वर्षा पूर्वानुमान :
इस वर्ष नवंबर के महीने में भी बादलों एवं सामान्य वर्षा का वातावरण कुछ
देशों प्रदेशों में बना रहेगा | विशेषकर 5 से 12 नवंबर के बीच एवं 18 से 24
नवंबर के बीच भारत समेत विश्व के कुछ देशों प्रदेशों में बादलों की अधिकता
रहेगी इसके साथ ही कुछ स्थानों पर सामान्य वर्षा भी हो सकती है | नवंबर
की 10,12,18,19,20, 23,26,29 तारीखों में कुछ प्रदेशों में मध्यम वर्षा हो
सकती है|6,8,9,13,21,22 नवंबर को भारत समेत विश्व के अधिकाँश भागों में
विशेष वर्षा हो सकती है इन्हीं तारीखों में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी
एवं कुछ स्थानों पर अधिक वर्षा होने की संभावना है |6 से 9 नवंबर के बीच
ईरान में अधिक बारिश हो सकती है |
चक्रवातीवर्षा पूर्वानुमान
:नवंबर महीने की 1,2,3,14,15,16,17,27,28,29,30 तारीखों में भारत समेत
विश्व के कुछ देशों प्रदेशों में आँधी तूफान के साथ वर्षा होने की घटनाएँ
घटित हो सकती हैं | इन्हीं तारीखों में समुद्र के किनारे स्थित कुछ
प्रदेशों में चक्रवाती तूफानों से हिंसक घटनाएँ घटित हो सकती हैं |इन
तारीखों में विश्व के अधिकाँश भागों में सामान्य एवं सहज वर्षा की संभावना
अत्यंत कम है |20 नवंबर को अमेरिका में तूफान आने की संभावना है |
कोहरा बढ़ने का पूर्वानुमान :
6 नवंबर से कोहरा गिरने की मात्रा बढ़ने लगेगी !11,12,13,14,24,25,26,27
तारीखों में कुछ स्थानों पर कोहरा गिरने की घटनाएँ अधिक दिखाई देंगी !
तापमान घटने बढ़ने का पूर्वानुमान :
नवंबर के महीने में अन्य वर्षों की तरह अधिक गिरावट नहीं होगी 8 से 14
नवंबर तक तापमान क्रमशः कम होगा !इसी प्रकार से 21 से 25 नवंबर तक तापमान
क्रमशः कम होते देखा जाएगा | 4,13,17,26 को अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान
कुछ बढ़ जाएगा |
वायुप्रदूषण बढ़ने का पूर्वानुमान:
वायु प्रदूषण 1 से 3 नवंबर तक क्रमशः बढ़ता जाएगा !4 नवंबर से अन्य दिनों
की अपेक्षा कुछ कम होने लगेगा !कुछ भागों में वर्षा होने के कारण 9 से 14
नवंबर के बीच वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हो सकता है |इसके बाद 15 से 19
नवंबर तक वायु प्रदूषण क्रमशः बढ़ते चला जाएगा !इसके बाद कुछ दिनों तक वायु
प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी ! वर्षा हो जाने के कारण कुछ क्षेत्रों में
विशेष राहत भी मिल सकती है इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों में वायु प्रदूषण
अधिक कम होने की आशा नहीं की जानी चाहिए! 25 नवंबर से वायु प्रदूषण फिर से
क्रमशः बढ़ना प्रारंभ होगा ,जो 30 नवंबर तक क्रमशः बढ़ता चला जाएगा !27 से 30
नवंबर के बीच वायु प्रदूषण का स्तर नवंबर के संपूर्ण महीने में सबसे अधिक
होगा !दिल्ली जैसे नगरों में वायु प्रदूषण बढ़ने का स्तर 500 से अधिक हो
जाएगा |
विनम्रनिवेदन वायुप्रदूषण बढ़ने के बिषय में :इस
तकनीक से वायु प्रदूषण पूर्वानुमान के अनुसंधान में दिवाली के पटाखा
फोड़ने,पराली जलाने, वाहनों उद्योंगों से निकलने वाले धुएँ तथा भवन निर्माण
से उड़ने वाली धूल को सम्मिलित नहीं किया गया है |मैं अपनेअनुसंधान के आधार
पर विश्वासपूर्वक कह सकता हूँ कि वायुप्रदूषण बढ़ने में ऐसी कल्पितकहानियों
का कोई विशेषसंबंध नहीं है |
आग लगने के बिषय में पूर्वानुमान:इस
वर्ष नवंबर के महीने में हवाओं में ज्वलनशील गैसों की अधिकता अन्य वर्षों
की अपेक्षाअधिक रहेगी !इसलिए आग से संबंधित उद्योगों ,बिजली से संबंधित
कार्यों ,रसोई घरों, होटलों, ढाबों आदि जिन कार्यों से आग लगने की
संभावनाएँ अधिक बनी रहती हैं उनमें विशेष अधिक सतर्कता बरती जानी चाहिए |इस
महीने दीपावली भी है पटाखा आदि फोड़ने में विशेष सावधान रहना चाहिए !इसके
साथ ही अग्निशमन सेवाकार्यों को अधिक सतर्क रहना चाहिए |इस दृष्टि से
5,14,17,27 तारीखें विशेष ध्यान देने योग्य हैं |
उत्पात का समय :
नवंबर महीने की 2,4,12,13,14,15,16,27,28,29,30 तारीखों में संपूर्ण
प्रकृति में बेचैनी बढ़ने के कारण पृथ्वी की गहराई से लेकर आकाश की ऊँचाई तक
इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा | भूकंप ,बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक
हादसे हो सकते हैं |समय के प्रभाव से अकारण वाहनों का टकरा जाना,बसों का
खाई में गिरजाना,दंगा फैलना,सरकारों एवं शासन के बिरुद्ध आंदोलन, देशों की
सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी तथा बमविस्फोट आदि हिंसक आतंकवादी घटनाओं के
घटित होने की संभावना इस समय में अन्य समय के अपेक्षा अधिक रहती है |जीवों
में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं
|लोगों के चिंतन में उन्माद की मात्रा अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाने
से परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों, देशों में तनाव बढ़ सकता है |
इसमें भी 13,14,15,16,17 का समय अधिक संयम पूर्वक बिताने का है इसमें
विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए | ऐसे समय में जिन्हें पहले से कोई तनाव चला
आ रहा होगा उन्हें इस समय में अधिक परेशानी होगी | जिनके साथ ऐसा नहीं है
इस समय में बेचैनी उनकी भी बढ़ेगी किंतु उन्हें अधिक परेशानी का अनुभव नहीं
होगा |
रोगों का पूर्वानुमान :महामारी
के बिषैलेपन से वातावरण क्रमशः मुक्त होता जा रहा है इसीलिए कोरोना
महामारी 16 नवंबर के बाद संपूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी फिर भी वायु मंडल
में थोड़ा बहुत संक्रमण बना रह सकता है | तापमान के असंतुलन से ऋतुजनित
रोगों की संभावना भी इस वर्ष कुछ अधिक रहेगी |इसलिए बचावहेतु सावधानी अवश्य
बरती जानी चाहिए |
No comments:
Post a Comment