चार महीने से तनावपूर्ण हैं पूर्वी लद्दाख में हालात

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण महौल को चार महीने से अधिक हो चुका है। मई की शुरुआत से ही चीनी सेना लगातार उकसाने की कोशिश कर रही है। चीनी सेना ने लद्दाख के कई इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की थी। इसके बाद, माहौल और तनावपूर्ण तब हो गया था, जब जून के मध्य में भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक टकराव हो गया था। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे। वहीं, फिर 29-30 और 31 अगस्त को भी चुशूल सेक्टर में दोनों देशों के सैनिकों के बीच आमना-सामने हुआ था। चीन ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने उसे नाकाम कर दिया था।see more.... https://www.livehindustan.com/national/story-india-china-standoff-pla-soldiers-skirmish-in-rejang-la-of-ladakh-3475722.html

No comments:

Post a Comment