1से 3 नवंबर तक राजस्थान में बारिश की संभावना है |
2 और 3 नवंबर
को हरियाणा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात और
उत्तरी महाराष्ट्र में सामान्य बारिश हो सकती है |पौड़ी, देहरादून,
हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर,मध्य प्रदेश में तेज हवा के साथ वर्षा
संभव है | जम्मू-कश्मीर,गुलमर्ग,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
का अनुमान है।लाहौल, किन्नौर और चंबा के ऊपरी क्षेत्र में वर्षा हो सकती है
|
4 नवंबर
को दिल्ली सहित समस्त उत्तर भारत के साथ साथ बिहार छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश
हिमाचल झारखंड अरुणाचल उड़ीसा तेलंगाना राजस्थान आदि में बारिश की संभावना
है हिमाचल आदि में बर्फबारी हो सकती है |
5नवंबर को छिंदवाड़ा में बारिश हो सकती है |
6नवंबर
को दक्षिणी ओडिशा में बारिश संभव है .मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़,
महाराष्ट्र समेत कुछ जगहों पर तेज हवाओं एवं हल्के गर्जन के साथ बारिश हो
सकती है |
7 नवंबर को दिल्ली के आस पास अधिक बादल एवं वर्षा की संभावना है |
8 नवंबर को मौसम सामान्य रहेगा |
9 नवंबर
को कुल्लू मनाली ,मंडी तथा यमुनोत्री आदि पहाड़ी इलाकों में बारिश हो
सकती है । बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी की संभावना है !
10 नवंबर को पहाड़ों पर जारी बर्फबारी हो सकती है|
11 नवंबर को डिंडौरी एवं गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश संभव है |
12 नवंबर को पंजाब में तेज हवा के साथ बारिश एवं झारखंड में उत्तर प्रदेश आदि में बादल छाए रहने की संभावना है |
13 नवंबर को बेंगलुरू समेत दक्षित भारत के कई जगहों पर वर्षा हो सकती है |
14 नवंबर को झारखंड के सिमडेगा ,गुमला बारिश एवं .आंधी की संभावना है
15 नवंबर
को झारखंड एवं कटनी (मप्र) में विभिन्न स्थानों पर बारिश वर्षा का अनुमान
है | गोरखपुर के आकाश में अधिक बादलोन की आवा जाही अधिक हो सकती है ।
16 नवंबर को असम एवं पश्चिमबंगाल में तेज आँधी का अनुमान है |
17 एवं 18 नवंबर
को उड़ीसा के दक्षिणी भाग में एवं देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश की
संभावना है | देहरादून में बादल रहेंगे ।उत्तरकाशी, यमुनोत्रीधाम सहित
यमुना घाटी मेें हल्की बारिश संभव है।ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं
बूंदाबांदी और कहीं बारिश हो सकती है छत्तीसगढ़ बेमेतरा में और झारखंड के
साहिबगंज में तेज हवा एवं बारिश की संभावना है |
19,20और 21 को
हिमाचल उत्तराखंड जम्मूकश्मीर बर्फबारी हो सकती है बिहार झारखंड उड़ीसा
उत्तर प्रदेश आदि में बादलों की अधिकता रहेगी |बिहार में आंधी-पानी संभव
है कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र , पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल
प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है !21 नवंबर को दिल्ली में
बादल छाए रहने की संभावना है |
22 नवंबर को बिहार और झारखंड में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है |
23नवंबर
को पश्चिमी राजस्थान में ,जैसलमेर ,पोखरण में काली घटाओं के साथ बारिश हो
सकती है । जोधपुर में हल्के बादल छा सकते हैं । फलोदी में तेज हवा के साथ
हल्की बारिश हो सकती है।
24 नवंबर
को दिल्ली में बादलों की अधिकता के साथ सामान्य वर्षा हो सकती है !कुल्लू
लाहौल स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी एवं निचले क्षेत्रों में बारिश
की संभावना है ।
25 नवंबर को
दिल्ली ,उप्र मप्र पंजाब हरियाणा आदि अधिकाँश उत्तर भारत में आँधी के साथ
अच्छी वर्षा एवं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है |
26 नवंबर
को हिमाचल में शिमला सहित प्रदेश के अन्य भागों में भी वर्षा संभव है |
कुल्लू ,लाहौल-स्पीति ,रोहतांग दर्रा समेत मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों
पर बर्फबारी हो सकती है।बलिया में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है |
27 नवंबर
को झारखंड बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश राजस्थान आदि में तेज हवाओं के साथ
बारिश की संभावना है | दिल्ली में बादल छाए रहेंगे !श्रावस्ती तराई आदि में
वर्षा एवं बज्रपात संभव है |
28 नवंबर को दिल्ली आदि में सामान्य बादल एवं अच्छी धूप रहेगी|बिहार पटना मधेपुरा आदि में तेज हवाओं के साथ घने बादल छा सकते हैं |
29 नवंबर
को बिहार के सहरसा में बारिश की विशेष संभावना है | जोधपुर में चौपासनी
हाउसिंग बोर्ड सहित इससे सटे कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है ।
30 नवंबर
को दिल्ली-एनसीआर समेत गुरुग्राम और फरीबाद में बारिश हो सकती है|
ग्वालियर में तेज हवा के साथ बारिश संभव है | जमशेदपुर झारखंड के कोल्हान
प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर समेत आसपास के इलाके
में बादलों की अधिकता के साथ अधिक वर्षा हो सकती है | राजस्थान में ठंडी
हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है | बिहार के शिवहर जिले के तरियानी
प्रखंड क्षेत्र में एवं .सीतामढ़ी में आंधी के साथ वर्षा एवं बज्रपात संभव
है| कर्नाटक के बेंगलुरु तेज बारिश एवं अल्मोड़ा में आँधी के साथ तेज
बारिश हो सकती है ।
भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख ! विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
मौसम पूर्वानुमान :नवंबर 2020(भारत)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment