हैं भीषण दुर्घटनाएँ !कइयों को तो आत्मह्त्या तक करनी पड़ जाती है । इसलिए किसी की परिस्थितियों के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत ज्योतिष के नाम पर किसी को नहीं दी जानी चाहिए !
वैसे भी भाग्य बदलना यदि इतना ही आसान होता तो श्री राम का बन गमन नहीं
होता और दशरथ जी को बचा लेते गुरुदेव वशिष्ठ !वो इतने बड़े विद्वान थे
तपस्वी थे जो काम वो नहीं कर पाए वो उम्मींद इन झोलाछाप झूट्ठों से कैसे की जा सकती है जो
कहते है हम भाग्य बदल देंगे वो झूठ बोल रहे हैं !
-: राशिफल (दैनिक) :- टीवी चैनलों एवं अखवारों में जो बताया जाता है वो सौ प्रतिशत झूठ होता है !
मीडिया और झोलाछाप ज्योतिषियों की साँठ गाँठ से योजना पूर्वक तैयार किया
जाता है ये मनगढंत राशिफल एवं उनके उपायों के आडंबर ! राशिफल बताने या
लिखने के नाम पर जो मुख में आता है सो बका करते हैं ये लोग ! क्या यही
ज्योतिष विज्ञान है ?यदि ऐसी राशिफली बातों को आप टेप करके अचानक उन
राशिफलियों से मिलें और पूछें कि अमुक राशि का अमुक तारीख को राशिफल क्या
था ?तो ऐसे लोग वो या उससे मिलता जुलता राशिफल दुबारा नहीं बता सकते और यदि
बताएँगे तो उसका उस दिन वाले उनके राशिफल से कोई मेल नहीं खाएगा !जबकि यदि
सही होता तो मेल तो खाना चाहिए क्योंकि किसी एक विंदु के लिए शास्त्रीय सच
अलग अलग नहीं हो सकता!दूसरी बात ऐसे राशिफलों के ज्योतिष शास्त्र में कहीं
प्रमाण नहीं मिलते !फिर भी यदि किसी को लगता है कि उसके पास इस राशिफल के
समर्थन में शास्त्रीय प्रमाण हैं तो यहीं कमेंट में लिखें वो प्रमाण!बंधुओ
!अब आप स्वयं समझिए कि ये राशिफल सही हो क्यों नहीं सकता seemore...
http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_71.html
No comments:
Post a Comment