भारत पाक के संबंधों पर हिंदूकुश में आए भूकंप का जहाँ अच्छा असर पड़ा वहीँ दक्षिण भारत की भीषण वर्षा का कारण बना !जानिए कैसे ?

"26-10-2015 को दिन 2.30" तथा "November 22, 2015, 6:23 pm". को अफगानिस्तान हिंदू कुश में आए  भूकम्पों ने जहाँ भारत और पाक को नजदीक किया वहीँ दक्षिण भारत में वर्षा और बाढ़ से मचाई भीषण तवाही ! 
 
    भूकंपों के फल का थोड़ा असर यद्यपि आगामी 10 मई 2016 तक रहेगा !चूँकि मद्रास में बर्षात बंद हो चुकी है इसका मतलब भूकंप से होने वाले शुभ फल का असर भी अब घटने लगेगा और रुकने लगेगी भारत पाक के आपसी संबंधों में दिखती प्रगति !इसलिए भारत पाक के आपसी संबंधों में बनी वर्तमान परिस्थिति से किसी बड़ी प्रगति की आशा नहीं की जानी चाहिए !फिर भी जितना हो जाए उतना अच्छा होगा यदि स्थाई रहे तो अच्छा किंतु उसकी सम्भावना बहुत कम है । 
  प्राचीन विज्ञान के द्वारा प्राप्त संकेतों के आधार पर 26-10-2015 को आए भूकंप के विषय में मैंने अपने ब्लॉग पर 26-10-2015 को ही उस भूकम्प का फल किखा था जो बिना किसी एडीटिंग के पड़ा हुआ है वो अभी भी देखा जा सकता है उसका कुछ अंश प्रस्तुत है देखें आप भी -
 "भूकंप इस क्षेत्र के लोगों में आपसी शांति का कारक होगा  देशों एवं लोगों के बीच आपसी सौमनस्य का निर्माण करेगा और इस सात्विक सोच का असर वर्तमान भारत पाक संबंधों में भी सकारात्मक दिखेगा आपसी संबंध सामान्य बनाने के प्रयास फलीभूत होंगे ! इस भूकंप का फल आगामी 6 महीनों तक रहेगा !इसमें भारत पाक संबंधों को सामान्य बनाने के सफल प्रयास होंगे । प्राचीन विज्ञान के हिसाब से ऐसे भूकंप का केंद्र जल से संबंधित होता है ! जबकि हिंदू कुश के आस पास समुद्र न होने के कारण संभव है कि समुद्र में हुई जलीय हलचलों से निर्मित गैसों का प्रकटीकरण हुआ हो हिंदूकुश जैसे स्थलों पर ! वैसे शास्त्रीय मान्यताओं के हिसाब से तो ये भूकंप जल जनित ही माना गया है । दूसरी बात ऐसे जलीय भूकंपों  में  आफ्टर शॉक्स नहीं आया करते हैं एक बार ही भूकम्प आता है बस !तीसरी बात ऐसे भूकंपों से समुद्रों और नदियों के किनारे बसने वाले लोगों की बड़ी क्षति होती है जल जनित बीमारियाँ ,अति वृष्टि या सुनामी जैसी बाधाएँ निकट भविष्य में संभव हैं ।"see more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/10/blog-post_26.html

   अब आप स्वयं देखिए कि -26-10-2015 को दिन 2.30अफगानिस्तान हिंदू कुश में इधर भूकम्प आया उधर एक दिन के अंदर ही 28 अक्टूबर, 2015को तमिलनाडु में मानसून  प्रवेश कर गया ! उधर  भारत  पाक के आपसी संबंधों में सुधार की गुंजाइस बनने लगी  इतना क्विक एक्सन ! 29 सितम्बर तक एक दूसरे से दूरी बनाकर चलने वाले भारत और पाक के सम्बन्ध सुधरने की गुंजाइस बनने लगी तब तक इसी श्रेणी का दूसरा  भूकम्प November 22, 2015, 6:23 pm. 0. more. अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में ही आया ये भी जलीय भूकंप ही था तो उसने भी दोनों ही फलों को आगे बढ़ा दिया इधर तमिलनाडु में वर्षा बढ़ी उधर नवम्बर  2015 के अंत में पेरिस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले पीएम मोदी !
     ये हमारे हिसाब से तो भूकंप प्रभाव से ही बड़ा परिवर्तन दिखाई पड़ा !


 तमिलनाडु में North-East मानसून का प्रवेश 28 अक्टूबर, 2015 को हुआ।
Press Information Bureau
Government of India
Ministry of Home Affairs
03-December-2015 16:50 IST

Discussion on Flood Situation in Parliament

During a short duration discussion on flood situation in different parts of the country,  the Union Home Minister Shri Rajnath Singh  made a Statement in Lok Sabha today. The following are the important points  of the Statement:


Ø               ­तमिलनाडु में North-East मानसून का प्रवेश 28 अक्टूबर, 2015 को हुआ बंगाल की खाड़ी में Low pressure area के Formation के कारण Cuddalore, Chennai, Tiruvallur और Kancheepuram जिलों में 08 नवम्‍बर, 2015 से भारी बारिश हुई। साथ ही तमिलनाडु राज्‍य के अन्‍य जिलों और आंध्र प्रदेश के विभिन्‍न भागों में भी भारी बारिश के कारण काफी क्षति हुई है एक Short period of normalcy के पश्‍चात पिछले 2-3 दिनों से पुन: भारी बारिश हो रही है।

see more... http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=132413

    बंधुओ! आधुनिक विज्ञान हमारे शास्त्रीय अनुसन्धान से सहमत हो या न हो किंतु मैं भी अपनी शास्त्रीय बात आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ मुझे कहा जाएगा तो मैं अपनी बात के समर्थन में प्राचीन शास्त्रीय प्रमाणों को प्रस्तुत कर दूँगा!दूसरी बात सरकार यदि चाहे और व्यवस्था दे तो मैं प्राचीन विज्ञान के द्वारा वर्षा और भूकंप जैसे विषयों में शोध हेतु शास्त्रीय सहयोग देने के लिए तैयार हूँ !विशेष बात ऐसे अवसरों पर वर्षा भी रुके और वार्ता भी चलती रहे ऐसा करने के लिए जो शास्त्रीय उपाय किए जाने चाहिए मैं उसमें भी देश के साथ हूँ । 
   बंधुओ !मेरा उद्देश्य देश और समाज को तनाव में डालना नहीं है और न ही किसी प्रकार का अंध विश्वास पनपाना है मैं इस सरकार के द्वारा स्थापित संस्थानों से इसी सब्जेक्ट में उच्चस्तरीय शिक्षा ग्रहण की है मेरे पास उसके डिग्री और प्रमाण पात्र भी हैं जिसे संशय हो वो देखना चाहें तो उनकी सुविधा के लिए मेरा सामान्य परिचय ये है seemore...http://snvajpayee.blogspot.in/2012/10/drshesh-narayan-vajpayee-drsnvajpayee.html
   केवल इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त भी अपने "राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान" के तत्वावधान में मैंने अन्य कई गंभीर विषयोंपर काम किया है जो सरकार और समाज के लिए कई मुद्दों पर सहायक हो सकते हैं किंतु सरकार या समाज के बिना उन विषयों पर काम कर पाना अत्यंत कठिन है फिर भी जितना संभव है उतना न केवल मैं कर रहा हूँ अपितु मेरे जीवन की प्राथमिता है ये !
     बंधुओ !नेपाल में आए भूकम्प के विषय में भी मेरा आर्टिकल प्रकाशित है आप चाहें तो इस लिंक पर देख सकते हैं  इसी भूकंप विषय में ये भी पढ़ना चाहिए see more...
Earthquakes in astrology - Dr.S.N. vajpayee 
see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/05/blog-post_19.html

No comments:

Post a Comment