माननीय प्रधानमंत्री जी
सादर नमस्कार
विषय :कोरोना महामारी की पाँचवीं लहर के विषय में पूर्वानुमान !
महोदय,
भारत के प्राचीन गणित विज्ञान के माध्यम से कोरोना महामारी के विषय में मैं आजतक जो भी अनुमान या पूर्वानुमान लगाता रहा हूँ वे समय पूर्व आपके पास इसी मेल पर भेजता रहा हूँ जो सही निकलते रहे हैं अभी भी इसी मेल पर पड़े हुए हैं |
इस प्रकार से कोरोना महामारी की चारों लहरों के आने और जाने के विषय में अभी तक हमारे द्वारा लगाए गए अनुमान
या पूर्वानुमान आदि सही होते रहे हैं | इसी क्रम में आज पाँचवीं लहर के
आने और जाने के विषय में पूर्वानुमान आपको भेज रहा हूँ |
श्रीमान जी ! कोरोना महामारी की पाँचवीं लहर 3 जुलाई 2022 से प्रारंभ होने जा रही है जो 15 अगस्त 2022 तक संपूर्ण वायु मंडल में व्याप्त रहेगी | उसके संपर्क वाले लोग संक्रमित होते जाएँगे | इसके बाद महामारी की पाँचवीं लहर नियंत्रित होनी प्रारंभ होगी ,जो प्रत्यक्ष रूप से 21 अगस्त 2022 से समाप्त होते देखी जाएगी |
विशेष बात यह है कि महामारी की पाँचवीं लहर प्रारंभ और समाप्त होने में या संक्रमण के बढ़ने और घटने में इस बात की कोई विशेष भूमिका नहीं होगी कि कोविड नियमों का पालन किया गया है या नहीं,टीका लिया गया है या नहीं ! इसलिए बचाव के वास्तविक उपायों की आवश्यकता है |कोरोना महामारी की इस पाँचवीं लहर का भी निर्माण पौने दो अरब वर्ष पहले ही हुआ था जो समय के साथ साथ अब पहुँच पाई है | इस पर अंकुश लगाना मनुष्यकृत कर्मों से संभव नहीं है | जिससे संभव है सरकारें उसे नहीं मानतीं उनकी इस हठवादिता का दंड संपूर्ण वैश्विक जगत को हमेंशा से भोगना पड़ता रहा है |
इसलिए इस समय अचानक संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण वातावरण अधिक बिगड़ सकता है अतएव इससे बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है अन्यथा मार्च - अप्रैल 2021 की पुनरावृत्ति संभव है |भगवती की कृपा से जिस प्रकार 2021 में महामारी को कृपा पूर्वक समेट लिया गया था वही किया जाना चाहिए | मेरी ओर से तो अभी से ही भगवान् जी से प्रार्थना है कि ईश्वर सभी जीवों पर कृपा बनाए रखे |
निवेदक :
A -7 \41,कृष्णा नगर दिल्ली -51
9811226983
No comments:
Post a Comment