भूकंप :हिंदुकुश में 20-12-2019 को 5.13 PM को 6.8 तीव्रता 'वातज'

 हरियाणा, पंजाब, कश्‍मीर और दिल्‍ली एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हिंदुकुश में था.भूकंप के झटके पाकिस्‍तान में भी महसूस किए गए हैं. राजधानी इस्‍लामाबाद और लाहौर समेत कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लगभग 10 मिनट तक भूकंप का असर रहा.

  इस भूकंप का फल - 
      इस भूकंप का आना इस क्षेत्र में किसी बड़े तनाव को तैयार करने का कारण बन सकता है !इस भूकंप से अफगानिस्तान पाकिस्तान और भारत प्रभावित  हुआ है | विशेषकर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाके  इस भूकंप के प्रभाव से प्रभावित हुए हैं | 
    इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्र के लोगों में अब अचानक पागलपन सवार होगा ,उन्माद आतंकवाद आदि उपद्रवों में जन भागीदारी देखने को मिलने लगेगी |इस क्षेत्र के लोगों में सामूहिक पागलपन की परेशानियाँ बढ़ेंगी इस क्षेत्र के अच्छे खासे शिक्षित और समझदार लोग भी न केवल पागलों जैसी दलीलें देते दिखेंगे अपितु उपद्रवी गतिविधियों में सम्मिलित होने में भी गर्व महसूस  करेंगे । सरकार को विशेष सावधानी वर्तनी चाहिए !आतंकवादी समस्याओं से भी विशेष सावधान रहना होगा !सामाजिक दंगे न बढ़ने पाएँ इस बात का सरकारों के द्वारा विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए !
      इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्र के आकाश में तेजी से वायु प्रदूषण फैलेगा !इससे चारों ओर धुआँ धुँआ सा दिखाई पड़ने लगेगा !तेज हवाएँ चलेंगी !  आँधी तूफान का प्रकोप बढ़ेगा ! सूर्य की किरणें भी धूमिल दिखेंगी अनाज, जल और औषधियों का नाश होगा !
       डॉक्टरों ,सैनिकों, महिलाओं नाचने गाने वालों ,फिल्मी कलाकारों एवं कारीगरों और व्यापार करने वाले लोगों पर विशेष भारी है ये भूकंप !ऐसे भूकंप से प्रभावित क्षेत्र के लोगों में दिमागी चक्कर आने की बीमारियाँ बढ़ती हैं अचानक ऐसा गुस्सा आता है कि मरने मारने को उतारू हो जाते हैं इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों के लोग !
     ज्वर रोग तथा साँस फूलने संबंधी बीमारियाँ भयंकर रूप लेती जाती हैं   शरीरों में सूजन ,दमा एवं खाँसी से उत्पन्न पीड़ा बढ़ने  लगेगी  ।
   इस भूकंप के प्रभाव से 2-3-2020तक का समय विशेष भारी होगा किंतु जैसे जैसे समय बीतता है वैसे वैसे दुष्प्रभाव कम होता चला जाएगा |

  विशेष :   यदि 2-3-2020 के पहले इसी क्षेत्र में कोई दूसरा भूकंप आ जाता है तो इस भूकंप से प्राप्त सूचनाओं या पूर्वानुमानों का कोई विशेष महत्त्व नहीं रह जाएगा | इसके बाद वह भूकंप जिस प्रजाति का होगा उसके अनुशार आगे का फल माना जाएगा | 

3 comments:


  1. आतंकियों पर अफगानिस्तान सरकार की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए 100 से अधिक आतंकी
    Publish Date:Tue, 24 Dec 2019 01:31 PM (IST)
    see more...https://www.jagran.com/world/other-afghanistan-100-terrorist-killed-45-injured-in-operation-over-last-24-hours-19872771.html

    ReplyDelete
  2. नागरिकता कानून विरोध: हिंसा के बाद आज बंद रहेंगे सभी विद्यालय, परीक्षाएं निरस्त
    ब्यूरो, अमर उजाला, लखनऊ Updated Sat, 21 Dec 2019 02:20 AM IST
    see more....https://www.amarujala.com/lucknow/caa-protest-in-uttar-pradesh-live-updates-all-day

    ReplyDelete
  3. जम्मू-कश्मीर: सीमा पर भारी गोलाबारी, जेसीओ शहीद, एक महिला की भी मौत
    पाकिस्तान की सेना के जवानों द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी दिया जा रहा है।
    नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 25 Dec 2019, 10:28:00 PM IST
    see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jammu-and-kashmir/srinagar/one-soldier-has-lost-his-life-in-ceasefire-violation-by-pakistan-army-along-line-of-control-loc-in-uri-sector-jammu-kashmir/articleshow/72967938.cms

    ReplyDelete