'ज्योतिषियों' के गोल्ड मेडल !ऐसे ड्रामे बाज लोगों पर भरोसा करना खतरे से खाली नहीं है !

   भोली भाली जनता की आँखों मेंधूल झोंकने  का एक प्रकार यह भी है !अनपढ़ ज्योतिषियों की यह ऐसी हरकत है जिनका न तो ज्योतिष पर कोई विश्वास होता है और न ही ये लोग ज्योतिष पढ़ते हैं और न कहीं किसी ज्योतिष विद्यालय से कोई संबंध रहा होता है अन्यथा इन बेचारों को क्यों करनी पड़तीं ऐसी हरकतें !सीधे अपने ज्योतिष सम्बन्धी डिग्री प्रमाण पत्र दिखाते किंतु शिक्षाबश की नहीं है  इसीलिए आपसी चंदा इकठ्ठा करके खरीदलाते हैं कुछ मेडल वैडल और आयोजित किया जाता है एक भीषण कार्यक्रम उसमें कोई नेता अभिनेता या प्रसिद्ध पुरुष या स्त्री बुलाई ली जाती है उसके द्वारा बँटवाए जाते हैं ये मेडलीड्रामे और फिर लोगों को फँसाने के लिए वो फोटो दिखा दिखा कर गढ़े जाते हैं झूठ के रसगुल्ले !इसलिए ऐसे गोल्ड मेडलियों पर कभी भरोसा मत करो !
 ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कुछ गधे घोड़े बन जाते हैं इनके पास ज्योतिष की कोई क्वालीफिकेशन नहीं होती !ज्योतिष संबंधी किसी प्रमाणित विश्व विद्यालय के डिग्री प्रमाणपत्र माँगो तो हाँफने लगते हैं किंतु केवल लप्फाजी के बलपर अपने को ज्योतिषी सिद्ध करना के लिए करते हैं ऐसी हरकतें !
  आज 99 प्रतिशत ज्योतिषी लोग बिना पढ़े लिखे केवल वेवकूफ बनाने या नग नगीने बेचने के लिए अपने को ज्योतिषी कहने लगे हैं इनसे बचो इनका काम ही हैरान परेशान लोगों को मूर्ख बनाकर लूटना है इनसे बचने के लिए ज्योतिष सम्बन्धी जरूरतों के लिए आप सीधे हमारे संस्थान में संपर्क करें जहाँ किसी भी प्रकार की लूटपाट की कोई गुंजाइस ही नहीं है न कोई नग न मणि न तंत्र  न ताबीज ! डॉक्टरों की तरह ही ज्योतिषियों को भी परखो उनके ज्योतिष सम्बन्धी डिग्री प्रमाण पत्रों से -  'नीम हकीम खतरे जान' !  
    बंधुओ !जो लोग ज्योतिष को अंध विश्वास मानते हैं या उन्हें लगता है कि ज्योतिष विद्या केवल ठगने के लिए ही है ऐसे भाई बहनों से मेरा निवेदन है कि आज तक अपना भविष्य पूछने के लिए जिन लोगों के पास भी गए क्या उनकी ज्योतिष सब्जेक्ट की क्वालीफिकेशन चेक की कि उन्होंने सरकार द्वारा प्रमाणित किस विश्व विद्यालय से ज्योतिष सब्जेक्ट में कौन सी डिग्री ली है !आपकी जानकारी के लिए इसकी दो डिग्रियाँ प्रमुख रूप से होती हैं ज्योतिषाचार्य अर्थात ज्योतिष सब्जेक्ट में एम.ए. इसके बाद ज्योतिष सब्जेक्ट में ही Ph.D. की जाती है इसके लिए प्रमाणित संस्कृत विश्व विद्यालय  हैं ये इनमें से किसी विश्व विद्यालय या और भी कोई सरकारी संस्कृत विश्व विद्यालय की ज्योतिषाचार्य जैसी डिग्री और प्रमाणपत्र वाले लोग प्रमाणित ज्योतिषी होते ही हैं उसमें भी ज्योतिष सब्जेक्ट में ही Ph.D.हो तब तो और अच्छा !इसके अलावा अपने नाम के साथ तमाम गुरु लगाने वाले अपने को विश्व विख्यात बताने वाले बड़े बड़े दावे ठोकने वाले ,गोल्ड मेडल टाइप के तमाम बाजारू मेडल पहनने वाले ,और तमाम ऊटपटाँग उपाधियों से विभूषित,नेताओं से प्रमाणपत्र ले लेने वाले ,नेताओं अभिनेताओं के साथ चित्र बना लेने वाले ,टी वी चैनलों पर दिन रात बकवास करने वाले ,अखवारों में ज्योतिष के कॉलम लिखने वाले , तमाम पुराने ऋषियों मुनियों के नाम पर कार्यालय आफिस संस्थान आदि खोलकर बैठे लोगों पर भी ज्योतिषी होने का भरोसा तभी कीजिए जब उनके पास इन प्रमाणित विश्व विद्यालयों से प्राप्त ज्योतिष सब्जेक्ट में डिग्री प्रमाण पत्र हों अन्यथा सबकुछ अप्रमाणित है धोखाधड़ी भी हो सकती है ।
     ये हैं प्रमाणित विश्व विद्यालय -वाराणसी मेंसंपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय  एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय \बिहार में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय\उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार \शङ्कराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, कालाडी (केरल)महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय.\महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन\श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठम (दिल्ली)जगद्गुरु रामानन्‍दाचार्य राजस्‍थान संस्‍कृतविश्वविद्यालय  


  ज्योतिष सम्बन्धी कार्यों के लिए आप हमारे यहाँ से भी संपर्क कर सकते हैं जानिए कैसे -
बंधुओ !हमारे संस्थान का संकल्प बिना किसी बहम के आपको ज्योतिष शास्त्र की वास्तविक सेवा उपलब्ध करवाना है ।ज्योतिषशास्त्र में सरकारी विश्व विद्यालयों से MA,Ph.D आदि किए हुए योग्य विद्वानों की तुलना फर्जी या झोलाछाप ज्योतिषियों से नहीं की जा  सकती !हमारे यहाँ बिना खर्च वाले सरल एवं प्रमाणित उपाय बताए जाते हैं जो आपको स्वयं करना होता है !
      आपके अलग अलग कार्यों से संबंधित प्रश्नों के हिसाब से ज्योतिष शुल्क जमा करके ही हमसे संपर्क करना होता है !हमारे यहाँ फ्री ज्योतिष या मुफ्त ज्योतिष जैसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ! आपके लिए परिश्रम करने वाले विद्वानों को उचित पारिश्रमिक देना हमारा धर्म है इस व्रत का पालन हमें करना ही होता है !
 हमारे यहाँ से ज्योतिष सेवा लेने का नियम:-
   ज्योतिष संबंधी प्रत्येक प्रश्न ,या जन्मपत्री दिखाकर या डेट आफ बर्थ देकर साथ ही Rs . 1100  रूपए हमारे एकाउंट में डालकर पूछ सकते हैं एक ही पत्री के विषय में अपने कोई तीन प्रश्न !
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
SBI-10152713661 
शाखा -दिल्ली कृष्णानगर  
   विशेष :- अलग अलग कार्यों के हिसाब से अलग अलग ज्योतिष सेवा शुल्क -जानिए किस काम अर्थात किस प्रश्न की फीस क्या जमा करनी  होती है !see more....http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/05/blog-post_18.html 
 ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी कार्यों एवं ज्योतिष काउंसलिंग सुविधा के लिए -पढ़ें यह लेख और करें संपर्क !
 ज्योतिष जन जागरण करने ,अंधविश्वास मिटाने एवं सभी को ईमानदारी पूर्वक ज्योतिष शास्त्रीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए सभी भाई बहनों से विनम्रनिवेदन -
  "आप हमारे यहाँ से ज्योतिष सेवाएँ लें या न लें वो आपकी इच्छा किंतु ज्योतिष और ज्योतिषियों की सच्चाई समझने के लिए एवं ज्योतिष में क्या सही है क्या गलत यह जानने के लिए इस लेख को एक बार अवश्य पढ़ें !"
शिक्षित और अशिक्षित ज्योतिषियों की पहचान कैसे हो ?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/05/blog-post_20.html
  
आवश्यक -चूँकि कंप्यूटर से बनी हुई कुंडली पूर्णतया सच नहीं होती हैं अतएव  उनसे काम तो चलाया जा सकता है बाकी किसी परिस्थिति विशेष का सही सही आकलन करने के लिए पंचांग पद्धति से बनाई गई कुंडली ही अधिक प्रमाणित होती है । 
 पंचांग पद्धति से बनी कुंडली- जो लोग बिना कंप्यूटर के पंचांग पद्धति से कुंडली बनवाना चाहें उन्हें Rs.5100 जमा करके कुंडली बनवाने के लिए अपनी डेट आफ बर्थ भेजनी होगी !जिसके बनने में करीब दस से पंद्रह दिन लग सकते हैं ।
   यदि जन्म समय आपको सही सही याद न हो - 
    यदि आपको लगे कि आपका जन्म समय दस मिनट तक आगे पीछे हो सकता है अर्थात पाँच मिनट आगे और पाँच मिनट पीछे तो उसे ठीक करने के लिए Rs. 500 (पाँच सौ रूपए) अलग से जमा करवाने होते हैं।इस प्रकार से यह अंतर जितने दस मिनट का होगा उतने 500 रूपए अतिरिक्त जमा करने होंगे।    साथ ही अपने शरीर के कोई तीन चिन्ह अथवा बीते जीवन की कोई तीन घटनाएँ बतानी होंगी जिन्हें मिलाकर कुंडली बनाने से जन्मपत्री में गलती रह जाने की गुंजाइस समाप्त हो जाती है।
        इसी विषय में देखें ये दो लेख भी -
  यदि जन्म समय सही सही न पता हो तो भी सही कुंडली बनाई जा सकती है क्या ?see more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_8.html  
जिसको अपने जन्म के बारे में कुछ भी पता न हो वो ज्योतिष का लाभ कैसे लें !see more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_82.html
फ्री ज्योतिष सेवाओं के नाम पर धोखाधड़ी से बचें ! लालच बुरी बला !!see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/05/blog-post_26.html


सब लोग पंचांग पद्धति से  ही कुंडलियाँ क्यों नहीं बनवाते हैं ? 
   पंचांग पद्धति से कुंडली बनाने की प्रक्रिया अत्यंत कठिन होती है जिसे पढ़े लिखे लोग ही बना पाते हैं।अन्यथा कई पंडित पुजारी तो कंप्यूटर की बनी कुंडली ही हाथ से लिख देते हैं जो गलत है,इसीलिए  जिन्होंने किसी सरकारी संस्कृत विश्व विद्यालय से ज्योतिष सब्जेक्ट में कोई योग्यता और ज्योतिष डिग्री हासिल नहीं की है ऐसे लोग या अन्य बिना पढ़े लिखे पंडित पुजारी लोगों के द्वारा बनाई गई कुंडलियों या बताई गई बातों में ज्योतिष शास्त्र का समर्थन नहीं माना जाना चाहिए ।
    कंप्यूटर से बनी कुंडलियों का प्रचलन बढ़ा क्यों ?
     कुछ नग नगीनों के व्यापारियों या तरह तरह के मनगढंत कवच ,यंत्र तंत्र ताबीज विक्रेताओं ने अपना चीज सामान बेचने के लिए डेट आफ बर्थ लेकर कंप्यूटर में डाला या नहीं किंतु भविष्य बताने के नाम पर कुछ झूठ साँच बका सो बका इसके बाद बेचने लगते हैं नग नगीना कवच ,यंत्र तंत्र ताबीज  आदि किंतु ये उनके द्वारा बनाई गई उनकी मनगढंत आर्टिफीशियल भाग्य सामग्री के विक्रय का विज्ञापन मात्र होता है और विज्ञापनों में कही गई बातें सच से कोसों दूर होती हैं ऐसे लोगों के पास न कोई डिग्री होती हैं  प्रमाण पत्र किंतु दावे बड़े बड़े होते हैं ऐसे स्वयंभू लोगों का ज्योतिष शास्त्र से कोई सम्बन्ध नहीं होता है । 

     संपर्क- 011-22002689, मो. 9811226973, Email - shastrvigyan@gmail.com    ज्योतिषशास्त्र किसके लिए विज्ञान है और किसके लिए अंध विश्वास ?जानिए-see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/05/blog-post_31.html

  •  ज्योतिष और चिकित्सा दोनों की ही शिक्षा प्रक्रिया जब एक जैसी है तो फिर एक विज्ञान और दूसरा अंधविश्वास कैसे?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2014/07/blog-post_17.html 
ज्योतिष विद्वानों से लाभ अपने आप से नहीं होता अपितु उठाना होता है
     इसके लिए ज्योतिष विद्या पर अपने  मन की श्रद्धा एवं  अपने हृदय में ज्योतिष विज्ञान  के प्रति अटूट विश्वास होना चाहिए!
  • ज्योतिष वैज्ञानिक को उसकी योग्यता के हिसाब से धन देना चाहिए ।
  •  अपने काम के लिए किए गए परिश्रम के हिसाब से धन देना चाहिए 
  •  एवं आपके जीवन में आपका काम जितना अधिक महत्त्वपूर्ण हो !
  • आपका काम बनने से संभावित लाभ एवं बिगड़ने से संभावित हानि को ध्यान में रखते हुए ज्योतिषी को धन देना चाहिए । 
    केवल ज्योतिषी की ईमानदारी या योग्यता के भरोसे रहना ठीक नहीं होगा !क्योंकि आपकी कंजूसी ज्योतिषी के उचित कर्तव्य पालन में बाधक बनती है वो चाहते हुए भी आपकी आवश्यकताओं के हिसाब से परिश्रम नहीं कर पाता है जिससे ज्योतिषी का क्या बिगड़ेगा जो आपसे लाभ होता है अधिक से अधिक वो नहीं होगा किंतु आपका कितना नुक्सान हो सकता है ये आपको ही पता होगा !बनावटी श्रद्धा प्रदर्शित करने से या गिड़गिड़ाने से कोई उपहार आदि देने से कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि ज्योतिषी को पता होता है कि जिस दिन इसका काम हो जाएगा उसके बाद ये मिलेगा नहीं ! ऐसी आम धारणा है । 
    नोट -हमारे यहाँ नग नगीना यंत्र तंत्र ताबीजों का व्यापार नहीं होता और न ही उसके कमीशन का काम !हम पारदर्शिता के सिद्धांतों से बँधे हैं !ज्योतिष के द्वारा क्या पता लग सकता है क्या नहीं एवं इसमें क्या सच है क्या झूठ यह जानने के लिए यह जानने के लिए पढ़ें हमारे ये लेख  और जुड़ें हमारे ज्योतिष जन जागरण अभियान से -
 
यदि जन्म समय सही सही न पता हो तो भी सही कुंडली बनाई जा सकती है क्या ?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_8.html  
 
जिसको अपने जन्म के बारे में कुछ भी पता न हो वो ज्योतिष का लाभ कैसे लें !see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_82.html
 
भूत प्रेत तंत्र मंत्र आदि मानना चाहिए या नहीं ?see  more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_78.html
 
हमारे घर में कोई वास्तु दोष है या नहीं इसका पता हम स्वयं कैसे लगा सकते हैं ?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_39.html
 
तलाक अर्थात विवाहविच्छेद की संभावना बन गई हो तो उसे टालने के लिए क्या करें ?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_24.html 
 
किसी बीमारी का इलाज तो किसी डॉक्टर के पास होगा उसमें कोई ज्योतिष वैज्ञानिक कैसे और कितनी मदद कर सकता है ?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_88.html  
प्रेमी जोड़ों को प्रेम करने के लिए भी ज्योतिष मिलान देखना चाहिए क्या ?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_52.html 
 
नौकरी या व्यापार में जो लोग अक्सर असफल होते रहते हैं उसका कारण भी ज्योतिष में छिपा है क्या ?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_40.html 
 
शिक्षा तो हर किसी के लिए आवश्यक है फिर उसमें ज्योतिष का क्या काम !see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_98.html 
 
क्या जिसको संतान न हो डॉक्टरों ने भी मना कर दिया हो फिर भी ज्योतिष से हो सकती है संतान की कोई संभावना क्या ?see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_43.html 
 
मनोरोग (mental health) अर्थात मनोरोगियों के लिए ज्योतिष किसी वरदान से कम नहीं है किन्तु कैसे ? see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2014/11/blog-post.html 
 
जन्म नाम के अलावा पुकारने वाले नाम को भी ज्योतिष के आधार पर रखना चाहिए क्या ?see more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_60.html 
 
राशिफल और प्लेयिंग कार्ड जैसी बातों में भी कोई सच्चाई होती है क्या ? see more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_71.html
ग्रहों के उपायों के नाम पर वेद मंत्रों के जप की जगह कैसे कैसे पाखंड करवाए जाते हैं !see more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_58.html 
ज्योतिष और भ्रम आखिर क्या सच है क्या झूठ ?see more.....http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2014/05/blog-post_31.html
ज्योतिष एवं उपायों की क्या है सच्चाई ?और क्यों भ्रमित किया जा रहा समाज ! आप भी समझिए !see more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_45.html
नग नगीने यंत्र तंत्र ताबीजों एवं कवच मणि व्यापारियों को कृपया ज्योतिषी न कहें पढ़े लिखे ज्योतिषी इतना कभी नहीं गिर सकते !see more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/03/blog-post_13.html

No comments:

Post a Comment