भूकंप: अमेरिका में 45 मिनट में 140 झटकों से दहला ये शहर, हर तरफ सिर्फ दहशत और लोगों के आंखों में थे डर के आंसू
First Published 24, Jun 2020, 10:21 AM
मैक्सिको. उत्तरी
अमेरिका में स्थित मैक्सिको में शक्तिशाली भूकम्प ने सभी को हिला कर रख
दिया। भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई। भूकंप से 5 लोगों के मारे जाने की खबर
है। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग
घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। इतना ही नहीं कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर
और मरीजों को भी अस्पताल से बाहर भागना पड़ा।उन्होंने कहा कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकम्प से खिड़कियां टूटने और दीवारें ढहनें जैसे कई नुकसान होने की खबर है।see .... https://hindi.asianetnews.com/gallery/world-news/powerful-earthquake-shakes-southern-mexico-at-least-5-dead-kpp-qceyt5#image3
No comments:
Post a Comment