अंधविश्वास

किसी एक ज्योतिषी  का नाम बताइए जिसने  अंधविश्वास फैलाया हो ! मैं आपसे विश्वास पूर्वक कह सकता हूँ कि किसी सरकार द्वारा प्रमाणित संस्कृत विश्व विद्यालय से ज्योतिष सब्जेक्ट  में  एम. ए. पी.एच.डी.आदि करने वाला कोई ज्योतिषी कभी भी अंध विश्वास फैला  ही नहीं सकता ! वस्तुतः होता ये है कि अगर कोई हृदय रोगी   किसी हार्ट सर्जन  की जगह किसी मोची से आपरेशन करवा कर और केश बिगड़ने पर वास्तविक हार्टसर्जनों   की निंदा करता घूमै  तो आप बताइए इसमें हार्ट सर्जनों  का क्या दोष ! मैं आपसे भी विश्वास पूर्वक कह सकता हूँ कि योग्य और अधिकृत ज्योतिषियों  की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है उन तक या तो लोग पहुँच नहीं पाते हैं और या फिर अपनी चालाकी ,कंजूसी या दरिद्रता के कारण उनकी योग्यता का   लाभ भी नहीं ले पाते हैं और मोचियों की संगति में रहकर हार्ट सर्जनों  की निंदा करके सुखी हुआ करते हैं !इसमें किसी ज्योतिष विद्वान का क्या दोष !


No comments:

Post a Comment