नदी के पानी में कोरोना के लक्षण !
20-4-2020
पेरिस की सीन नदी और अवर्क नहर के पानी में कोरोना कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है !seemore..... https://www.patrika.com/miscellenous-world/coronavirus-found-in-water-in-paris-6019070/
भारत में - पहला केस:30 जनवरी को आया था।
28 जनवरी तक भारत में चीन से लौटे लगभग 450 लोगों को निगरानी में रखने की बात आ रही
थी. उस वक्त सरकार ने भी दावा किया था कि सबसे ज्यादा लोग केरल में हैं.इनमें से जितने भी लोगों के ख़ून के नमूने पुणे स्थित
नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी भेजे गए थे उनमें किसी का भी नमूना
पॉज़िटिव नहीं पाया गया.
झारखंड में- ऐसे फैला झारखंड में कोरोना वायरसLast updated: Tue, 31 Mar 2020 06:06 PM झारखंड में कोरोना का पहला मामला, रांची में एक महिला में हुई |झारखंड में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राजधानी रांची से राज्य का
पहला मामला सामने आया है। मलेशिया की एक महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई
है।सोमवार को दूसरी बार रांची की मस्जिद से 17 विदेशी पकड़े गए। ये लोग दो गाइड
और अन्य भारतीय नागरिकों के साथ हिंदपीढ़ी की मदीना मस्जिद में रुके हुए
थे। Covid-19 की पुष्टि see more....https://www.inextlive.com/coronavirus-in-jharkhand-coronavirus-news-update-total-34-corona-positive-cases-found-in-jharkhand-ranchi-202004180046
अमेरिका में - January 22 2020 09:43:40amअमेरिका पहुंचा चीन का कोरोना वायरस, सामने आया पहला मरीज; भारत में भी अलर्ट Publish Date: January 22 2020 09:43:40am अमेरिका ने अपने यहां सिएटल में इससे संबंधित पहला मामला सामने आने की
घोषणा की है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस मामले को गंभीरता से लेते
हुए आज बैठक बुलाई है।see more... https://www.uttamhindu.com/International/129892/chinas-corona-virus-reaches-america-first-patient-exposed-alert-in-india-too
वाशिंगटन के बाद न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस का पहला मामला- on: In:अमेरिका के न्यूयॉर्क में
एक घातक कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है। न्यूयॉर्क के गवर्नर
एंड्रयू क्यूमो ने यह बयान जारी किया।
एंड्रयू ने कहा, “कोरोना वायरस का पहला
मामला रविवार शाम न्यूयॉर्क में पाया गया है।” मरीज एक 30 वर्षीय महिला है
जो हाल ही में ईरान का दौरा किया था। यूनाइटेड स्टेट्स सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल
एंड प्रिवेंशन (CDC) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के
15 मामलों की पुष्टि हुई है,see more...https://avadhnama.com/marquee/the-first-case-of-the-corona-virus-in-new-york-after-washington/इटली में कोरोना कोरोना वायरस का पहला मामला
-14 फरवरी को
लोम्बार्डी के एक अस्पताल पहुंचा. वहां पर फ्लू बताते हुए पैरासिटामोल देकर उसे बिना किसी जांच के घर भेज दिया गया. 2 दिनों बाद भी बुखार में फर्क न दिखने पर 16 फरवरी को वो दोबारा उसी अस्पताल में पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने उसे दोबारा लौटा दिया. तीसरी बार 19 फरवरी को हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. उसे सांस लेने में तकलीफ थी, बुखार था और गले में तेज दर्द था. तब जाकर जांच हुई, जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया.see more...https://hindi.news18.com/news/knowledge/coronavirus-outbreak-in-italy-and-the-first-patient-identified-as-super-spreader-2956072.html
जानिए -कब किस देश में कोरोना का पहला मामला पहुँचा -https://www.bhaskar.com/db-original/news/of-the-20-countries-with-the-highest-impact-of-corona-india-imposed-the-lockdown-with-the-least-cases-6-countries-have-not-yet-had-a-total-lockdown-127189219.html
विशेष :लॉकडाउन में जितनी देरी, उतने ज्यादा मामले / कोरोना के सबसे ज्यादा असर वाले 20 देशों में से भारत में 500 कोरोना संक्रमित मिलते ही लॉकडाउन कर दिया गया,कोरोना के सबसे ज्यादा असर वाले 20 देशों में से भारत ही ऐसा देश है, जिसने महज 500 मामले सामने आने के बाद ही टोटल लॉकडाउन कर दिया। ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और पुर्तगाल में भी 1000 मामले होते ही फैसला | भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और पुर्तगाल में भी 1000 मामले होते ही फौरन टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया था। हालांकि इन देशों की जनसंख्या भारत की 10% भी नहीं थी। समय रहते लॉकडाउन के बाद इन चारों देशों में हालात ठीक हैं,|चीन तुर्की में 70 हजार और अमेरिका में 6 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिलने के बाद भी टोटल लॉकडाउन नहीं हुआ ! कुल मिलाकर 6 देशों में अब तक टोटल लॉकडाउन नहीं| यूरोप के 5 सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में 5-5 हजार मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन किया, यहां अब 1-1 लाख से ज्यादा मामले हैं -
1.चीन- पहला केस: 31 दिसंबर 20192.अमेरिका- पहला केस: 23 जनवरी
3. फ्रांस- पहला केस: 24 जनवरी
4. जर्मनी - पहला केस: 27 जनवरी
5. भारत में - पहला केस:30 जनवरी
6. इटली -पहला केस: 31 जनवरी
7. यूके- ब्रिटेन में पहला केस: 31 जनवरी
8. स्पेन में - पहला केस: 1 फरवरी को
9.बेल्जियम- पहला केस: 4 फरवरी
10.ईरान- पहला केस: 19 फरवरी
11. तुर्की - पहला केस: 10 मार्च
भारत में पहला मामला -
20 सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से अमेरिका समेत 6 देशों में अब तक नेशनल लेवल का लॉकडाउन नहीं है। अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख के करीब पहुंच गई है, मौतों का आंकड़ा भी यहां 35 हजार हो गया है। उधर, यूरोप के सबसे ज्यादा प्रभावित 5 देशों में 5-5 हजार मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन लगाया गया था, वहां अब संक्रमण के लाखों मामले हैं। इन 5 देशों में मौतों का आंकड़ा 10-10 हजार से ज्यादा है।
10 सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से 3 में अब तक टोटल लॉकडाउन नहीं
1. अमेरिका- पहला केस: 23 जनवरी
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन नहीं
कुल कोरोना संक्रमित : 6.8 लाख+, कोरोना से कुल मौतें: 33 हजार+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 29 फरवरी को वॉशिंगटन के 2 स्कूलों को बंद किया गया। इसके बाद 5 मार्च को वॉशिंगटन के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया। 12 मार्च को ओरिगन राज्य में 250 से ज्यादा लोगों की भीड़ पर प्रतिबंध लगा। 13 मार्च को न्यूयॉर्क में 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ पर पाबंदी लगी। इसके बाद 19 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक 17 राज्यों ने स्टे एट होम पॉलिसी लागू की। यहां लॉकडाउन का फैसला राज्यों पर छोड़ा गया है। नेशनल लेवल पर अब तक लॉकडाउन की घोषणा नहीं हुई है।
2. स्पेन में - पहला केस: 1 फरवरी को
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन
कुल कोरोना संक्रमित: 1.8 लाख+ , कोरोना से कुल मौतें: 19 हजार+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 14 मार्च से टार्गेटेड लॉकडाउन शुरू हुआ। 16 मार्च से सभी स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन सेंटरों को बंद करने का आदेश दिया गया। 31 मार्च तक सभी गैरजरूरी सेवाओं और दुकानों को बंद कर दिया गया।यहां लॉकडाउन के बीच रोजाना काम पर जाने वालों के लिए मेट्रो सर्विस चालू है।
3. इटली -पहला केस: 31 जनवरी
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन
कुल कोरोना संक्रमित: 1.7 लाख+, कोरोना से कुल मौतें: 22 हजार+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 22 फरवरी को इटली के वेनेटो और लोम्बॉर्डी में कुछ शहरों को लॉकडाउन किया गया। इनके बाद उत्तरी हिस्से के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जाने लगा। 4 मार्च को सभी स्कूल और कॉलेज को बंद किया गया। इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए समेत सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी बंद कर दी गईं। 10 मार्च से टोटल लॉकडाउन लागू किया गया। फिलहाल यहां, 14 अप्रैल से स्टेशनरी और बुक स्टोर को खोला जाने लगा है।लॉकडाउन के बीच इटली के ज्यादातर शहरों में वॉलेंटियर्स ही लोगों के घरों तक खाना पहुंचा रहे हैं।
4. फ्रांस- पहला केस: 24 जनवरी
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन
कुल कोरोना संक्रमित: 1.5 लाख+ , कोरोना से कुल मौतें: 18 हजार+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 29 फरवरी को 5 हजार से ज्यादा की भीड़ पर बैन लगाया। 16 मार्च से फ्रांस के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए। इसके 2 दिन पहले ही बार, रेस्टोरेंट और सभी गैरजरूरी दुकानों और सेवाओं को बंद करने के आदेश आ चुके थे। 17 मार्च को फ्रांस ने अपनी सीमाएं भी सील कर लीं।फ्रांस में हर दिन कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है। यहां 11 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।
5. जर्मनी - पहला केस: 27 जनवरी
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन
कुल कोरोना संक्रमित: 1.4 लाख+ , कोरोना से कुल मौतें: 4 हजार+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 10 मार्च को जर्मनी के कई राज्यों ने 1000 से ज्यादा की भीड़ को बैन किया। 16 मार्च से स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए। 20 मार्च को जर्मनी के सभी राज्यों ने सोशल इवेंट और हर छोटी-बड़ी भीड़ पर पाबंदी लगाई। 22 मार्च से देश में टोटल लॉकडाउन लागू हुआ।
6. यूके- पहला केस: 31 जनवरी
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन
कुल कोरोना संक्रमित: 1 लाख+ , कोरोना से कुल मौतें: 13 हजार+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 21 मार्च को कुछ वेन्यू और बिजनेस को बंद करने को कहा गया। 23 मार्च से सभी स्कूल, कॉलेज बंद करने का ऐलान हुआ। 24 मार्च से टोटल लॉकडाउन लागू हुआ।
7. चीन- पहला केस: 31 दिसंबर 2019
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन नहीं
कुल कोरोना संक्रमित: 83 हजार+, कोरोना से कुल मौतें: 4,500+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 23 जनवरी को वुहान लॉकडाउन किया गया, इसके बाद हुबेई राज्य और फिर कई अन्य शहरों को भी लॉकडाउन किया गया। 9 फरवरी से कुछ और राज्यों में लॉकडाउन लागू किया गया। फिलहाल, 16 मार्च से यहां स्कूल खुलने लगे। हुबेई प्रांत को छोड़कर 90% लोग काम पर लौटे। 26 मार्च से वुहान शहर में भी कमर्शियल आउटलेट खुल रहे हैं।चीन का वुहान शहर 76 दिन तक लॉकडाउन रहा। 8 अप्रैल को यहां से लॉकडाउन हटा लिया गया।
8. ईरान- पहला केस: 19 फरवरी
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन
कुल कोरोना संक्रमित: 78 हजार+ , कोरोना से कुल मौतें: 4,800+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 22 फरवरी को किसी भी तरह के आर्ट और फिल्म से जुडे़ इवेंट कैंसिल किए गए। 24 फरवरी से स्पोर्टिंग इवेंट कैंसिल हुए और 1 मार्च से जुमे की नमाज बैन कर दी गई। 5 मार्च को सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए। 13 मार्च से लॉकडाउन लागू हुआ। ईरान रिवॉल्युशनरी गॉर्ड्स को सड़के और दुकानों को खाली कराने की जिम्मेदारी दी गई। फिलहाल यहां 11 अप्रैल से देश के बाहरी हिस्से में बिजनेस और कामकाज फिर से शुरू हुआ है।ईरान में लॉकडाउन के बीच जरूरी काम के लिए बाहर जाने की छूट है।
9. तुर्की- पहला केस: 12 मार्च
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन नहीं
कुल कोरोना संक्रमित: 70 हजार+ , कोरोना से कुल मौतें: 1500+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 16 मार्च को स्कूलों को बंद किया गया। कैफे, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट वैन्यू भी बंद किए गए। हाल ही में 11-12 अप्रैल को यहां कुछ शहरों में दो दिन का कर्फ्यू भी लगाया गया। यहां अभी तक टोटल लॉकडाउन नहीं है।यहां 70 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज होने के बावजूद अब तक लॉकडाउन नहीं किया गया है।
10. बेल्जियम- पहला केस: 4 फरवरी
स्टेटस: टोटल लॉकडाउन
कुल कोरोना संक्रमित: 35 हजार+ , कोरोना से कुल मौतें: 4800+
लॉकडाउन से जुड़े कदम: 14 मार्च को स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही रेस्टोरेंट, जिम, सिनेमा और अन्य जगहें भी बंद किए गए। 18 मार्च से टोटल लॉकडाउन शुरू हो गया। भारत की तरह ही बेल्जियम ने भी कम मामले सामने आते ही टोटल लॉकडाउन लगाय
No comments:
Post a Comment