वायु प्रदूषण बढ़ने के विषय में पूर्वानुमान : सन 2022 (वैदिक) !
24 अक्टूबर 2022 से वायु प्रदूषण बढ़ना प्रारंभ होगा ! 27 से 31 अक्टूबर के बीच वायु प्रदूषण बढ़कर 60 प्रतिशत पहुँचेगा ! 1से 6 नवंबरके बीच वायु प्रदूषण कुछ कम होकर 50 प्रतिशत रहेगा |
इसके बाद 7 नवंबर से 30 नवंबर तक वायु प्रदूषण अत्यंत तेजी से बढ़ते हुए अतिशीघ्र 100 प्रतिशत तकपहुँच जाएगा |
इसमें भी 22 नवंबर से 27 नवंबर तक वायु प्रदूषण का सबसे अधिक भयावह स्वरूप
होगा !यह 2022 \ 23 की सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने का सर्वाधिक स्तर होगा |
इस वर्ष वायु प्रदूषण बढ़कर बीते कुछ वर्षों का रिकार्ड तोड़ेगा ऐसी संभावना
है |
हमारे द्वारा किए जाने वाले वायु प्रदूषणसंबंधी अनुमानों पूर्वानुमानों
में विशेष बात यह है कि इस अध्ययन की प्रक्रिया में धुआँ धूल जैसे
प्रत्यक्ष कारणों को सम्मिलित नहीं किया गया है | इनका आधार विशुद्ध
वैज्ञानिक है | उसी गणितीय पद्धति से इसे अनुसंधान पूर्वक पता लगाया जाता
है जिससे सूर्य और चंद्र ग्रहण के विषय में बहुत पहले पूर्वानुमान लगा लिया
जाता है | ग्रहण की तरह ही वायुप्रदूषण बढ़ने घटने के विषय में भी इस
गणितीय पद्धति से हजारों वर्ष पहले अनुमान पूर्वानुमान लगाया जा सकता है |
हमारे मत में पराली जलाने या उद्योगों वाहनों आदि से निकलने वाले धुआँ धूल जैसे प्रत्यक्ष कारणों के घटने बढ़ने के विषय में निश्चित मात्रा पता नहीं लगाई जा सकती है इसलिए इसके आधार पर वायुप्रदूषण बढ़ने के विषय में अनुमान पूर्वानुमान आदि लगाना संभव ही नहीं है | ये तो पूर्वानुमान लगाने के नाम पर समय और पैसे की बर्बादी एवं वायुप्रदूषण के विषय में कुछ करते हुए दिखने की खाना पूर्ति मात्र है | ऐसे अनुसंधानों से न तो अभी तक समाज को कोई लाभ पहुँचाया जा सका है और न ही भविष्य के लिए ऐसी कोई आशा की जानी चाहिए |
29 Oct 2022-गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, अब लगा निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध
ReplyDeletesee more...https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-grap-stage-iii-implemented-in-delhi-construction-works-banned-capital-air-becomes-toxic-23169898.html