भूकंप के ये झटके बुधवार रात 10 बजकर 42 मिनट पर साउथ ईस्ट नोएडा में महसूस किए गए!
दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में
भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं.भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक था !पहला
भूकंप 4.5 की मध्यम तीव्रता वाला था,
जिसके झटके रात नौ बजकर आठ मिनट पर महसूस किये गये. भूकंप का केन्द्र पांच
किलोमीटर की गहराई में स्थित था. दूसरा भूकंप रात के 10 बजे आया, जो 2.9
की तीव्रता का था.इससे पहले 28 मई को 2.5 की तीव्रता से और
15 मई को 2.2 की तीव्रता से दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 15
से पहले 10 मई को 3.4 तीव्रता वाली भूकंप आया था. वहीं 13 अप्रैल को 3.5 की
तीव्रता वाला भूकंप आया था. जबकि 14 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता
रिएक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी.
क्या है इस भूकंप का फल -
इस भूकंप का निर्माण सूर्य की किरणों के द्वारा हुआ है |इसलिए 'सूर्यज' भूकंप
होने के कारण भूकंपीय क्षेत्र के वातावरण में गर्मी बढ़नी
स्वाभाविक है |इसलिए इस क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी की मात्रा घटेगी !यहाँ सूखीखाँसी, साँस लेने की समस्या एवँ
आँखों में जलन आदि गर्मी की अधिकता से होने वाले कोरोना जैसे और रोग भी अधिक बढ़ सकते हैं |
इसी 'सूर्यज' भूकंप प्रभावित क्षेत्र में उपद्रवी तत्वों का प्रवेश हो
चुका है जो देश और समाज को अस्थिर करने वालों को नेतृत्व प्रदान करने वाले
हैं | इसलिए समाज में जगह जगह
असंतोष उन्माद के कारण आतंकवाद जैसी दुर्घटनाएँ देखने को मिल सकती हैं
|यहाँ तक कि जम्मू कश्मीर से लेकर असम तक विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए |
आतंकवादी घटनाओं को रोकने के
लिए खुपिया एजेंसियों को तुरंत विशेष सतर्क कर दिया जाना चाहिए |अभी तक
तो केवल आतंकवादी ही थे अब तो भूकंप प्रभावित लोग भी विशेष उत्तेजित हो
सकते हैं | ये समय भूकंप से विशेष प्रभावित
लोगों के चिंतन को अत्यंत उग्र अर्थात दूषित कर देगा | जिससे इस क्षेत्र में
लोगों के आपसी संबंध भी दिनोंदिन तनाव पूर्ण होते चले जाएँगे | लोग एक दूसरे
के साथ मरने मारने पर उतारू हो जाएंगे निकट भविष्य में विशेष अशांति बढ़ना
संभव है | लोगों के आपसी सम्बन्धों में कटुता बढ़ती चली जाएगी | लोगों के आपसी
संबंध अविश्वसनीय होते चले जाएँगे | इस क्षेत्र में घुस पैठ कर चुके आतंकी लोग स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सैनिकों के विरुद्ध कभी भी
किसी बड़ी अप्रिय वारदात को आतंकी लोग अंजाम दे सकते हैं |ऊपर जो दोष दुर्गुण आदि बताए गए हैं वो 9जुलाई 2020 तक प्रभावी रहेंगे |
दो महीने में पहली बार दिल्ली में मुंबई से ज्यादा केस, क्या है वजह?
ReplyDeleteLast Updated: June 4, 2020, 2:00 PM IST
नई दिल्ली. देश में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 2 लाख 17 हजार के आंकड़े को पार कर गए. गुरुवार को आए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली (Delhi Coronavirus) में दर्ज किये गए मामले मुंबई (Covid19 Mumbai) से ज्यादा हैं. बीते दो महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली में मुंबई से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
दिल्ली में एक ओर जहां 1513 मामले दर्ज किए गए तो वहीं मुंबई में कुल 1276 केस सामने आए. दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में बड़ी संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.see more....https://hindi.news18.com/news/nation/coronavirus-delhi-mumbai-comparison-on-covid19-cases-3141915.html