पिछले एक वर्ष में 38,816 बार आ चुके हैं भूकंप-
" November 23, 2015, 10:50 [IST]
पूरी दुनिया में भूकंप के झटके एक नजर में-
आज यानि 23 नवम्बर को पूरी दुनिया में कुल 95 स्थानों पर भूकंप आ चुके हैं।
पिछले एक सप्ताह में 700 जगहों पर भूकंप आये।
पिछले एक महीने में 3105 भूकंप पूरी दुनिया में आये।
पिछले एक साल में 38,816 बार धरती अलग-अलग जगहों पर हिल चुकी है।
इस सप्ताह सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप इसाबेल में आया, जिसकी तीव्रता 7 थी।
इस महीने अफगानिस्तान के बडकशन में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। "
No comments:
Post a Comment