भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख !
विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
1-12-2015 को आई तेज आँधी तूफान इसलिए 7-12-2015 को फिर आया भूकंप !
लखनऊ में अचानक आई तेज बारिश और आंधी से पारा गिरा!
#लखनऊ#उत्तर प्रदेश यूपी में राजधानी समेत कई जिलों में अचानक आई तेज आंधी और बारिश की वजह से मौसम में ठंड और कंपकंपी बढ़ गई है.
शाम 4 बजे मौसम ने अचानक से करवट बदली. सुबह जहां अधिकतम
तापमान 30 डिग्री के आस-पास था वो काफी गिर गया. कानपुर, इटावा, संभल,
कन्नौज समेत कई जिलों में तेज आंधी की वजह से पेड़ों के गिरने की खबर आ रही
है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिसम्बर तक ऐसा ही कुछ देखने को मिल
सकता है.
7.2 के भूकंप से दहला ताजिकिस्तान, दिल्ली समेत उत्तर भारत कांपा
Reported by NDTVKhabar.com team , Last Updated: सोमवार दिसम्बर 7, 2015 04:18 PM IST
श्रीनगर में भूकंप के झटके के बाद बाहर निकले लोग...
नई दिल्ली: दिल्ली
और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए
गए। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी ये झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र
ताजिकिस्तान बताया गया है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने रिक्टर
स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 बतायी। भूकंप का केंद्र 28.7 किमी की गहराई पर
था। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी इसका असर पड़ा। दक्षिणी हिन्द महासागर में आया था 7.1 तीव्रता का भूकंप
उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर को भी दक्षिणी हिंद महासागर में 7.1 तीव्रता का
शक्तिशाली भूकंप आया था, लेकिन इससे जान-माल की किसी प्रकार की क्षति नहीं
हुई थी। यूएसजीएस ने बताया था कि मैकडोनल्ड द्वीप और हर्ड द्वीप के
पूर्व-पूवोत्तर में करीब 1020 किलोमीटर दूर सुबह छह बजकर 24 मिनट
(अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात दस बजकर 24 मिनट पर) भूकंप आया। इसका केंद्र
दक्षिणपूर्व भारतीय रिज में था जो दक्षिणी हिंद महासागर के सागर तल पर
स्थित एक टेक्टिोनिक प्लेट सीमा है।
No comments:
Post a Comment