भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख ! विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
नौकरी या व्यापार में जो लोग अक्सर असफल होते रहते हैं उन्हें क्या करना चाहिए ?
ऐसे लोगों के भाग्य में जिस काम से तरक्की लिखी होती है ये वहाँ तक पहुँच ही नहीं पाते हैं अज्ञान के कारण दूसरे तीसरे कामों में भटका करते हैं इसलिए ज्योतिष वैज्ञानिक दिखा सकता है इन्हें सही राह और ये भी सफल हो सकते हैं !
रोजगार की समस्या के विषय में जानने और उसका समाधान करने में ज्योतिष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है किस नाम के शहर में किस प्रकार के काम से किन लोगों के सहयोग से व्यापार या नौकरी जैसे किस काम से तरक्की होगी इसका पता ज्योतिष से लगाना होता है ज्योतिष की दृष्टि से जब समय अच्छा हो तब व्यापार करना ठीक होता है और जब समय बुरा होता है तब नौकरी करना अच्छा होता है किस प्रकार का काम करना अच्छा होता है इसका पता ज्योतिष से लगाया जाता है यदि किसी के साथ पार्टनरसिप करनी है तो देखना ये होता है कि उसके साथ सम्बन्ध अच्छे चलेंगे या नहीं यदि चलेंगे तो जो काम हम कर रहे हैं वो उसे सूट करेगा या नहीं यदि हाँ तो कब तक किसको करेगा और जब नहीं करेगा तब किसको कितना झेलना पड़ेगा या क्या उपाय करने पड़ेंगे आदि बातों की जानकारी लेने के लिए ज्योतिष को छोड़कर कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए ऐसी परिस्थिति में रास्ता खोजने के लिए ज्योतिष ही सर्वोत्तम विकल्प है जिसके लिए हमारे यहाँ संपर्क किया जा सकता है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment