हिमाचल में भूकंप के दो झटके वो भी एक ही केंद्र पर !जानिए क्या होगा इसका फल ! 27-8-2016

                            27-8-2016 को प्रातः हिमाचल में आए दो भूकंप ! (6 बजकर 44 मिनट 32 दूसरा  \7.5      
      पहला सुबह 6 बजकर 44 मिनट 32 सेकेंड पर और दूसरे भूकंप का झटका पहले भूकंप के तकरीबन 21 मिनट बाद  आया  भारतीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 आंकी गई.जबकि दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 आंकी गई.!खास बात ये है कि भूकंप का केंद्र भी पहले वाली जगह ही रहा. भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक दोनों ही झटके हल्के भूकंप की श्रेणी में आते हैं.!

No comments:

Post a Comment