वैदिक वैश्विक मौसमपूर्वानुमान: मई - 2020

                                         वैदिक वैश्विक मौसमपूर्वानुमान: मई - 2020
          विश्व के अधिकाँश भागों में मई के महीने में बारिश और आँधी तूफानों की घटनाएँ कई बार घटित होंगी !पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी एवं मैदानी क्षेत्रों में वर्षा होने की घटनाएँ भी कई बार घटित होंगी |  कहीं कहीं अधिक वर्षा एवं ओले गिरने से कृषि कार्यों में रुकावट पैदा होगी तथा जन धन की हानि एवं उपज के संरक्षण की समस्या पैदा हो सकती है | विशेष कर भारत के उत्तर प्रदेश बिहार मध्यप्रदेश उड़ीसा झारखंड छत्तीस गढ़ जैसे क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएँ भी घटित होंगी जिनसे बचाव के लिए वर्षा का वातावरण बनने पर विशेष सतर्कता वरती जानी चाहिए |इसके साथ ही मई के महीने में दो बार चक्रवाती तूफानों का निर्माण होगा ऐसे तूफ़ान जिस दिशा और देश की ओर रुख करेंगे वहाँ वायु के अत्यंत तीव्र वेग एवं अधिक वर्षा से कृषि कार्यों में प्रबल बाधा के साथ साथ जनधन की हानि संभव है | कुछ क्षेत्रों गर्मी बढ़ेगी तथा आग लगने की घटनाएँ भी अधिक घटित होंगी |लू जैसी अत्यंत गर्म हवाओं का प्रभाव विश्व के कुछ देशों प्रदेशों में ही दिखाई पड़ेगा किंतु विश्व के अधिकाँश भागों में इस महीने भी तापमान बहुत अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है | मई महीने के मौसम के विषय में विशेष बात यह है कि  विश्व के कुछ देशों के साथ साथभारत के भी विशेषकर पूर्वोत्तर प्रदेशों में  वर्षा तथा बर्फबारी आदि की घटनाएँ भी घटित होंगी इसलिए ऐसे वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में हवाएँ तो तेज चलेंगी किंतु वर्षा के कारण तापमान अधिक न बढ़ने से लू जैसी गर्म हवाओं का प्रभाव भी बहुत अधिक नहीं  बढ़ने पाएगा !
     वायु प्रदूषण :
      वायु प्रदूषण 7 से 10 मई एवं 19 से 24 मई तक विश्व के कुछ देशों में मध्यमस्तर तक बढ़ जाने की संभावना है बहुत नहीं बढ़ेगा |  5,10,19,24 मई को आग लगने की घटनाएँ घटित होने की संभावना अधिक है इन दिनों में अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान भी बढ़ जाएगा तथा वर्षा होने की संभावना अत्यंत कम है |
 कोरोनापूर्वानुमान:
     विश्व के अधिकाँश भाग को अपने चपेट में ले चुके कोरोना जैसे  महारोग का 6 मई के बाद क्रमशः तेजी से समाप्त होना प्रारंभ हो जाएगा क्योंकि प्रकृति में विद्यमान जिन बिषाणुओं के कारण इस रोग का उदय हुआ था वे प्रायः समाप्त हो चुके हैं इसलिए इसका इससे अधिक आगे बढ़ पाना अब संभव नहीं है | इतना अवश्य है कि इस रोग से पीड़ितों की संख्या जिन  देशों में जितनी कम या अधिक है उसी क्रम में इसकी समाप्ति होती चली जाएगी |विशेष बात यह है कि इस घटते क्रम में भी अन्य दिनों की अपेक्षा 4,6,11,13,18,20,25,27 तारीखों में कोरोना जैसे महारोग का प्रकोप कुछ बढ़ सकता है किंतु उसका स्तर बहुत अधिक एवं स्थाई नहीं होगा |
    5 से 10 मई के बीच में अधिकाँश लोगों की मानसिक बेचैनी बढ़ेगी जिससे कुछ घरों,समुदायों संप्रदायों एवं देशों की मानसिकता तनाव पूर्ण एवं कलह प्रिय होगी !जिन्हें पहले से कोई तनाव चला आ रहा है उनकी इस समय अधिक  बेचैनी बढ़ेगी , अन्य  लोगों या परिवारों को ऐसे समय का विशेष अनुभव नहीं होगा | ऐसे समय में संयम एवं सहनशीलता पूर्वक पारिवारिक विवादों को बढ़ने से रोका जा सकता है |
    इसी  प्रकार से 5 मई से 10 मई तक एवं 19 मई से 24 मई तक प्रकृति में बेचैनी रहेगी जिसका प्रभाव पृथ्वी की गहराई से लेकर आकाश की ऊँचाई  तक होते देखा जाता है | इस समय के प्रभाव से पृथ्वी के अंदर भूकंप जैसी घटनाएँ घटित होते देखी जाती हैं एवं आकाश में विमान दुर्घटना बड़े तूफान बज्रपात एवं ओले गिरने जैसी दुखद घटनाएँ घटित हो सकती हैं | इसके अतिरिक्त आंदोलन,वाहन दुर्घटना, बसों का खाई में गिरना,समाज में उन्माद या दंगा फैलाना,बम विस्फोट आदि आतंकी उपद्रव एवं देशों की सीमाओं पर तनाव बढ़ने जैसी घटनाओं के रूप में भी इसका प्रभाव पृथ्वी पर देखा जाता है |ऐसे समय में लोगों के चिंतन में उन्माद की मात्राअन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ते देखी  जाती है |भूकंप,बज्रपात, आंदोलन, उन्माद , संघर्ष, आतंकवादी घटनाएँ, विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,देश की सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी आदि से संबंधित घटनाओं के घटित होने की संभावनाएँ बनते देखी जाती हैं |

 

8 comments:

  1. गैस लीक: विशाखापट्टनम रवाना हुए CM जगन, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी
    आशीष पांडेय हैदराबाद, 07 मई 2020, अपडेटेड 09:51 IST
    विशाखापट्टनम गैस रिसाव की खबर पाकर मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी खुद विशाखापट्टनम जा रहे हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.see more....https://aajtak.intoday.in/story/visakhapatnam-gas-leak-rescue-operation-cm-ys-jagan-mohan-reddy-1-1188276.html?utm_source=recengine&utm_medium=wap&referral=yes&utm_content=footerstrip-6

    ReplyDelete
  2. विशाखापट्टनम के बाद अब छत्तीसगढ़ की पेपर मिल में गैस लीक, 7 मजदूर झुलसे
    रायगढ़, 07 मई 2020, अपडेटेड 18:10 IST
    see more...https://aajtak.intoday.in/story/poisonous-gas-leaked-shakti-papers-industry-raipur-chhattisgarh-1-1188424.html

    ReplyDelete
  3. महाराष्ट्र: औरंगाबाद हादसे में 16 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख !
    लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Last updated: Fri, 08 May 2020 10:46 AM
    औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि सुबह 5:15 बजे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, एक मालगाड़ी गुजर रही थी उसके नीचे मजदूर आ गए। इसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई। एक घायल है, 4 लोग जो दूर बैठे थे उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं।see more...https://www.livehindustan.com/national/story-aurangabad-train-accident-during-early-hrs-today-after-seeing-some-labourers-on-track-loco-pilot-of-goods-train-tried-to-stop-train-but-3201124.html

    ReplyDelete
  4. पंजाब: तकनीकी खराबी के कारण फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित
    चंडीगढ़, 08 मई 2020, अपडेटेड 13:25 IST
    see more...https://aajtak.intoday.in/story/punjab-indian-air-force-fighter-aircraft-crashed-1-1188676.html

    ReplyDelete
  5. हादसों का दिन: देश में 24 घंटों में 4 बड़े हादसे, अब नासिक की एक फैक्ट्री में लगी आग
    May 08th, 2020 11:32 IST
    पहली घटना: विशाखापट्टनम गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत 44 घायल !
    दूसरा हादसा: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पेपर मील में गैस लीक, 7 घायल !
    तीसरा हादसा: तमिलनाडू के कुड्डालोर में बॉयलर फटने से 7 घायल
    नासिक जिले के साटनपुर इलाके में एक फैक्‍ट्री में आग लग गई। see more...https://www.bhaskarhindi.com/national/news/4-major-accidents-in-24-hours-in-the-country-now-a-fire-in-a-factory-in-nashik-127643

    ReplyDelete
  6. दिल्ली गुजरात में भूकंप

    ReplyDelete
  7. 11 मई 2020 \ईरान ने सैन्य अभ्यास के दौरान ग़लती से अपने ही जहाज़ पर मिसाइल दाग़ी, 19 की मौत !
    सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ईरान के दक्षिणी तट पर, ''10 may रविवार दोपहर सैन्य अभ्यास के दौरान बंदर-ए-जस्क में कोणार्क जहाज़ से एक मिसाइल टकराई. !ओमान की खाड़ी में सैन्य अभ्यास के दौरान ईरान की एक मिसाइल अपनी ही नौसेना के जहाज़ पर जा गिरी जिसमें 19 नाविकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हैं.इस सैन्य अभ्यास में ईरानी नौसेना के दो जहाज़ शामिल थे.see more...https://www.bbc.com/hindi/international-52614360

    ReplyDelete
  8. कराची एयरपोर्ट के पास पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश, विमान में सवार सभी 107 लोगों की मौत
    एजेंसी,लाहौर। Last updated: Fri, 22 May 2020 05:27 PM
    see more...https://www.livehindustan.com/international/story-pakistan-international-airlines-flight-from-lahore-crashes-near-karachi-airport-3231175.html

    ReplyDelete