18 फरवरी 2015 को रूस के सुदूर इलाके में कल हैरान करने वाला नजारा दिखा।
रूस में एक साथ दिखे तीन सूर्य, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PHOTOS
- Dainikbhaskar.com
- Feb 19, 2015, 14:03 PM IST
मास्को।
रूस के सुदूर इलाके में कल हैरान करने वाला नजारा दिखा। यहां के
चेलियाबिंस्क में एक साथ तीन सूर्य आसमान में नजर आए। सोशल मीडिया पर शेयर
की जा रही तस्वीरों और वीडियो में आसमान में तीन सूर्य देखे जा सकते हैं।
दरअसल, हवा में मौजूद बर्फ के बेहद सूक्ष्म क्रिस्टल के कारण ऐसे
दृष्टिभ्रम बना।
tass.ru पर प्रकाशित खबर के अनुसार, कजाखिस्तान के बॉर्डर से करीब 128
किलोमीटर दूर चेलियाबिंस्क के लोग कल सुबह जब सोकर उठे तो आश्चर्यचकित रह
गए। उन्हें आसमान में तीन-तीन सूर्य दिखाई दिए। इस अनोखे इफेक्ट को 'सनडॉग'
या 'फैंटम सन' कहा जाता है।आदि आदि !
अमेज़िंग- आकाश में दिखाई देते है एक साथ तीन सूर्य
http://www.ajabgjab.com/2015/02/sun-dog-effect-three-sun-in-sky.html
No comments:
Post a Comment