ज्योतिष तंत्र एवं धर्म से जुड़े अपराधियों पर भी की जाए कठोर कार्यवाही !

ज्योतिष तंत्र एवं धर्म से जुड़े अपराधियों पर  भी की जाए कठोर कार्यवाही ! 
      ऐसे लोगों ने जिस विषय को पढ़ा ही नहीं उस विषय में धोखा धड़ी करने का मौका क्यों दे रही है सरकार !सरकार के द्वारा बनाए गए संस्कृत विश्व विद्यालयों से शिक्षा लेकर ज्योतिष तंत्र या धर्म शास्त्रों की शिक्षा डिग्री प्रमाण पत्र आदि न लेकर भी उन विषयों में बकवास करने का मौका क्यों दे रही है सरकार आखिर किस दुर्घटना की प्रतीक्षा में है यदि पहले ही ऐसे नियम का कड़ाई से पालन किया गया होता तो बलात्कारी बाबाओं ज्योतिषियों तांत्रिकों की धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सकती थी किंतु सरकार यहाँ फेल हुई उसका परिणाम है कि इन विषयों से जुड़े अपराधी जड़ें जमाते जा रहे हैं !इसलिए तो बाबा लोग दूसरों के घरों में बच्चे पैदा करते घूम रहे हैं कोई अंकुश है ही नहीं !बलात्कार और बच्चों की बलि जैसे अपराध रोकने के लिए भी बंद कराए जाएँ फर्जी ज्योतिषियों और फर्जी तांत्रिकों के जादूटोने ! 
  बलात्कारियों को बधिया बना भी दिया जाए तब भी पहले तो होगा  रेप ,किंतु रेप पहले भी न हो उसके लिए जरूरी सुझाव  !मनोविज्ञान का अध्ययन शास्त्रीय दृष्टि से करवाया जाए रेप रोकने में उससे मिल सकती है महत्वपूर्ण सफलता !प्रयासपूर्वक अमल करने से काफी  हद तक लग सकती है आपराधिक सोच पर भीsee more...http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/10/blog-post_25.html

No comments:

Post a Comment