राजस्थान में 'सूर्यज'भूकंप :17-3-2019 को दिन में 5.30बजे भूकंप ,तीव्रता 5
17-3-2019रविवार सुबह राजस्थान के सीकर, अलवर, भरतपुर और आसपास के शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई है, जिसका केंद्र पाकिस्तान में सिबी से 46 किमी दूर था।
भूकंप का असर भारत और पाकिस्तान के अलावा ईरान और अफगानिस्तान तक रहा। राजस्थान में सुबह करीब 5.30 बजे सात सेकंड तक झटके महसूस किए गए। कुछ घरों में दरारें आई हैं।
क्या है इस भूकम्प का फल -
इस भूकंप का निर्माण सूर्य की किरणों के द्वारा हुआ है इसलिए 'सूर्यज' भूकंप
होने के कारण भूकंपीय क्षेत्र के वातावरण में सीमा से अधिक गरमी बढ़नी
स्वाभाविक है !
इस
भूकंप के आस पास रहने वाले पाकिस्तान के बलूचिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत पंजाब एवं सिंध तथा अफगानिस्तान का दक्षिण पूर्वी क्षेत्र तथा ईरान में बलूचिस्तान आदि दक्षिण पूर्वी क्षेत्र और भारत का उत्तर पश्चिमी क्षेत्र विशेष कर राजस्थान आदि इस भूकंप के प्रभाव से विशेष पीड़ित होंगे !इसका सबसे अधिक प्रभाव पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर होगा !
यहाँ लोगों को सूखीखाँसी, साँस लेने की समस्याएँ
बढ़ेंगी !गर्मी की अधिकता से होने वाले और रोग भी अधिक बढ़ेंगे !
इसी 'सूर्यज' भूकंप के प्रभाव से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के मनों
में तनाव बढ़ता चला
जाएगा आत्मबल घटेगा ! इसीकारण समाज में उन्माद भावना पनपेगी !जगह जगह
असंतोष उन्माद जैसी दुर्घटनाएँ देखने को मिलने लगेंगी ! भारत की इस सीमा
पर विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए !आतंकवादी घटनाओं को रोकने के
लिए खुपिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया जाना चाहिए !स्थानीय लोग भी
इस समय विशेष उत्तेजित हो जाएँगे !ये
समय भूकंप से प्रभावित
लोगों के चिंतन को अत्यंत उग्र अर्थात दूषित कर देगा !जिससे इस क्षेत्र में
लोगों के आपसी सम्बन्ध दिनोंदिन तनाव पूर्ण होते चले जाएँगे !लोग एक दूसरे
के साथ मरने मारने पर उतारू हो जाएंगे पत्थरबाजी आदि की घटनाएँ बढ़ती चली
जाएँगी ! निकट भविष्य में इस क्षेत्र में विशेष अशांति बढ़ना
संभव है !लोगों के आपसी सम्बन्धों में कटुता बढ़ती चली जाएगी !लोगों के आपसी
संबंध अविश्वसनीय होते चले जाएंगे !इस क्षेत्र में घुस पैठ कर चुके आतंकी लोग स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सैनिकों के विरुद्ध कभी भी
किसी बड़ी अप्रिय वारदात को आतंकी लोग अंजाम दे सकते हैं !
इस भूकंप का प्रभाव 29 -4-2019 तक विशेष अधिक रहेगा !
No comments:
Post a Comment