भूकंप - हिंदूकुश में 9-10 -2019 / 3:44PM ,सन्निपातज'भूकंप ! तीव्रता 5.2 |

      पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी। सायं तीन बजकर 44 मिनट पर आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में  था।स्थानीय मीडिया के अनुसार भूकंप के झटके पेशावर, स्वात, दीर, मानसेहरा, चरसअड्डा, मर्दान, स्वाबी और नौशेरा समेत देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से की कई क्षेत्रों में महसूस किया गए।
इस भूकंप का फल - 
     आकाश में बड़े बड़े काले काले गंभीर शब्द करने वाले बिजली कड़कने वाले  बादल आते रहेंगे आवश्यकता के अनुशार या उससे अधिक भी वर्षा कर सकते हैं ! बादल फटने और बाढ़ की संभावना भी है । 
    इसके अलावा यह भूकंप सरकार के लिए समस्या तैयार करने आया है समाज बहुत अधिक उन्मादग्रस्त होकर धैर्य खो चुका है|जिसे  अब अधिक दिनों तक सह पाना संभव नहीं है | 
     इस  भूकंप के कारण  भूकंपीय क्षेत्र में कोई बड़ी समस्या तैयार होने जा रही है| सुरक्षा के लिए संकट पैदा करने वाला समय है !यहाँ से भारत की सीमा पर कोई बड़ा उपद्रव होने जा रहा है जिसमें किसी बड़े विस्फोट या किसी बड़े आतंकवादी हमले की सूचना देने आया है भूकंप |उन्मादी आतंकवादी लोग इस  क्षेत्र में कोई बड़ी दुर्घटना कर सकते हैं भारत सरकार को सुरक्षा की दृष्टि से इसे अधिक सतर्कता पूर्वक लेना चाहिए अन्यथा देश के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है ! 22-11 -2019 तक विशेष  सुरक्षा सावधानी  बरती जानी चाहिए ! किसी बड़े विस्फोट की साजिश  भी इस क्षेत्र में रची जा सकती है |सावधान रहने की आवश्यकता है !
    इस क्षेत्र के लोगों के गले में मुख में रोग बढ़ते  हैं एवं कफ संबंधी रोगों से भूकंप प्रभावित समाज को कष्ट प्रदान करने वाला है !

2 comments:

  1. पाकिस्तान की नई खुराफात, घाटी में भेज रहा अफगान मूल और पश्तो बोलने वाले आतंकवादी
    पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पैंतरा बदला है. अब वो ऐसे आतंकवादियों को घाटी में भेजने की कोशिश कर रहा है जो या तो अफगान मूल के हैं या पश्तो बोलने वाले हैं.
    नई दिल्ली, 17 अक्टूबर 2019, अपडेटेड 15:50 IST
    see more...https://aajtak.intoday.in/story/intelligence-non-kashmiri-and-non-urdu-speaking-terrorists-have-been-increased-in-kashmir-1-1129565.html

    ReplyDelete
  2. सेना का आतंक पर प्रहार, पीओके में तोप से उड़ाए आतंकी कैंप, पांच पाक सैनिक और पांच आतंकियों की मौत
    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Updated Sun, 20 Oct 2019 11:42 AM IST
    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित नीलम घाटी इलाके में भारतीय सेना ने आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया और नष्ट कर दिया।see more...https://www.amarujala.com/jammu/indian-army-has-launched-attacks-on-terrorist-camps-situated-inside-pakistan-occupied-kashmir-pok

    ReplyDelete