1और 2 अप्रैल को विश्व के अनेकों देशों प्रदेशों में अधिक वर्षा होगी | इस वर्षा का प्रभाव काफी बड़े भूभाग पर पड़ेगा |तापमान कुछ
कम रहेगा |सामाजिक तनाव घटेगा | राजनैतिक विद्वेष कम होगा |इन दिनों में
विवादित मुद्दे निपटा लेने चाहिए | इन दिनों में सभी प्रकार का तनाव कुछ कम रहने से रक्तचाप एवं शुगर के रोगियों के लिए यह
समय हितकर है |
3 और 4 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बादल देखे जा सकते हैं | मध्यम वर्षा की संभावना कुछ स्थानों पर है | तापमान सामान्य रहेगा ,वायु का वेग रुकने से उमस बढ़ेगी |
5 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बादलों की उपस्थिति रह सकती है| कहीं कहीं सामान्य वर्षा होने की संभावना है!जहाँ वर्षा नहीं होगी वहाँ तापमान बढ़ने से हुमस अधिक होगी | वायु प्रदूषण का स्तर लगभग सामान्य रहेगा |
6 अप्रैल को प्रातःकाल कुछ स्थानों पर अल्प वर्षा हो सकती है | दोपहर से धूप निकलने की संभावना है | सायंकाल वायु मंडल में ज्वलनशीलता बढ़ने से थोड़ी भी लापरवाही भयावह हो सकती है |इस दिन अत्यंत सामान्य कारणों से भी आग लगने की घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं |
7 अप्रैल को सामान्य रूप से भूरे रंग के जलहीन बादलों की अधिकता रहेगी !कहीं कहीं तेज हवाओं या आँधी तूफानों के साथ वर्षा हो सकती है |लोगों में छोटी छोटी बातों को
लेकर तनाव बढ़ेगा |
मौसम पूर्वानुमान : 8 से 15 अप्रैल 2023 तक (वैदिक)
8 अप्रैल को प्रशांत महासागर में पृथ्वी विभिन्न प्रकार की गैसों का तेजी से बिसर्जन करेगी | ऐसी अनपेक्षित गैसों के प्रभाव से कुछ स्थानों पर प्राकृतिक उपद्रव घटित हो सकते हैं |वायु प्रदूषण बढ़ना शुरू हो सकता है | सामान्य रूप से भूरे रंग के जलहीन बादलों की अधिकता रहेगी !कहीं कहीं तेज हवाओं या आँधी तूफानों के साथ अधिक वर्षा हो सकती है |सामान्य वर्षा होने की संभावना कम है | इससे लोगों के मन में उन्माद की भावना पनपेगी | परिवारों में अकारण तनाव की मात्रा बढ़नी प्रारंभ होगी |समाज में वैमनस्य फैलाने के राजनैतिक प्रयास होंगे |राजनैतिक दलों में पारस्परिक आरोपों प्रत्यारोपों के दुखद दृश्य देखने को मिल सकते हैं | समाज में आंदोलन की प्रवृत्ति पनपेगी | ऐसा प्रभाव कुछ दिनों तक समस्त वायुमंडल में रहेगा |
9 और 10 अप्रैल को समुद्री क्षेत्रों में पृथ्वी के गर्भ से निकली तेज हवाओं के वेग से कुछ
स्थानों पर चक्रवातों का निर्माण हो सकता है | इसका प्रभाव वैश्विक होगा इसलिए अनेकों देशों प्रदेशों में आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ घटित होते देखी जा सकती हैं |भारत के दक्षिण पूर्वी
समुद्री किनारों पर स्थित देशों प्रदेशों में आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ घटित
हो सकती हैं | कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ साथ ओलावृष्टि एवं बज्रपात होने की
संभावना है | इससे कुछ दिनों तक आकाशीय वातावरण
विक्षुब्ध होगा |वातावरण में वायुप्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा | नदियों
तालाबों का जल प्राकृतिक प्रदूषण से प्रदूषित होगा | लोगों के पारिवारिक
एवं सामाजिक संबंधों में अचानक तनाव बढ़ना प्रारंभ हो सकता है|आँधी तूफ़ान ओलावृष्टि एवं बज्रपात जैसे उपद्रव घटित हो सकते हैं |
इन दिनों में चक्रवातों का निर्माण हो सकता है |
11 अप्रैल को धूप तेज रहेगी | तापमान कुछ बढ़ जाएगा ! इस दिन आग लगने की संभावना अन्य दिनों की
अपेक्षा काफी अधिक रहेगी | वायु मंडल से लेकर नदियों तालाबों के जल
प्राकृतिक रूप से उष्ण होकर स्वतः प्रदूषण मुक्त होने लगेंगे |
12 अप्रैल को हवाओं का वेग बढ़ने से तापमान नियंत्रित होना प्रारंभ होगा | कहीं कहीं
बादलों की उपस्थिति रह सकती है | वायुमंडल में व्याप्त प्रदूषण आंशिक रूप
से कम होगा|नदियों तालाबों के जल भी स्वतः स्वच्छ होने लगेंगे|कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना कम है |
13 और 14 अप्रैल को वर्षा होने की संभावना अधिक है |विशेषकर भारत के जम्मू कश्मीर लेह
लद्दाख उत्तराखंड हिमाचल दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तरी राजस्थान उत्तर
प्रदेश बिहार आदि में वर्षा हो सकती है | समाज में व्याप्त उन्माद की भावना
कुछ कम होगी | लोगों में सहन करने की भावना स्वतः बढ़ने लगेगी |
15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड असम मेघालय मणिपुर सिक्किम आदि प्रदेशों में
सामान्य वर्षा होने की संभावना है | जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख उत्तराखंड
हिमाचल आदि में भी वर्षा हो सकती है |इन दिनों में तापमान एवं वायु प्रदूषण
की मात्रा कुछ कम रहेगी |पूर्वोत्तर भारत में वर्षा होने की विशेष संभावना
है |
उत्पात का समय :
8से14 अप्रैल तक भारत के पूर्वोत्तर प्रदेशों में वर्षा की अधिकता रहेगी, जबकि शेष भारत में 8 से 13 अप्रैल तक गरमी क्रमशः बढ़ती जाएगी |8 से 12 अप्रैल के बीच आकाश से पाताल तक संपूर्ण प्रकृति में बेचैनी बढ़ेगी | इसीलिए इन दिनों में भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे घटित हो सकते हैं |इन दिनों में तेज तूफ़ान चक्रवात आदि का निर्माण हो सकता है | समय के दुष्प्रभाव से अकारण वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,दंगा फैलना,सरकारों एवं शासन के बिरुद्ध आंदोलन, देशों की सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी तथा बम विस्फोट आदि हिंसक आतंकवादी घटनाओं के घटित होने की संभावना इस समय में अन्य समय की अपेक्षा अधिक रहती है |यहाँ तक कि सभी जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !इसलिए परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों तथा देशों में आपसी तनाव बढ़ सकता है |अतएव इन दिनों में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए !
मौसम पूर्वानुमान : 16 से 22 अप्रैल 2023 तक (वैदिक)
16 और 17 अप्रैल को कुछ जगहों पर बादलों की उपस्थिति रह सकती है ! तापमान अन्य दिनों की
अपेक्षा कुछ कम होगा |कहीं कहीं सामान्य वर्षा हो सकती है|हवाओं की गति
अधिक होगी | समाज में सद्भावना बढ़नी प्रारंभ होगी | विवादित मुद्दों का हल
निकालने के लिए यह उत्तम समय है |
18 और 19 अप्रैल को धूप तेज होगी इसलिए तापमान कुछ बढ़ेगा !गर्मी की मात्रा बढ़ेगी |आग लग
जाने की दुर्घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं |अग्नि संबंधित कार्य करने में
विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए | हवाओं का वेग कुछ बढ़ेगा !
20 और 21 अप्रैल को समुद्रों का जल आंदोलित होने से प्रकृति में हलचल बढ़ेगी ! कुछ
क्षेत्रों में आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं|पश्चिम बंगाल
झारखंड,छत्तीसगढ़,उड़ीसा तेलंगाना आंध्रप्रदेश,तमिलनाडु जैसे प्रदेशों में
तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है | इन दिनों में सामाजिक
पारिवारिक आदि तनाव बढ़ते देखा जा सकता है |
22 अप्रैल को उड़ीसा,गुजरात, महाराष्ट्र ,आंध्रप्रदेश, तमलनाडु,केरल, कर्नाटक जैसे
प्रदेशों में तेज हवाओं के साथ अधिक वर्षा हो सकती है | इन्हीं दिनों में
समुद्री भागों में कुछ बड़े चक्रवातों का निर्माण हो सकता है | कहीं कहीं सामान्य वर्षा भी हो सकती है | इन दिनों
में वायु प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ सकता है |लोगों के मन में अकारण एक
दूसरे के प्रति तीव्र विद्वेष की भावना पनपेगी |इससे समाज में उत्तेजना
बढ़ेगी |
उत्पात का समय :
15 से 22 अप्रैल के बीच तेज हवाएँ चलेंगी !कुछ अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष आँधी तूफानों की घटनाएँ काफी अधिक घटित होंगी |21 और 22 अप्रैल को आकाश से पाताल तक संपूर्ण प्रकृति में बेचैनी बढ़ेगी | इसीलिए इन दिनों में भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे घटित हो सकते हैं |इन दिनों में तेज तूफ़ान चक्रवात आदि का निर्माण हो सकता है | समय के दुष्प्रभाव से अकारण वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,दंगा फैलना,सरकारों एवं शासन के बिरुद्ध आंदोलन, देशों की सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी तथा बम विस्फोट आदि हिंसक आतंकवादी घटनाओं के घटित होने की संभावना इस समय में अन्य समय की अपेक्षा अधिक रहती है |यहाँ तक कि सभी जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !
मौसम पूर्वानुमान : 23 से 30 अप्रैल 2023 तक (वैदिक)
23 अप्रैल को उड़ीसा,गुजरात, महाराष्ट्र ,आंध्रप्रदेश, तमलनाडु,केरल, कर्नाटक जैसे
प्रदेशों में तेज हवाओं के साथ अधिक वर्षा हो सकती है | इन्हीं दिनों में
समुद्री भागों में कुछ बड़े चक्रवातों का निर्माण हो सकता है |,कहीं कहीं सामान्य वर्षा भी हो सकती है | इन दिनों
में वायु प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ सकता है |लोगों के मन में अकारण एक
दूसरे के प्रति तीव्र विद्वेष की भावना पनपेगी |इससे समाज में उत्तेजना
बढ़ेगी |
24 अप्रैल को धूप तेज रहेगी | तापमान कुछ बढ़ जाएगा ! वायुमंडल में ज्वलनशीलता की
मात्रा अचानक बढ़ जाने के कारण इस दिन आग लगने की संभावना अन्य दिनों की
अपेक्षा काफी अधिक रहेगी | हवा की गति अधिक रहेगी | तेज हवाएँ चलेंगी |
वायु मंडल से लेकर नदियों तालाबों के जल प्राकृतिक रूप से उष्ण होकर स्वतः
प्रदूषण मुक्त होने लगेंगे |
25 और 26 अप्रैल को हरियाणा पंजाब उत्तरी राजस्थान दिल्ली उत्तरप्रदेश बिहार आदि में कहीं
कहीं सामान्य वर्षा हो सकती है | हवाओं का वेग बढ़ने से नमी की मात्रा बढ़ेगी | वायु
प्रदूषण में कुछ कमी होगी | समाज में व्याप्त तनाव भी कुछ कम होना
प्रारंभ होगा |
27 अप्रैल को हवाओं का वेग बढ़ने से नमी की मात्रा बढ़ेगी | कहीं कहीं बादलों की
उपस्थिति बढ़ सकती है | पूर्वोत्तर भारत में वर्षा होने की संभावना है |
तनाव मुक्त वातावरण बनना प्रारंभ होगा |
28 अप्रैल को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं वर्षा हो सकती है | हवाओं का वेग बढ़ने से नमी की मात्रा बढ़ेगी | कहीं कहीं बादलों की उपस्थिति बढ़ सकती है | पूर्वोत्तर भारत में वर्षा होने की संभावना है |
29और 30 अप्रैल को विश्व के अनेकों देशों प्रदेशों में अधिक वर्षा हो सकती है |इससे तापमान कुछ
कम होगा |सामाजिक तनाव घटेगा | राजनैतिक विद्वेष कम होगा |इन दिनों में
विवादित मुद्दे निपटा लेने चाहिए | रक्तचाप एवं शुगर के रोगियों के लिए यह
समय हितकर है | पारिवारिक कलह घटेगा |
30अप्रैल को कुछ स्थानों पर सामान्य बादल देखे जा सकते हैं कुछ स्थानों पर वर्षा की भी संभावना है | जिससे समुद्री क्षेत्रों के वायु समूहों में हलचल
पैदा होगी |
उत्पात का समय :
23 से 30 अप्रैल के बीच तेज हवाएँ चलेंगी !कुछ अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष आँधी तूफानों की घटनाएँ काफी अधिक घटित होंगी | 23 से 30 अप्रैल के बीच आकाश से पाताल तक संपूर्ण प्रकृति में बेचैनी बढ़ेगी | इसीलिए इन
दिनों में भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे
घटित हो सकते हैं |इन दिनों में तेज तूफ़ान चक्रवात आदि का निर्माण हो सकता
है | समय के दुष्प्रभाव से अकारण वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में
गिरजाना,दंगा फैलना,सरकारों एवं शासन के बिरुद्ध आंदोलन, देशों की सीमाओं
पर संघर्ष गोलीबारी तथा बम विस्फोट आदि हिंसक आतंकवादी घटनाओं के घटित होने
की संभावना इस समय में अन्य समय की अपेक्षा अधिक रहती है |यहाँ तक कि सभी
जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते
हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा अन्य समय की
अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !इसलिए परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों तथा
देशों में आपसी तनाव बढ़ सकता है |अतएव इन दिनों में विशेष सावधानी बरती
जानी चाहिए !
01 Apr 2023
ReplyDeleteयूपी के कई शहरों में जमकर बादल गरजे, जोरदार बारिश हुई। बिजली चमकी, बादल गरजे, हुई जोरदार बारिश, जाने आज और कल के मौसम का हाल !
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में 1 अप्रैल की शुरुआत आंधी पानी के साथ हुई है। बादल गरजने के साथ बिजली भी चमकी। जोरदार बारिश से किसान कांप गए। बर्फबारी से फसल को भारी नुकसान का अनुमान है। इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, उन्नाव में आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 2 अप्रैल को भी हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है।see ...https://www.patrika.com/kanpur-news/weather-update-heavy-rain-thunderstorm-know-today-tomorrow-mausam-8138540/
2-4-2023-मार्च में भले हुई बारिश, लेकिन अप्रैल से जून तक चलेगी लू; मौसम विभाग ने बताया !see ...https://www.livehindustan.com/weather/story-heatwave-alert-even-though-rained-in-march-heat-wave-will-continue-from-april-to-june-weather-updates-7979645.html
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete2-4-2023-Tornado In US: अमेरिका में बवंडर ने बड़े पैमाने पर मचाई तबाही, कई राज्य बुरी तरह प्रभावित; अब तक 21 की मौत ! अमेरिका के दक्षिणी और मध्य पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को उठे एक बवंडर ने भारी तबाही मचाई है।see...https://www.jagran.com/world/america-tornado-caused-massive-devastation-in-america-many-states-badly-affected-18-killed-23373708.html
ReplyDelete09 Apr 2023 -आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी ने इस पूर्वानुमान अवधि के दौरान केरल और तमिलनाडु के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. एडवाइजरी में निवासियों से स्थानीय मौसम की स्थिति के बारे में 'जागरूक' रहने का आग्रह किया गया है खासकर आंधी के लिए. हैदराबाद में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है जबकि तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दूसरी ओर, बेंगलुरु, चेन्नई, अमरावती और विशाखापत्तनम में इस दौरान केवल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.https://www.abplive.com/news/india/india-weather-update-rain-has-stopped-in-delhi-thunder-and-strong-winds-will-continue-in-these-states-know-where-the-weather-will-be-2378690
ReplyDelete, 11 Apr 2023-भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र , मराठवाड़ा, कोंकण, और केरल में भी अगले चार दिनों के दौरान गरज/चमक और आंधी/तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।see...https://www.jagran.com/news/national-weather-update-today-11-april-2023-delhi-ncr-uttar-pradesh-maharashtra-kerala-aaj-ka-mausam-imd-rainfall-alert-23382180.html
ReplyDelete11 Apr 2023 -मानसून को लेकर नया अपडेट, IMD ने बताया इस बार कितनी होगी बारिश !see ....https://www.jagran.com/news/national-monsoon-update-weather-new-update-on-monsoon-imd-told-rain-prediction-23382407.html
ReplyDelete21,Apr 2023-मोलुक्का सागर में 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी के खतरे की आशंकाsee ........
ReplyDeletelocationनई दिल्लीPublished: Apr 21, 2023 05:29:24 phttps://www.patrika.com/world-news/earthquake-of-magnitude-6-0-jolts-northern-part-of-the-molucca-sea-8186802/
https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/chances-of-thunderstorms-storms-and-rain-in-the-late-evening-2250366
ReplyDelete22 अप्रैल 2023-गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, 45 डिग्री का टॉर्चर जारी, इन राज्यों में आंधी-बारिश का भी अलर्ट https://www.aajtak.in/india/news/story/weather-update-today-april-22-heatwave-condition-in-north-and-east-india-imd-temperature-rainfall-update-mausam-ka-haal-lbs-1679618-2023-04-22
ReplyDeleteक्या होता है जिसे देखकर लोगों की फटी रह गई आंखें-- What is Sun Halo: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस रिंग में आइस ड्रॉप्स यानी बर्फ की बूंदें भी होती हैं. जमीन पर ये किरणें रिफ्लेक्ट होकर आती हैं. इसलिए लोग सामान्य रूप से इस घटना को देख पाते हैं. हालांकि प्रयागराज के लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार आकाश में ऐसी खगोलीय घटना देखी है.see...https://zeenews.india.com/hindi/india/rare-sun-halo-seen-in-prayagraj-what-is-the-mysterious-ring-surrounding-the-sun/1672210?utm_source=newsshowcase&utm_medium=gnews&utm_campaign=CDAqEAgAKgcICjCO1_4KMKX_9gIw6vi7AQ&utm_content=rundown
ReplyDelete