1 से 6
अप्रैल तक पूर्वोत्तर प्रदेशों में अधिक वर्षा की संभावना है यद्यपि यह
वर्षा भारत के अधिकाँश प्रदेशों में घटित होगी इतना अवश्य है कि पूर्वोत्तर
की अपेक्षा दक्षिणी प्रदेशों में वर्षा होने की मात्रा कुछ कम हो सकती
है|इन्हीं दिनों में भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी एवं ओले
गिरने आदि की घटनाएँ घटित होंगी|2,3,4 को दक्षिण पश्चिम में भी वर्षा होगी |6 अप्रैल को भारत के दक्षिणप्रांतों में भी वर्षा होगी |
पूर्वोत्तर भारत में 7 से 9 अप्रैल तक बादल रहेंगे और मध्यम वर्षा तथा बर्फवारी होगी |10, 11 और 12 को तेज हवा के साथ पूर्वी और उत्तरी प्रदेशों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है |13 को वर्षा नहीं होगी ,14 को देश के मध्य एवं पश्चिमी भागों में वर्षा होगी | 15,16,17 को वर्षा की मात्रा कुछ अधिक हो सकती है | 18 को सामान्य बादलों के साथ कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है |19 को वर्षा होगी | 20 को सामान्य बादल रहेंगे एवं कुछ क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है |21 को वर्षा की संभावना अत्यंत कम है | 22 को आकाश में कुछ बादलों के साथ मौसम सामान्य रहेगा | 23,24 को हवाओं का वेग बढ़ जाएगा एवं चक्रवाती वर्षा के अतिरिक्त भी पूर्वी और उत्तरी प्रदेशों में मध्यम वर्षा होगी | 25,26,27 को दक्षिणी प्रदेशों में भी मध्यम वर्षा होगी | 28 ,29, 30 अप्रैल में भी कुछ प्रदेशों में सामान्य वर्षा कारक है |
आँधी तूफ़ान का पूर्वानुमान :
1 से 8 तारीख़ के बीच वायुवेग कुछ बढ़ा रहेगा ! 9 से 13 तक वायु का वेग काफी अधिक बढ़ा होने के कारण आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ भी घटित होंगी |14 से 22 तक हवा का वेग तो अधिक रहेगा किंतु बड़े आँधी तूफानों की संभावना नहीं है |23 से 26अप्रैल के बीच देश के विभिन्न प्रदेशों में आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ घटित होने की संभावना है |27 से 30 के बीच वायु वेग अधिक होगा किंतु इन तारीखों में तेज आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ नहीं घटित होंगी |
तापमान का पूर्वानुमान :
तापमान अप्रैल के संपूर्ण महीने में घटता बढ़ता रहेगा स्थाई तौर पर अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है और न ही अधिक लू चलने की संभावना है !इस वर्ष अप्रैल महीने की गर्मी बिषैली होने से रोग कारक है ! वर्षा होते रहने के बाद भी तापमान में विशेष गिरावट नहीं होगी !हुमश वाली गर्मी अक्सर होती रहेगी | अप्रैल के महीने की 8,13,21,27 तारीखों में आग लगने की घटनाएँ घटित होने की संभावना अधिक रहेगी |इस समय में थोड़ी भी लापरवाही घातक हो सकती है |इन दिनों में वर्षा होने की संभावना बिल्कुल नहीं है |इसके साथ ही अन्य समय की अपेक्षा इस समय में तापमान कुछ अधिक होगा |
उत्पात का पूर्वानुमान :
8 9,10,11,12 एवं 22, 23,24,25,26 तारीखों में हिंसक वातावरण बनने का समय होगा | इसका असर अधिकाँश विश्व पर पड़ेगा | पृथ्वी की गहराई से लेकर आकाश की ऊँचाई तक सब कुछ इस समय के प्रभाव से प्रभावित होता है| इसीलिए इस समय में भूकंप,बज्रपात, आंदोलन, उन्माद , संघर्ष, आतंकवादी घटनाएँ, विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,देश की सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी आदि से संबंधित घटनाओं के घटित होने की संभावनाएँ अन्य समय की अपेक्षा अधिक निर्मित होंगी |
वायु प्रदूषण बढ़ने का पूर्वानुमान :
इस वर्ष अप्रैल के महीने में वर्षा एवं वायु प्रवाह इतना अच्छा रहेगा कि वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना बिलकुल न के बराबर है फिर भी जिन क्षेत्रों में वर्षा या वायु प्रवाह अच्छा नहीं होगा उन क्षेत्रों में 10,11,12,13,14 तथा 24,25,26,27,28 तारीखों में वायुप्रदूषण अन्य समय की अपेक्षा अधिक रहेगा |
पूर्वोत्तर भारत में 7 से 9 अप्रैल तक बादल रहेंगे और मध्यम वर्षा तथा बर्फवारी होगी |10, 11 और 12 को तेज हवा के साथ पूर्वी और उत्तरी प्रदेशों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है |13 को वर्षा नहीं होगी ,14 को देश के मध्य एवं पश्चिमी भागों में वर्षा होगी | 15,16,17 को वर्षा की मात्रा कुछ अधिक हो सकती है | 18 को सामान्य बादलों के साथ कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है |19 को वर्षा होगी | 20 को सामान्य बादल रहेंगे एवं कुछ क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है |21 को वर्षा की संभावना अत्यंत कम है | 22 को आकाश में कुछ बादलों के साथ मौसम सामान्य रहेगा | 23,24 को हवाओं का वेग बढ़ जाएगा एवं चक्रवाती वर्षा के अतिरिक्त भी पूर्वी और उत्तरी प्रदेशों में मध्यम वर्षा होगी | 25,26,27 को दक्षिणी प्रदेशों में भी मध्यम वर्षा होगी | 28 ,29, 30 अप्रैल में भी कुछ प्रदेशों में सामान्य वर्षा कारक है |
आँधी तूफ़ान का पूर्वानुमान :
1 से 8 तारीख़ के बीच वायुवेग कुछ बढ़ा रहेगा ! 9 से 13 तक वायु का वेग काफी अधिक बढ़ा होने के कारण आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ भी घटित होंगी |14 से 22 तक हवा का वेग तो अधिक रहेगा किंतु बड़े आँधी तूफानों की संभावना नहीं है |23 से 26अप्रैल के बीच देश के विभिन्न प्रदेशों में आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ घटित होने की संभावना है |27 से 30 के बीच वायु वेग अधिक होगा किंतु इन तारीखों में तेज आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ नहीं घटित होंगी |
तापमान का पूर्वानुमान :
तापमान अप्रैल के संपूर्ण महीने में घटता बढ़ता रहेगा स्थाई तौर पर अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है और न ही अधिक लू चलने की संभावना है !इस वर्ष अप्रैल महीने की गर्मी बिषैली होने से रोग कारक है ! वर्षा होते रहने के बाद भी तापमान में विशेष गिरावट नहीं होगी !हुमश वाली गर्मी अक्सर होती रहेगी | अप्रैल के महीने की 8,13,21,27 तारीखों में आग लगने की घटनाएँ घटित होने की संभावना अधिक रहेगी |इस समय में थोड़ी भी लापरवाही घातक हो सकती है |इन दिनों में वर्षा होने की संभावना बिल्कुल नहीं है |इसके साथ ही अन्य समय की अपेक्षा इस समय में तापमान कुछ अधिक होगा |
उत्पात का पूर्वानुमान :
8 9,10,11,12 एवं 22, 23,24,25,26 तारीखों में हिंसक वातावरण बनने का समय होगा | इसका असर अधिकाँश विश्व पर पड़ेगा | पृथ्वी की गहराई से लेकर आकाश की ऊँचाई तक सब कुछ इस समय के प्रभाव से प्रभावित होता है| इसीलिए इस समय में भूकंप,बज्रपात, आंदोलन, उन्माद , संघर्ष, आतंकवादी घटनाएँ, विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,देश की सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी आदि से संबंधित घटनाओं के घटित होने की संभावनाएँ अन्य समय की अपेक्षा अधिक निर्मित होंगी |
वायु प्रदूषण बढ़ने का पूर्वानुमान :
इस वर्ष अप्रैल के महीने में वर्षा एवं वायु प्रवाह इतना अच्छा रहेगा कि वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना बिलकुल न के बराबर है फिर भी जिन क्षेत्रों में वर्षा या वायु प्रवाह अच्छा नहीं होगा उन क्षेत्रों में 10,11,12,13,14 तथा 24,25,26,27,28 तारीखों में वायुप्रदूषण अन्य समय की अपेक्षा अधिक रहेगा |
ReplyDeleteप्रदेश में बारिश के साथ बरसे ओले, इस दिन तक साफ़ रहेगा मौसम
April 2, 2020 SAPNA THAKUR
जिला कुल्लू में वीरवार सुबह एकाएक बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। कुल्लू जिला के मनाली व मंडी के साथ लगते इलाके में बारिश और ओलावृष्टि हुई।see more...https://www.himachalnownews.com/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B6-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A5-%E0%A4%AC%E0%A4%B0.html
हिमाचल में फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, कुल्लू में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
ReplyDeleteअमर उजाला नेटवर्क, शिमला Updated Thu, 02 Apr 2020 07:53 PM I
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर गुरुवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। कुल्लू, लाहौल और चंबा के कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बंजार में कुछ जगह ओलावृष्टि होने से फसलों को see more....https://www.amarujala.com/shimla/himachal-again-prone-to-rain-snow-hailstorm-in-kullu
Uttarakhand Weather: दोपहर बाद बदला मौसम, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी, यमुनोत्री समेत पहाड़ी इलाकों में बारिश
ReplyDeleteन्यूज डेस्क, अमर उजाला, चमोली Updated Thu, 02 Apr 2020 05:34 PM IST
see more...https://www.amarujala.com/dehradun/uttarakhand-weather-update-snowfall-in-mountain-area-after-alert
ईरान में बाढ़ से 21 लोगो की मौत
ReplyDeleteभाषा | Updated: 01 Apr 2020, 07:50:00 PM IST
see more....https://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/21-people-died-due-to-floods-in-iran/articleshow/74934770.cms
ReplyDeletePublish Date:Mon, 06 Apr 2020 07:20 AM (IST)
कि अप्रैल शुरू होने के बावजूद अभी गर्मी का वैसा रुख नहीं दिखा जैसा हर बार दिखता है। इसका एक कारण पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का दौर भी है। जो कि अभी तक जारी है। लेकिन दिल्ली में रविवार को अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। इस मौसम see more....https://www.jagran.com/news/national-meteorological-department-alerts-snow-fall-on-the-mountains-and-heat-in-delhi-20167785.html
पंजाब / सूबे में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे, आज भी बारिश के आसार
ReplyDeleteदैनिक भास्करApr 06, 2020, 06:34 AM IST
जालंधर. वेस्टर्डन डिस्टर्बेंस से रविवार शाम मौसम में अचानक तब्दीली आई। शाम को सूबे में तेज हवा चली, वहीं जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। see more....https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/heavy-rains-and-hailstorm-fell-in-many-places-in-the-state-even-today-rain-is-expected-127114056.html
झारखंड में अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हुई तेज आंधी के साथ बारिश
ReplyDeleteUpdated Date Tue, Apr 7, 2020, 9:04 PM ISTsee more....https://www.prabhatkhabar.com/national/weather-forecast-live-update-rain-hailstorm-jharkhand-bihar-uttar-pradesh-west-bengal-delhi-weather-live-alert
बेंगलुरू समेत दक्षित भारत के कई जगहों पर सोमवार रात से रूक-रूककर बारिश हो रही है,
ReplyDelete| Published: Tuesday, April 7, 2020, 9:53 [IST]seemore....https://hindi.oneindia.com/news/india/weather-alert-heavy-rainfall-expected-in-delhi-ncr-andhra-pradesh-karnataka-in-next-24-hours/articlecontent-pf270533-554209.html
ReplyDeleteधूल भरी आंधी तूफान के बाद कस्बा में हुई मूसलाधार बारिश
Publish Date: | Sun, 05 Apr 2020 11:16 AM (IST)
डिंडौरी गोरखपुर (नईदुनिया न्यूज)। विकासखंड करंजिया अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में शनिवार को दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदली और धूल भरी आंधी तूफान के साथ आधा घंटा की मूसलाधार बारिश हुई। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार की आंधी और बारिश केsee more...https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/dindori-fufufufufufufufufufufufu-5450142
कटनी जिले में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले भी गिरे !
ReplyDeleteUpdated: | Thu, 09 Apr 2020 05:51 AM (IST)
9 Apr 2020 बुधवार दोपहर बाद शहर सहित विभिन्ना स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। दोपहर करीब तीन बजे से शुरु हुई यह बारिश करीब 20 मिनिट हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चली। कुछ स्थानों पर बारिश के दौरान ओले गिरने की भी खबर है।see more....https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/katni-madhya-pradesh-weather-update-thunder-and-rain-with-hail-in-katni-district-5453573
मौसम / राजधानी का बदला मौसम, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि; गर्मी से मिली राहत
ReplyDeleteदैनिक भास्करApr 08, 2020, 04:40 PM IST
रांची. लगातार बढ़ रहे तापमान से बुधवार दोपहर बाद लोगों को काफी राहत मिली। अचानक आसमान काले बादलों से ढंक गया और चारों ओर अंधेरा छा गया। इसके बाद मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई। ठंडी हवा केsee more....https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/ranchi/news/ranchi-jharkhand-weather-today-updates-rain-and-hail-storms-in-ranchi-areas-people-get-relief-of-heat-127131327.html
पंजाब / Apr 05, 2020,koसूबे में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे!see more....https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/heavy-rains-and-hailstorm-fell-in-many-places-in-the-state-even-today-rain-is-expected-127114056.html
ReplyDeleteदोपहर बाद अचानक बदला मौसम, पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
ReplyDeleteन्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Updated Fri, 10 Apr 2020 06:57 PM IST
दोपहर बाद अचानक देहरादून में बादल छा गए और हवाएं चलने लगी। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई और ओलावृष्टि भी हुर्ई। दोपहर बाद उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी मेें हल्की बारिश शुरू हो गई। वहीं चमोली में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।see more....https://www.amarujala.com/dehradun/uttarakhand-weather-update-rain-and-hail-storm-in-hilly-area
उड़ीसा के दक्षिणी भाग में 10 अप्रैल शाम को सामान्य बारिश हुई see more... https://www.patrika.com/rajnandgaon-news/15-minutes-of-rain-cold-air-fall-in-temperature-relief-from-heat-5988098/
ReplyDelete
ReplyDeleteमौसम ने फिर दिखाया अपना कहर, बारिश के साथ गिरे ओले
Publish Date: | Fri, 10 Apr 2020 11:51 PM (IST)
see more...https://www.naidunia.com/chhattisgarh/bemetara-weather-again-showed-its-havoc-hail-fell-with-rain-5480448
ReplyDeleteगोरखपुर में मौसम हुआ सुहाना, हो सकती है झमाझम बारिश, देखें तस्वीरें
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर।, Updated Wed, 08 Apr 2020 04:40 PM IST
see more...
ReplyDeleteआँधी तूफान !10-4-2020 को उत्तरबंगाल के जिलों में आँधी तूफ़ान और तेजबारिश ने तवाही मचाई है | see more.. https://www.patrika.com/kolkata-news/hurricane-caused-havoc-1-dead-5988791/
Sun, Apr 12, 2020, 6:27 AM IST
ReplyDeleteTwitterFacebookemailemail
झारखंड के साहिबगंज में हो रही है बारिश!
झारखंड में इस सप्ताह बारिश की संभावना दिख रही है. राज्य के साहिबगंज जिले में अहले सुबह से तेज हवा और बादल गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हो चुकी है.see more....https://www.prabhatkhabar.com/national/weather-forecast-live-update-rain-hailstorm-jharkhand-bihar-uttar-pradesh-west-bengal-delhi-india-hot-weather-2
ReplyDeleteतूफान व ओलावृष्टि से राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान
संजीवनी टुडे 10-04-2020 13:36:35
गुवाहाटी। राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीती रात आए आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से काफी तबाही हुई है। तूफान की वजह से बड़े-बड़े पेंड़ उखड़ कर गिर गए जबकि बिजली के खंभे व तार भी टूट गए हैं। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं ग्रामीण इलाकों में असम टाइप (टीन से बनी छत) घरों की छत उड़ गई। तूफान के चलते कुछ लोग घायल भी हुए हैं।see more...https://www.sanjeevnitoday.com/state/heavy-damage-in-various-parts-of-the-state-due-to-storm-and-hail/20200410/343831
ReplyDeleteअमेरिका में कोरोना वायरस के साथ तूफान का कहर, 6 लोगों की मौत कई इमारतें क्षत्रिग्रस्त !
Publish Date:Mon, 13 Apr 2020 01:44 PM (IST)
तेज तूफान से ‘डीप साउथ’ रविवार को दहल गया। जिसमें दक्षिणी मिसिसिपी में कम से कम छह लोगों की जान चली गई उत्तरी लुसियाना में 300 मकान तथा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।see more...https://www.jagran.com/world/america-hurricane-havoc-with-corona-virus-in-america-6-people-killed-and-many-buildings-destroyed-20187025.html
पिछले 24 घंटों में देखा जाये तो कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें दर्ज की गईं है. वहीं, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. गुजरात के कई हिस्सों और लू का प्रकोप शुरू हो गया है. गर्म हवाएं चल रही है.
ReplyDeleteबिहार और झारखंड में तेज हवा के साथ हो रही बारिश
ReplyDeleteBy Radheshyam Kushwaha
Updated Date Wed, Apr 15, 2020, 8:14 AM IST
बिहार और झारखंड में पूरी तरह से बादलों से घिरा हुआ है आसमान
झारखंड के साहिबगंज जिले में तेज हवा के साथ बारिश शुरू
झारखंड के साहिबगंज जिले में सुबह 05:40 बजे से तेज आंधी शुरू हो गयी, इसके बाद 06:20 बजे से बारिश झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, आसमान में गरज के साथ बजली भी चमक रही है.see more...https://www.prabhatkhabar.com/national/weather-forecast-live-update-rain-hailstorm-jharkhand-bihar-uttar-pradesh-west-bengal-delhi-india-hot-weather-4
ReplyDeleteआंधी तूफान में दर्जनों घर उजड़े !
संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज)bihar : 11\12शनिवार की देर रात को आए आंधी-पानी से प्रखंड क्षेत्र के पाटकोई कला व कूट्टी पंचायत में एक दर्जन से अधिक कच्चे-पक्के मकानों के टिन शेड उड़ गए। आंधी पानी से पाटकोई कलाsee more... https://www.jagran.com/bihar/kishanganj-kish-andhi-toofan-20185433.html
ReplyDeleteतेज रफ्तार आंधी और जोरदार बारिश ने किसानों के मंसूबे पर लगाया लॉक !
Publish Date:Wed, 15 Apr 2020 06:24 PM (IST)पूर्णिया। लॉकडाउन से जूझ रहे लोगों की परेशानी बुधवार की सुबह आई तेज आंधी और जोरदार बारिश ने और बढ़ा दी है। खासकर किसानों की बची-खुची आस को भी आंधी-बारिश ने लॉकsee more...https://www.jagran.com/bihar/purnea-rain-20193027.html
बिहार के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात से दो की मौत
ReplyDeletePublish Date:Wed, 15 Apr 2020 04:47 PM (IST)
बिहार के कई जिलों में मंगलवार की रात अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज बदल गयाsee more...https://www.jagran.com/bihar/patna-city-weather-update-bihar-rains-and-hailstorms-in-many-districts-farmers-upset-for-crops-20191797.html
तेज गर्मी के बाद पोकरण में जोरदार बारिश, फलोदी में आंधी के साथ बरसे बादल
ReplyDelete16 कोApr 16, 2020, 05:47 PM ISTजोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार को मौसम पलट गया। जैसलमेर के पोकरण जिले में दोपहर को आसमान में काली घटाए छा गई और थोड़ी देर में जोरदार बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश का दौर करीब पंद्रह मिनट तक चला। इस दौरान सड़कों पर पानी बहने लग गया। वहीं जोधपुर शहर में सुबह से हल्के बादल छाए हुए है। जबकि जिले के फलोदी में भी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है।see more... https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/strong-rain-in-pokaran-after-strong-summer-strong-storm-in-phalodi-127181954.html
उत्तर भारत में 18 Apr 2020 PM बारिश के साथ गिरे ओले, सुहाना हुआ मौसम, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम !
ReplyDeletePublish Date:Sun, 19 Apr 2020 07:18 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदल गया है। पहाड़ पर शुरू हुई बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर मैदान तक जारी रहा। इससे दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम शुरू हुई तेज बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। इससे उत्तराखंड में जहां पारा गिरा है। वहीं, हिमाचल में किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश see more...https://www.jagran.com/news/national-hail-fell-in-north-india-with-rain-pleasant-weather-know-how-the-weather-will-be-next-20203767.html
बिहार-झारखंड में होने वाली है बारिश, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
ReplyDeleteBy Rajat Kumar
Updated Date Tue, Apr 21, 2020, 12:44 PM IST
सोमवार को झारखंड के मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही हल्की धूप देखने को मिली. शाम तक आसमान में बादल छा गए और देर रात गरज के साथ बारिश भी हुई.बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह अचानक काले घने बादल आसमान में मंडराने लगे और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है.बिहार में बीस अप्रैल सोमवार को भी प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है. हालांकि पूरे प्रदेश में पांच मिलीमीटर से अधिक बारिश नहीं हुई है़ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मौसम का रुख बदला हुआ है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातर रह रहकर बूंदाबांदी हो रही हैबिहार के दरभंगा में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिशपश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट बदल है. बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की खबर है. इसी कड़ी में दरभंगा में जबर्दस्त आंधी के साथ बारिश हो रही है.see more....https://www.prabhatkhabar.com/national/weather-forecast-live-update-rain-hailstorm-jharkhand-bihar-bengal-delhi-india-hot-weather-uttar-pradesh-west
18\19 की रात्रि हिमाचल में तथा 19 को दिन में भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार रात और रविवार को भारी बारिश और शनिवार रात को हुई ओलावृष्टि हुई। जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति में रविवार दोपहर बाद मौसम में बदलाव आने से 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा समेत मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।... https://www.amarujala.com/shimla/himachal-weather-report-wheat-crop-damage-due-to-rain-in-state
ReplyDelete19 बलिया रविवार की रात तेज आंधी-पानी व ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाते हुए रोजी-रोटी पर संकट खड़ा कर दिया। इससे जहां खड़ी फसल तहस-नहस हो गई वहीं काट कर रखी गई गेहूं की फसल की मड़ाई भी प्रभावित हुई है। यही नहीं तेज आंधी की वजह से दर्जनों टिनशेड धराशायी हो गए तथा कई पेड़ भी उखड़ गए।https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ballia-unseasonal-rain-and-hailstorm-broke-the-back-of-farmers-20207654.html
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला Updated Sun, 19 Apr 2020 07:25 PM IST
20 को झारखंड बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश राजस्थान आदि में आँधी के साथ अच्छी बारिश हुई काफी बारिश हुई है दिल्ली में बादल छाए रहे
मौसम का बदला मिजाज, जयपुर और दौसा समेत कई जगह बारिश
ReplyDeleteHindiNews18 RajasthanLast Updated: April 23, 2020, 9:28 AM IST
राजस्थान में गुरुवार को सुबह-सुबह राजधानी जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में मौसम (Weather) का मिजाज बदल गया और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई.see more...https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jaipur-rajasthan-weather-has-changed-rains-in-many-places-including-jaipur-and-dausa-rjsr-3043294.html
22 ko जोधपुर. शहर में बुधवार को मौसम के अलग ही नजारे देखने को मिले। दिनभर की तीखी तपिश ने लोगों को परेशान किए रखा। वहीं शाम को शहर के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए बरसे बादलों से उमस बढ़ गई।
ReplyDeleteदिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, गुरुग्राम और फरीबाद में बारिश शुरू, दिल्ली में छाए बादल
ReplyDeleteफरीदाबाद। लाइव हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबाद-गुरुग्राम Last updated: Thu, 23 Apr 2020 02:15 PM
see more.....https://www.livehindustan.com/ncr/story-delhi-ncr-weather-change-rains-starts-in-gurugram-and-faridabad-cloud-cover-delhi-sky-3169687.html
ग्वालियर। Madhya Pradesh Weather :
ReplyDeletePublish Date: | Thu, 23 Apr 2020 09:12 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि अंचल में 23 गुरुवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भीग गई। वहीं खरीदी केंद्रों पर भी बारिश से see more....https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-madhya-pradesh-weather-unseasonal-rains-in-gwalior-zone-wheat-kept-in-the-procurement-centers-wet-5519066
दिन में रात सा नजारा, जोरदार बारिश;
ReplyDeletePublish Date:Thu, 23 Apr 2020 07:47 PM (IST)
जमशेदपुर, जेएनएन। Weather Update झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर समेत आसपास के इलाके में गुरुवार दोपहर दिन में रात सा नजारा दिखा। जमकर बादल गरजे तो मेघ भी बरसा। बारिश से लोगों को हालांकि, गर्मी से राहत मिली। आधे घंटे की बारिश से पूरा इलाका तरबतर हो गया।see more...https://www.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-heavy-rainfall-with-thunderstorm-in-jamshedpur-at-jharkhand-20215446.html
झारखंड-बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में जोरदार बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
ReplyDeleteBy Rajat KumarUpdated Date Fri, Apr 24, 2020, 11:03 AM IST
बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र में भयंकर आंधी तूफान के साथ ओले पड़े हैं. बेमौसम बरसात और वज्रपात से हजारों एकड़ गेहूं के फसल को नुकसान पहुंचा है. इस ओलावृष्टिsee more....https://www.prabhatkhabar.com/national/weather-forecast-live-update-changes-in-weather-in-jharkhand-bihar-strong-rains-in-many-areas
ReplyDeleteकर्नाटक: तेज बारिश के करण बेंगलुरु में सड़क धंसी, जनजीवन अस्तव्यस्त !
Publish Date:Fri, 24 Apr 2020 09:57 AM (IST)
बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक के बेंगलुरु में तेज बारिश ने जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। बीती रात बेंगलुरु में हुई तेज बारिश के करण कग्गेरे में सड़क धंस गई। see more...https://www.jagran.com/news/national-karnataka-road-cave-in-near-kaggere-after-heavy-rain-last-night-20217871.html
आंधी-बारिश से दस घंटे तक बिजली गुल
ReplyDeleteहिन्दुस्तान टीम,धनबाद Last updated: Fri, 24 Apr 2020 02:48 AM
आंधी-बारिश से से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आठ से दस घंटे तक बिजली गुल रही। इतनी देर तक बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे। गुरुवार को दोपहर एक बजे आंधी-बारिश से जगह-जगह पेड़ की डाली टूटकर see more...https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-lightning-struck-for-ten-hours-due-to-storm-and-rain-3171567.html
अमेरिका के 2 राज्यों में तूफान ने मचाई तबाही, कम से कम 6 लोगों की मौत
ReplyDeleteटेक्सॉस, 23 अप्रैल 2020, अपडेटेड 23:10 IST
अमेरिका के 2 राज्यों में 23 अप्रैल ko आए भीषण तूफान से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और हजारों घरों में घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही. ओक्लाहोमा भर में 7,000 से अधिक लोगों और ओनालास्का में करीब 9,000 लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही.see more...https://aajtak.intoday.in/story/america-oklahoma-texas-severe-stroms-tornado-many-killed-1-1183855.html
अल्मोड़ा में तेज आंधी तूफान साथ जमकर बरसे मेघ
ReplyDeleteहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ा
Last updated: Thu, 23 Apr 2020 10:37 PM
अल्मोड़ा में गुरुवार की शाम मौसम का मिजाज बदल गया। एकाएक आसमान में काले बादल घिर आये। तेज आंधी तूफान और गरजे के साथ बारिश शुरू हो गई।see more....https://www.livehindustan.com/uttarakhand/almora/story-cloud-storm-with-heavy-thunderstorm-in-almora-3170962.html
आंधी-तूफान व वज्रपात से छह की मौत, सैकड़ों पेड़ गिरे; बिजली ठप
ReplyDeletePublish Date:Fri, 24 Apr 2020 07:27 PM (IST)
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Odisha Weather. ओडिशा में कोरोना वायरस के आतंक के बीच शुक्रवार शाम को प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तूफान ने जमकर तांडव मचाया है। आसमानी बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, वही जगह-जगह सैकड़ों पेड़ गिर गए। उत्तर ओडिशा के बालेश्वर केन्दुझर, मयूरभंज आदि जिलों में लगभग एक घंटे तक बारिश के साथ चली तेज हवा व आसमानी बिजलीsee more...https://www.jagran.com/odisha/bhubaneshwar-death-of-six-man-due-to-storm-and-thunderstorm-in-odisha-20218939.html
राजस्थान में कई जगह ओलावृष्टि, बीदासर में आंधी से कई पेड़
ReplyDeleteदैनिक भास्करApr 25, 2020, 09:02 PM IST
जयपुर. राज्य में शनिवार को एक बार फिर बारिश व ओलावृष्टि हुई। चूरू के बीदासर में आंधी के बाद करीब आधे घंटे तक चने के आकार के ओले गिरे। अंधड़ से कई पेड़, बिजली के तार व पोल भी टूटकर जमीन पर आ गिरे तथा होर्डिंग see more....https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/news/rajasthan-witnesses-hailstorm-rain-127240836.html
यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ पड़े ओले, मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे बताए अहम
ReplyDeleteन्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Updated Sat, 25 Apr 2020 08:20 PM IST
उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम अचानक आए मौसम के बदलाव के बाद कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।शनिवार शाम को संतकबीरनगर में सवा सात बजे आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई साथ ही ओले भी गिरे हैं। बदलते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में पड़ी फसलों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं।
see more...https://www.amarujala.com/lucknow/weather-forecast-rain-and-hailstones-in-many-ares-of-uttar-pradesh
रविवार की शुरुआत बारिश के साथ, सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी
ReplyDelete26 Apr
राजधानी दिल्ली में रविवार की शुरुआत बारिश (rain in delhi) के साथ हुई। हालांकि, यह हल्की बूंदाबादी जैसा थी और कुछ ही देर बाद धूप भी निकल आई। इससे पहले बादल गरजने की आवाजें आ रही थीं।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/rain-lashes-parts-of-delhi-in-sunday-morning-weather-report/articleshow/75385351.cms
तेज आंधी व बारिश के साथ गिरे ओले, फसल चौपट होने से किसान परेशान
ReplyDeletePublish Date:Sun, 26 Apr 2020 08:58 AM (IST)
प्रयागराज|शनिवार की रात में तेज आंधी व मूसलधार बारिश के साथ गिरे ओले आसमान पर छाए बादल घने हो गए। तेज आंधी चली फिर गरज व चमक के साथ मूूसलधार बारिश शुरू हो गई। ग्रामीण इलाकों में कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी से ग्रामीण अंचलsee more....https://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-hail-fell-with-storm-and-rain-and-farmers-upset-due-to-crop-collapse-20222618.html
बिहार-झारखंड समेत देश के कई हिस्सों मौसम ने बदला मिजाज, हो रही है बारिश
ReplyDeleteBy Shaurya Punj
Updated Date Sun, Apr 26, 2020, 9:01 AM IST
राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. पटना जिले के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है.see more...https://www.prabhatkhabar.com/national/weather-forecast-live-update-delhi-weather-india-hot-weather-uttar-pradesh-west-bengal-jharkhand-bihar-rain-hailstorm
आसमान से हुई मौत की बारिश, बिहार के छपरा में आकाशीय बिजली ने ली 9 की जान
ReplyDeleteBy Rajat Kumar
Updated Date Sun, Apr 26, 2020, 1:39 PM IST
सदर अस्पताल में पहुंचे लोगौरतलब है कि रविवार की सुबह छपरा के दियारा इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 9 लोगों के मौत हो गयी है, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना में घायल बताये जा रहे हैं see more...https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/saran/10-people-have-died-due-to-heavy-rains-and-hailstorm-in-chapra-bihar
छत्तीसगढ़ में मौसम / बारिश और ओले गिरने की वजह से राज्य में हुए नुकसान का होगा सर्वे, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
ReplyDeleteभास्करApr 26, 2020, 09:48 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ के जिलों में बारिश की वजह से हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा। पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जाएगा। इसे लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर जिले सहित सरगुजा, बिलासपुर संभाग के अन्य जिलों में आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि के संबंध में जिलों के जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टरों से चर्चा कर स्थिति की जानकारी ली है। आंधी-तूफान, ओलावृष्टि की वजह से जान-माल सहित फसलों के नुकसान का सर्वे see more...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/news/rain-in-raipur-meteorological-department-warns-two-more-days-of-rain-raipur-lockdown-lockdown-rain-chhattisgarh-weather-127247352.html
यूपी: कानपुर के आसपास के जिलों में आंधी बारिश से चार की मौत, बादलों की गरज के साथ छाया अंधेरा
ReplyDeleteन्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर, Updated Sun, 26 Apr 2020 10:53 PM IST
कानपुर के आसपास के जिलों में हुई झमाझम बारिशsee more...https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttar-pradesh/kanpur/four-killed-due-to-thunderstorm-rain-in-kanpur-area
बारिश से गली-मोहल्ले हुए जलमग्न, कटाई प्रभावित
ReplyDeleteMeerut Bureauमेरठ ब्यूरो Updated Sun, 26 Apr 2020 10:48 PM IST
see more...https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/the-streets-are-submerged-due-to-rain-harvesting-affected-meerut-news-mrt479332885
बिहार में आंधी-बारिश से भारी नुकसान; वज्रपात से 10 की मौत, एक दर्जन घायल
ReplyDeletePublish Date:Sun, 26 Apr 2020 11:00 PM (IST
see more...https://www.jagran.com/bihar/patna-city-weather-changes-in-bihar-heavy-rains-and-hailstorm-in-many-districts-including-patna-20222672.html
Uttarakhand Weather: झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से हुआ ठंड का एहसास, बागेश्वर में गिरी बिजली
ReplyDeleteन्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Updated Sun, 26 Apr 2020 07:45 PM IST
see more...https://www.amarujala.com/dehradun/uttarakhand-weather-updates-rainfall-and-hailstorm-today
झारखंड :बारिश में बह गए किसानों के अरमान
ReplyDeletePublish Date:Wed, 29 Apr 2020 06:19 AM (IST)
पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में 27सोमवार की रात व 28मंगलवार की दोपहर जमकर बारिश हुई। इस बारिश से गरमा फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। खेतों में जल जमाव हो गया है। बेमौसम बरसात से किसानों के अरमान बह गए। सोमवार की देर रात करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई। वहीं मंगलवार की दोपहर करीब एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई।see more...https://www.jagran.com/jharkhand/pakur-arms-of-farmers-washed-away-due-to-rain-20228894.html
बरेली : किसानों पर आफत बन तेज हवा साथ बरसा पानी
ReplyDeleteवरिष्ठ संवाददाता, बरेली।
Last updated: Tue, 28 Apr 2020 10:49 AM
मंगलवार 28 ko सुबह बरेली में मौसम एक बार फिर तूफानी हो गया। आंधी जैसी तेज हवा के साथ में जोरदार बरसात हुई।see more...https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-bareilly-wind-storm-with-rain-becomes-disaster-for-farmers-3180266.html
ReplyDeleteझारखंड!आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, गरदीसाई के एक घर में गिरा पेड़
Publish Date:Thu, 30 Apr 2020 08:02 PM (IST)जैंतगढ़ : 29 बुधवार शाम के पांच बजे तेज आंधी एवं बारिश ने जैंतगढ़ तथा आसपास क्षेत्र में लाखों की क्षति पहुंचाई। कई घरों के छप्पर उड़ गए। वृक्ष और वृक्ष की डालियां जगह-जगह गिरकर दुकान और मकान को क्षति see more...https://www.jagran.com/jharkhand/west-singhbhum-aandi-baaris-20234318.html
बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, गेहूं की फसल को भारी नुकसान
ReplyDeleteन्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Updated Thu, 30 Apr 2020 07:43 PM IST
बृहस्पतिवार 30 को क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से जहां खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल के बर्बाद होने के पूरे see more.....https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/there-was-rain-and-hail-in-saharanpur-and-the-wheat-crop-has-suffered-heavy-losses
दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश, ओले भी गिरे
ReplyDeletePublish Date:Thu, 30 Apr 2020 06:43 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Weather Update: दिनभर आसमान में छाए बादलों के बाद देऱ शाम दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं। तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है, कुछ इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं।इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह मौसम बेहद सुहाना रहा। गर्मी बेअसर है। इस बीच मौसम के उतार चढ़ाव के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और सोनीपत का मौसम बदलsee more...https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-delhi-weather-forecast-rain-with-strong-winds-in-delhi-and-ncr-today-common-man-issues-20232765.html
एक फिर बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
ReplyDeletePublish Date:Thu, 30 Apr 2020 04:12 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। गुरुवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कहीं तो ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट आ गई। मौसम अभी राहत देने का नाम नहीं ले रहा है। see more...https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-uttarakhand-weather-update-meteorological-department-issued-rain-and-hail-warning-in-uttarakhand-20233066.html
ReplyDeletePublish Date:Thu, 30 Apr 2020 06:11 AM (IST)
खगड़िया। बीते दस दिनों से रूक-रूककर जिले में बारिश हो रही है। आंधी भी आई है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते मंगलवार 28को भी जिले में अच्छी खासी बारिश हुई। गोगरी, चौथम और परबत्ता प्रखंड में बारिश हुई।see more...https://www.jagran.com/bihar/khagaria-khagarianews-20231639.html