1. दिसंबर
को उत्तर प्रदेश ,बिहार के साथ साथ असम आदि प्रदेशों के कई जिलों में बादल
छाए रहेंगे | पटना,गया, भागलपुर ,पूर्णिया आदि उत्तरी बिहार के अधिकांश
जिलों में बारिश हो सकती है।ओडिशा के भुवनेश्वर आदि कई जिलों में आंधी आदि
घटनाएँ भी घटित हो सकती हैं |
2. दिसंबर
को राजस्थान में बारिश की संभावना है | चूरू के बीदासर में तेज हवाओं के
साथ सामान्य वर्षा हो सकती है | उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश संभव
है |प्रयागराज, संतकबीरनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश एवं कुछ क्षेत्रों
में ओलावृष्टि भी हो सकती है |
3.दिसंबर
को दिल्ली एवं पूर्वोत्तर के सभी प्रदेश उत्तर प्रदेश झारखंड उत्तराखंड
छत्तीसगढ़ दिल्ली आदि में आँधी और बारिश हो सकती है | बिहार के पटना आदि
जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना है |
4.दिसंबर को झारखण्ड पश्चिम बंगाल आदि में बारिश होने का अनुमान है !
5.दिसंबर को बरेली झारखण्ड पश्चिम बंगाल आदि में विशेष बारिश हो सकती है !
6.दिसंबर को पश्चिमबंगाल एवं झारखंड के जैंतगढ़ तथा आसपास क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है |
7.दिसंबर
को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर आदि में तथा दिल्ली-ग्रेटर नोएडा आदि एनसीआर
में तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है।बिहार के खगड़िया में तथा देहरादून आदि
में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है |
8.दिसंबर को अल्मोड़ा एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार आदि समस्त पूर्वोत्तर तथा मध्यप्रदेश आदि में बारिश होने का अनुमान है |
9.दिसंबर को उत्तर प्रदेश में तेज हवाएँ चल सकती हैं | विशेषकर उप्र के सोनभद्र एवं बिहार के छपरा में आँधी और बारिश हो सकती है |
10.दिसंबर को पंजाब के अबोहर, मुक्तसर और बठिंडा में एवं दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी के साथ बारिश संभव है |
11. दिसंबर को राजस्थान के कई इलाकों में वर्षा संभव है । छतीसगढ़ में एवं गाजीपुर लखनऊ नैनीताल आदि में वर्ष हो सकती है |
12. दिसंबर
को उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड आदि के कुछ हिस्सों में बारिश संभव है |
उत्तराखंड कर्णप्रयाग आदि अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश संभव है |
चारधाम समेत उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ हल्का हिमपात भी हो
सकता है |
13.दिसंबर
को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर तेज
हवाओं के साथ वर्षा हो सकती है | रुद्रप्रयाग में केदारघाटी के बाड़व व
धारतोंदला यमुना घाटी में बर्फबारी हो सकती है | मध्यप्रदेश मेंआंशिक बादल
छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं । राज्य के सीधी, दमोह भोपाल आदि में
तेज हवाओं के साथ वर्षा हो सकती है | राजस्थान के टोंक जिले में बारिश
होने का अनुमान है |
14.दिसंबर
को बिहार झारखंड आदि में आँधी ,बारिश एवं ओले गिरने का अनुमान है | दिल्ली
तथा उत्तर प्रदेश में भी घने बादल छाए रहेंगे | बिहार के कई जिलों में
तेज हवाओं बारिश हो सकती है ।पूर्वोत्तर भारत में विशेष रूप से असम,
मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बिहार के पूर्वी भागों, केरल के कुछ
हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम
बारिश हो सकती है |
15. दिसंबर
को पूर्वी भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड समेत तटीय
राज्यों- केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी बारिश हो सकती है। इसके
अलावा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश की संभावना है !उत्तर
प्रदेश में बाद छाए रह सकते हैं |
16. दिसंबर
को श्रीनगर केदारनाथ ,तुंगनाथ एवं यमुनोत्री धाम में बर्फबारी तथा
कर्णप्रयाग के थराली, देवाल और नारायणबगड़ देहरादून कुमाऊं के कई पहाड़ी
इलाकों में वर्षा एवं बादल छाए रहेंगे ।भूपाल में आंधी के साथ वर्षा हो
सकती है !
17. दिसंबर
को दिल्ली-एनसीआर में अधिक बादलों के साथ तेज हवाएँ चल सकती हैं |
पंचकूला में बारिश संभव है उत्तर प्रदेश में भी अधिक बादल छाए रह सकते हैं
|यूपी के कई शहरों में बारिश एवं ओले गिरने जैसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं |
पटना एवं मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश एवं कुल्लू में
बर्फबारी संभव है ! छिंदवाड़ा तथा हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश
संभव है | रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है |
दिल्ली एवं गुजरात में भूकंप जैसी घटनाएँ घटित होने की आशंका है |
18. दिसंबर को उत्तराखंड में बारिश एवं बर्फबारी का अनुमान है।
19.दिसंबर को कानपुर में हवा के साथ बारिश हो सकती है।उत्तराखंड में सामान्य बारिश की संभावना है ।
20. दिसंबर
को गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर बादल बने रहेंगे | नूँह
(हरियाणा) में तेज हवा के साथ वर्षा संभव है |मध्यप्रदेश एवं लखनऊ में
हल्की बारिश हो सकती है !
21.दिसंबर को जम्मू कश्मीर से लेकर समूचे उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि संभव है | दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं |
22.दिसंबर को छत्तीस गढ़ में आंधी के साथ बारिश हो सकती है |
23.दिसंबर को झारखण्ड उड़ीसा छत्तीसगढ़ आदि में अधिक बादल तथा झारखण्ड के जमशेदपुर में हवाओं के साथ बारिश संभव है !
24. दिसंबर को दिल्ली एवं झारखंड उड़ीसा में बादल बने रहेंगे |
25.दिसंबर को कानपुर और इसके आसपास के जिलों में काले बादल छा सकते हैं ।तेज हवा के साथ बारिश भी संभव है ।
26.दिसंबर को उड़ीसा पश्चिम बंगाल आदि पूर्वोत्तर भारत में आँधी पानी संभव है |
27.दिसंबर को चक्रवात से पश्चिम बंगाल और उड़ीसा आदि प्रभावित हो सकते हैं |
28.दिसंबर को मौसम साफ रह सकता है |
29.दिसंबर को कुछ प्रदेशों में सामान्य वर्षा के साथ मौसम साफ रह सकता है |
30.दिसंबर को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एवं चंबा में तेज हवा के साथ बारिश संभव है |
31.दिसंबर को नैनीताल ,बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है |
भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख ! विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
मौसम पूर्वानुमान :दिसंबर 2020(भारत)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment