छत्तीसगढ़ के सुकमा और बस्तर जिलों के साथ ही ओडिशा के मलकानगिरी में शनिवार सुबह करीब 11.14 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए। करीब तीन सेकेंड तक यह झटके महसूस होते रहे।
इस भूकंप का फल -
आकाश में बड़े बड़े काले काले गंभीर शब्द करने वाले बिजली कड़कने वाले बादल
आते रहेंगे आवश्यकता के अनुशार या उससे अधिक भी वर्षा कर सकते हैं |
इसके अलावा यह भूकंप सरकार के लिए समस्या तैयार करने आया है आज विस्फोटकों
के साथ उपद्रवियों ने भारत के सुकमा में प्रवेश किया है |उनके पास पर्याप्त विस्फोटक एवं भारी भरकम हथियार हैं |
इस
भूकंप के कारण भूकंपीय क्षेत्र में
कोई बड़ी समस्या तैयार होने
जा रही है | सुरक्षा
के लिए संकट पैदा करने वाला समय है !यहाँ से भारत की सीमा पर कोई बड़ा
उपद्रव होने जा रहा है जिसमें किसी बड़े विस्फोट या किसी बड़े आतंकवादी हमले
की सूचना देने आया है
भूकंप |उन्मादी आतंकवादी लोग इस क्षेत्र में कोई बड़ी दुर्घटना कर सकते हैं
भारत
सरकार को
सुरक्षा की दृष्टि से इसे अधिक सतर्कता पूर्वक लेना चाहिए अन्यथा देश के
लिए बड़ी चुनौती बन सकता है ! 7 -05-2020 तक विशेष
सुरक्षा सावधानी बरती जानी चाहिए !
किसी बड़े विस्फोट की साजिश भी इस क्षेत्र में रची जा सकती है |सावधान रहने
की आवश्यकता है !
इस क्षेत्र के लोगों के गले में मुख में रोग बढ़ते हैं एवं कफ संबंधी
रोगों से भूकंप प्रभावित समाज को कष्ट प्रदान करने वाला है |
छत्तीसगढ़: सुकमा में 17 शहीद जवानों के शव बरामद, नक्सिलयों से मुठभेड़ में हुए थे लापता
ReplyDeleteलाइव हिंदुस्तान टीम,रायपुर
Last updated: Sun, 22 Mar 2020 05:10 PM
see more...https://www.livehindustan.com/national/story-chhattisgarh-naxal-encounter-bodies-of-17-missing-cops-found-3101813.html