ज्योतिष के नाम से टीवी चैनलों के द्वारा दिखाई जा रही है ड्रामेबाजी !99प्रतिशत फर्जी या अनक्वालीफाइड ज्योतिषी टीवी चैनलों पर कर रहे हैं ज्योतिष नाम से बकवास ! समाज के साथ ज्योतिष संबंधी अत्याचार करना बंद करे मीडिया !सरकार अन्य अपराधों की तरह ही ज्योतिष अपराधों पर भी लगाए अंकुश !
असहिष्णुता और अंधविश्वास फैलाना बंद करें टीवी चैनल !चिकित्सा तन को प्रभावित करती है तो ज्योतिष मन को !मीडिया और पाखंडी ज्योतिषियों की साँठ गाँठ से बसी बसाई कितनी गृहस्थियाँ उजड़ गईं कितने लोग बेरोजगार हो गए कितने लोगों ने इनके बहमों में आयकर आत्महत्याएँ की होंगी किसे पता लगता है । पति के सामने पत्नी को और पत्नी के सामने पति को दुश्चरित्र बता देना इनके लिए आम बात है क्या बीतती है उन लोगों पर तवाह हो जाती हैं वो गृहस्थियाँ !तलाक होते हैं तो उनके छोटे छोटे बच्चे मारे मारे फिरने लगते हैं कई बार आपसी विश्वास टूटने से ऐसी ठेस लगती है कि लोग आत्म हत्या तक कर लेते हैं कई बार ऐसे ज्योतिषियों की बातों पर भरोसा करके अच्छे भले जीते जागते लोग जहाँ पति पत्नी दोनों एक दूसरे पर पूर्ण विश्वास करते हैं अच्छा खासा घर चल रहा होता है उनमें घर गृहस्थी के किसी काम से थोड़ी बहुत भी अनबन हुई वो ऐसे किसी ज्योतिषियों के पास पहुँचे तो वो तुरंत उसके जीवन साथी से किसी और के संबंध बता देते हैं तो उसे लगता है अच्छा यदि वो ऐसा कर रहे हैं तो मैं क्यों न करूँ !और बर्बाद होने लगती हैं गृहस्थियाँ !कुछ सहन शील सज्जन स्त्री पुरुष ऐसी बातें सहकर भी अपनी गृहस्थी बचा कर रखना चाहते हैं वो जीवन का बच्चों का और अपने जीवन साथी का मोह नहीं छोड़ना चाहते ऐसे लोग लोग उन्हीं ज्योतिषियों से गृहस्थी बचाने के उपाय पूछते हैं तब ये बनावटी ज्योतिषी लोग बशीकरण जैसे ड्रामे करके उनका धन तो लूटते ही हैं कई बार महिलाओं का शीलहरण भी करते हैं जो वो बेचारी कहीं नहीं कह पाती हैं !ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सरकार को चाहिए कि वो अनक्वालीफाईड ज्योतिषियों को बिलकुल प्रतिबंधित कर दे !और क्वालीफाईड ज्योतिषियों के लिए भी जारी की जाए गाइड लाइन कि वो ज्योतिष और उपायों के नाम पर किसी को जो कुछ भी बताएँगे वो लिख कर देंगे और आवश्यकता पड़ने पर वे उन बातों को शास्त्रों से प्रमाणित भी करना पड़ेगा !अर्थात सिद्ध करना पड़ेगा कि उन्होंने जो कुछ कहा शास्त्र में उसके पहला जगह प्रमाण हैं !
टीवी चैनलों को चाहिए कि वे जिन लोगों को पकड़ पकड़ कर अपने चैनलों पर
ज्योतिष के नाम से मनगढंत अंधविश्वास फैलाने वाली बकवास कराया करते हैं वो
लोग वास्तव में ज्योतिषी हैं भी !उन्होंने ज्योतिष सब्जेक्ट में सरकार के
द्वारा प्रामाणित किस विश्व विद्यालय से ज्योतिष सब्जेक्ट में क्या डिग्री
ली है बिना ऐसा किए हुए यदि वो उन लोगों का विज्ञापन करते हैं जो ज्योतिष
की दृष्टि से अशिक्षित होने पर भी ज्योतिष के नाम पर बकवास किया करते हैं
उनका प्रचार प्रसार करने वाले टीवी चैनलों को भी उतना ही दोषी माना जाना
चाहिए जितने झोला छाप ज्योतिषी लोग दोषी हैं और सभी प्रकार की असहिष्णुता एवं अंधविश्वास फैलाने के लिए इन्हीं टीवी चैनलों को दोषी माना जाना चाहिए । फर्जी डिग्री या बिना डिग्री वाले लोग डॉक्टर बनें तो अपराध और ज्योतिषी बनें तो ... ! ये पक्षपात क्यों ?
मीडिया क्यों नहीं उठाता है पाखंडी मीडिया के विरुद्ध आवाज !
पाखंडियों से पैसे ले लेकर उन्हें धर्म शास्त्रों का ज्ञाता बता देता है मीडिया !मीडिया को ये अधिकार किसने दिया है ? इन पर अंकुश लगाने वाला देश में कोई कानून नहीं है क्या ? धर्म सम्बन्धी सभी प्रकार की अपराधों के लिए जिम्मेदार मीडिया !
पाखंडियों से पैसे ले लेकर उन्हें धर्म शास्त्रों का ज्ञाता बता देता है मीडिया !मीडिया को ये अधिकार किसने दिया है ? इन पर अंकुश लगाने वाला देश में कोई कानून नहीं है क्या ? धर्म सम्बन्धी सभी प्रकार की अपराधों के लिए जिम्मेदार मीडिया !
- मीडिया के बनाए हुए तथाकथित धर्मगुरु जेल में सड़ें ये धर्म का सम्मान है क्या ?
- मीडिया के बनाए हुए योगी या योगगुरु मसाले और मैगी बेचते फिरें ये योग का सम्मान है क्या ?पहले भी किसी योगी का इतना बड़ा पतन होते सुना गया है क्या ?कल को कालगर्ल की चाह रखने वालों को भी स्वदेशी कालगर्ल उपलब्ध करवाने के लिए किसी बाबा की ड्यूटी लगाएगा मीडिया !
- गोलगप्पे खिलाकर भाग्य बदलवाने वाला मीडिया मलमल बाबाओं को कितना और बढ़ावा देगा !ऐसे पाखंडी लोग भाग्य बदलने के लिए एकांत में कुछ ऐसे भी उपाय बताते होंगे इनका क्या भरोस !
आप स्वयं देखिए -
मलमल बाबा का उपाय नंबर 1. -
ये लोग चेलों से ऐसे भी पूछ सकते हैं कि -
- आपने तमंचा रखा है कभी तो वो कह देगा नहीं तो बाबा कहेंगे कि फिर कैसे कृपा करेंगी शक्तियाँ ?देखो दुर्गा जी ने कितने हथियार ले रखे हैं कितने लोगों का मर्डर किया था डरीं कभी वो तुम डरते हो कैसे भक्त हो !हा !हा! हा! जाओ दस पाँच तमंचे खरीद लेना एक दो अपने पास रख लेना और कभी कभी तुम भी हाथ साफ कर लिया करना बाक़ी ग़रीबों में बाॅंट देना वो भी किसी रोड पर लग कर कमा खा लेंगे उनका भी भाग्य बदल जाएगा और तुम्हारा भी जाओ !
मलमल बाबा का उपाय नंबर 2. -
इसीप्रकार बाबा जी भक्त से पूछ सकते हैं कि बलात्कार किया कभी या
नहीं ?भक्त ने कहा नहीं तो बोले क्यों तो भक्त बोला हमें ठीक नहीं लगता और
दूसरी बात पकड़े जाने का भय होता है ..... ! हा !हा! हा!अरे पगले !रावण का
नाम सुना है कभी !वो कितना बड़ा बलात्कारी था ऐसे ही चौदह हजार रखैलें रखीं
थीं उसने !स्त्रियाँ लक्ष्मी स्वरूपा होती हैं पता है तुम्हें !जितनी
ज्यादा स्त्रियाँ उतनी ज्यादा लक्ष्मी !रावण की सोने की लंका थी कि नहीं
!कैसे बनी वह !रावण तो न कोई नौकरी करता था और न ही कोई व्यापार वो तो केवल
बलात्कार ही करता था उसी के बलपर कितनी धन संम्पत्ति इकठ्ठा की थी उसने
!जहाँ तक बात मारे जाने की है मरना तो सबको है एक दिन जियो जब तक तो ऐश से
जियो जाओ अपने को बदलने की कोशिश करो शक्तियाँ कृपा करेंगी !
मलमल बाबा का उपाय नंबर 3 . -
चोरी की है कभी बोले न बाबा !चोरी करना गलत काम है ! बाबा जी ने पूछा
क्यों ? तुम्हें धन संम्पति की जरूरत है भी कि नहीं ये लक्ष्मी जी को क्या
पता तुम हाथ पैर मार कर चाहत व्यक्त करोगे तभी तो शक्तियाँ कृपा करेंगी
तुम पर !भगवान कृष्ण का नाम सुना है वो चोरी करते थे ये भी पता है कि नहीं
बोले हाँ पता है । हा !हा! हा! तब भी उनसे कुछ सीख नहीं पाए तुम !उनमें यही
एक गुण था जिससे साक्षात लक्ष्मी जी उनकी पत्नी बनी थीं भगवान कृष्ण चोर
थे !जाओ तुम भी कुछ कमाओ इकठ्ठा करो बाबा को भी दसबंद भेजो और कुछ ग़रीबों
में भी बाँट दो जाओ शक्तियाँ कृपा करेंगी !
मलमल बाबा का उपाय नंबर 4. -
साईं बाबा के यहाँ कब से नहीं गए ?बाबा हम अपने देवी देवताओं और
अपने मंदिरों को छोड़कर कहीं दूसरी जगह नहीं जाते हैं !बाबा बोले बस कृपा
यहीं अटकी हुई है बोले क्यों ? कहने लगे किसी ईमानदार आदमी को कम समय में
रईस होते सुना है क्या ?बोले 'नहीं' !कहने लगे जानते हो क्यों भक्त ने कहा
नहीं ? बाबा बोले ईमानदारी और परिश्रम की आय बहुत थोड़ी होती है उससे दाल
रोटी ही चल पाती है रईस नहीं हुआ जा सकता !और अगर तुम देवी देवताओं के
मंदिरों में जाओगे तो वहाँ समझाया जाता है कि चोरी छिनारा हत्या बलात्कार
लूटपाट बेईमानी वेश्यावृत्ति जैसे कोई भी अपराध न करो तो देवता कृपा करेंगे
इसलिए तुम्हें सब कुछ छोड़ना पड़ेगा !ऐसे तो वेश्यावृत्ति ,कालगर्ल
,सुपारीकिलर ,कसाई, लुटेरे, भ्रष्टाचारी एवं अपहरणउद्योग से जुड़े लोगों का धंधा ही चौपट हो जाएगा और विशेष कमाई इन्हीं कामों में है ऐसे
लोग कमीशन और दलाली देना जानते हैं और मोटा फंड दे सकते हैं किंतु ऐसे लोग
इन्हीं कारणों से देवी देवताओं के मंदिरों से दूर रहने लगे और साईं बाबा
के यहाँ जाने लगे उन्हीं को मालामाल कर दिया वहाँ कोई मनाही नहीं है वहाँ
तो कुछ भी कर के कमाओ किंतु बाबा का हिस्सा बाबा को पहुँचना चाहिए बाबा
खुश हो जाते हैं क्योंकि बाबा बड़े दयालू हैं । वहाँ कुछ भी करो वो कितना भी
गलत का क्यों न हो किंतु उस गलत कमाई से साईं बाबा के नाम का हिस्सा उनकी
गोलकों में डालते जाओ तो बाबा कृपा करते रहेंगे और वो डालना बंद तो कृपा
बंद !आप साईं मंदिर जाते नहीं हो इसीलिए कृपा बंद चल रही है हा !हा! हा!
जाओ साईं मंदिर जाना शुरू कर दो कृपा अानी शुरू हो जाएगी !
बंधुओ ! ऐसी ऊट पटांग बेहूदी बातों को भी उपाय बताने के नाम पर
बताने समझाने वाले पाखंडी कैसे कैसे बरगला रहे हैं समाज को !समाज में सारा
अपराध ऐसे पाखंडियों की ही देन है । ऐसे ही पाखंडियों के द्वारा समाज को
समझाया जा रहा है कि जो व्यक्ति जितनी कम उम्र की लड़की से सेक्स करता है वो
उतनी अधिक आयु तक जवान रहता है तभी तो छै छै आठ आठ महीने की बच्चियों से
होने लगे हैं बलात्कार !क्योंकि हर कोई जवान रहना चाहता है किन्तु जवानी
बरकरार रखने के नाम पर लोग बन रहे हैं बलात्कारी !अन्यथा सेक्स की दृष्टि
से चार चार छै छै आठ आठ वर्ष की बच्चियों में क्या मिलता है उन्हें !
सरकार यदि वास्तव में अपराध रोकना चाहती है तो ऐसे पाखंडियों पर लगाम
लगाने के लिए इन पर दबाव डाला जाए कि ज्योतिष आदि जिस भी विषय में जो
प्रेक्टिस करना चाहे उसमें वो किसी प्रमाणित सरकारी विश्व विद्यालय से वेल
एजुकेटेड हो साथ ही उपायों के नाम पर जो कुछ भी बतावे आवश्यकता पड़ने पर
उसे शास्त्र से प्रमाणित कर सके !
मीडिया को राशिफल (दैनिक) पर हमारी चुनौती !
मीडिया !
ज्योतिष और धर्म के क्षेत्र में
मीडिया ने जितने भी गधों को घोड़ा बनाया है वे दिनों दिन समाज पर बोझ बनते
जा रहे हैं !जिन कालनेमियों को मीडिया ने संत योगगुरु धर्मगुरु ज्योतिष
गुरु वास्तु स्पेशलिस्ट आदि बनाया है आज उसकी निंदा जितनी भी
की जाए कम है बनाया धर्म एवं ज्योतिषादि शास्त्रों के क्षेत्र में बड़े
अपराध करके भी सम्मानित है क्यों ?ज्योतिषियों संतों योगियों
कथावाचकों वास्तु एवं तंत्र मन्त्र तथा ज्योतिष के नाम पर समाज की
आँखों में धूल झोंकना बंद करे मीडिया !मीडिया का ये टुच्चापन है जो राशिफल नाम की इस तरह की बेहूदी बकवास को जगह देता है
-: राशिफल (दैनिक) :- टीवी चैनलों एवं अखवारों में जो बताया जाता है वो सौ प्रतिशत झूठ होता है !
मीडिया और झोलाछाप ज्योतिषियों की साँठ गाँठ से योजना पूर्वक तैयार किया
जाता है ये मनगढंत राशिफल एवं उनके उपायों के आडंबर ! राशिफल बताने या
लिखने के नाम पर जो मुख में आता है सो बका करते हैं ये लोग ! क्या यही
ज्योतिष विज्ञान है ?यदि ऐसी राशिफली बातों को आप टेप करके अचानक उन
राशिफलियों से मिलें और पूछें कि अमुक राशि का अमुक तारीख को राशिफल क्या
था ?तो ऐसे लोग वो या उससे मिलता जुलता राशिफल दुबारा नहीं बता सकते और यदि
बताएँगे तो उसका उस दिन वाले उनके राशिफल से कोई मेल नहीं खाएगा !जबकि यदि
सही होता तो मेल तो खाना चाहिए क्योंकि किसी एक विंदु के लिए शास्त्रीय सच
अलग अलग नहीं हो सकता!दूसरी बात ऐसे राशिफलों के ज्योतिष शास्त्र में कहीं
प्रमाण नहीं मिलते !फिर भी यदि किसी को लगता है कि उसके पास इस राशिफल के
समर्थन में शास्त्रीय प्रमाण हैं तो यहीं कमेंट में लिखें वो प्रमाण!बंधुओ
!अब आप स्वयं समझिए कि ये राशिफल सही हो क्यों नहीं सकता seemore...
http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_71.html
No comments:
Post a Comment