भूकंप :शिमला में 18-2-2020 को 12.48 PM तीव्रता 2.9'चंद्रज '

इस भूकंप का फल -   
        भूकंप से प्राप्त सूचना के अनुशार भूकंपीय क्षेत्र में स्थानीय लोगों  में इस समय उन्माद की मात्रा घटेगी ! भाईचारे की आड़ में कुछ उपद्रवी तत्व आपसी  संबंध बिगाड़ने के लिए षड्यंत्र कर सकते हैं अब यहाँ के स्थानीय लोग आपस में शांति भाईचारा बनाए रखने का प्रयास करेंगे |यहाँ रहने वाले लोगों के मध्य आपसी संबंध मधुर होंगे !यहाँ के लोग अब आपसी वैमनस्य भूलकर एक दूसरे के प्रति अच्छा सोचना प्रारंभ करेंगे हिंसक मनोवृत्तियों का प्रतिशत घटेगा | 
      दूसरी महत्वपूर्ण बात यह भूकंप चंद्र किरणों के प्रभाव से प्रकट हुआ है 'चंद्रज' भूकंप होने के कारण इसके आसपास के  क्षेत्र में वर्षा बर्फबारी होने की घटनाएँ घटित हो सकती है इसके साथ ही इस क्षेत्र में अतिशीघ्र ही सर्दी का प्रभाव बढ़ने लगेगा | 
       जल के संपर्क में अधिक रहने वाले लोग जलजनित बीमारियों के शिकार होंगे | इन क्षेत्रों में तालाब आदि के संपर्क में रहने वाले लोग नहाने धोने एवं पीने के पानी का भी विशेष सतर्कता से प्रयोग करें |
      कुल मिलाकर पानी के प्रदूषण से प्रदूषित वायु का स्पर्श होने से भी हो सकती हैं उल्टी दस्त एवं ज्वर जैसी अधिक दिनों तक चलने वाली कई बीमारियाँ | इस भूकंप  से नदी के किनारे बसने वाले लोगों की क्षति होगी ।इस भूकंप का विशेष प्रभाव 23 -3-2020   तक रहेगा | जैसे जैसे समय बीतता जाएगा वैसे वैसे भूकंप का प्रभाव घटता जाएगा और भूकंप से संबंधित कही गई बातें भी सामान्य होती चली जाएँगी | इस आपसी विश्वसनीयता का बाहरी आतंकी लोग दुरूपयोग कर सकते हैं

3 comments:

  1. Feb 19, 2020, 02:29 PM IST
    जम्मू-कश्मीर / त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए, एक महीने में 12 आतंकियों का सफाया see more....https://www.bhaskar.com/national/news/terrorists-killed-in-encounter-with-security-forces-in-jammu-kashmir-tral-updates-126787994.html

    ReplyDelete
  2. Last updated: Sat, 22 Feb 2020 05:44 AM लाइव हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगर
    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकी ढेर, हथियार-गोलाबारूद भी बरामद !जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बिजबेहरा के संगम इलाके में एक्सचेंज फायरिंग हुई।see more...
    https://www.livehindustan.com/national/story-jammu-and-kashmir-two-lashkar-e-taiba-terrorists-killed-by-security-forces-in-anantnag-bijbehara-3041739.html

    ReplyDelete

  3. आंखों से बह रहा आसुंओं का सैलाब, दिल की आग तो ठंडी हो जाएगी लेकिन कहां मिलेगा दर्द का मरहम?
    अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली, Updated Fri, 28 Feb 2020 04:24 PM IST
    23-26 तीन दिन तक हिंसा की आग में जले उत्तर-पूर्वी जिले में बृहस्पतिवार को चौथे दिन भले ही शिव विहार में मामूली हिंसा को छोड़कर पूरे जिले में शांति रही, लेकिन जिन लोगों ने अपनों को खो दिया, उनके जख्म भरने see more....https://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/delhi-violence-see-photos-sad-family-in-memory-of-their-loved-ones

    ReplyDelete