मौसम पूर्वानुमान : मई - 2023 (वैदिक)

 

मौसम पूर्वानुमान : मई - 2023 (वैदिक) 

   मौसम पूर्वानुमान : 1 से 7 मई 2023 तक   (वैदिक) 

1और 2मई को विशेषकर पूर्वोत्तर भारत में आकाश में बादलों की उपस्थिति अधिक रहेगी | वर्षा की विशेष संभावना है | पूर्वोत्तर भारत के अतिरिक्त मध्यम वर्षा की संभावना कुछ  स्थानों पर  है | तापमान सामान्य रहेगा ,वायु का प्रवाह अधिक रहेगा |

3 मई को भारत के पूर्वोत्तर प्रदेशों में तो  बादलों की उपस्थिति सामान्य रहेगी और वर्षा होने की संभावना कहीं कहीं है किंतु अन्य प्रदेशों में अल्प वर्षा होने की संभावना है! दक्षिण भारतीय आसमानी सौर गतिविधियों के कारण रात्रि में तापमान अचानक बढ़ेगा जबकि पूर्वोत्तर भारत में हुमस अधिक होगी | सौर गतिविधियों के कारण इस रात्रि में अन्य दिनों की अपेक्षा आग लगने की घटनाएँघटित होते अधिक देखी  जा सकती हैं | वायु प्रदूषण का स्तर लगभग सामान्य रहेगा |

 4 मई को कुछ स्थानों पर अल्प वर्षा की संभावना है | जहाँ तहाँ बादल रहने के बाद भी तापमान अधिक होगा | सूर्य दर्शन होता रहेगा एवं दोपहर से अच्छी धूप निकलने की संभावना है |इस दिन अत्यंत सामान्य कारणों से भी आग लगने की  घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं |इसी रात्रि में दक्षिणी ध्रुव के सामने आकाश में हवाएँ तेजी से आंदोलित होंगी और वहाँ से बड़े वेग से पूर्व की ओर गमन करेंगी |

 5मई को सामान्य रूप से बादलों को कहीं कहीं देखा जा सकेगा ! कहीं कहीं तेज हवाओं या आँधी तूफानों के साथ वर्षा हो सकती है |वायु प्रदूषण बढ़ना शुरू होगा | लोगों में उन्माद की भावना पनपेगी | छोटी छोटी बातों को लेकर तनाव बढ़ेगा |

  6 मई को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी ,कहीं कहीं तेज हवाओं एवं हिंसक आँधी तूफानों के साथ वर्षा हो सकती है | इससे लोगों के मन में उन्माद की भावना पनपेगी | परिवारों में अकारण तनाव की मात्रा बढ़नी प्रारंभ होगी |समाज में वैमनस्य फैलाने के राजनैतिक प्रयास होंगे |राजनैतिक दलों में पारस्परिक आरोपों प्रत्यारोपों के दुखद दृश्य देखने को मिल सकते हैं | समाज में आंदोलन की प्रवृत्ति पनपेगी | ऐसा प्रभाव कुछ दिनों तक समस्त वायुमंडल में रहेगा |

7मई को दक्षिण ध्रुव से आने वाली प्रकुपित हवाओं (अनपेक्षित गैसों )के प्रभाव से कुछ स्थानों पर प्राकृतिक उपद्रव घटित हो सकते हैं |वो हवाएँ जब जहाँ पहुँचेंगी वहाँ आँधी तूफ़ान चक्रवात जैसी प्राकृतिक घटनाएँ निर्मित हो सकती हैं | भारत के दक्षिण पूर्वी समुद्री किनारों पर स्थित प्रदेशों में आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं | इन प्रदूषित हवाओं के वेग से वातावरण में वायु प्रदूषण बढ़ना शुरू हो सकता है |लोगों में मानसिक तनाव विशेष बढ़ सकता है | इन दिनों में भूकंप चक्रवात बज्रपात जैसी घटनाएँ एवं मनुष्यकृत दुर्घटनाएँ घटित होसकती हैं | इससे कुछ दिनों तक आकाशीय वातावरण विक्षुब्ध रहेगा |वातावरण में वायुप्रदूषण का  स्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा | नदियों तालाबों का जल  प्राकृतिक प्रदूषण से प्रदूषित होगा |

उत्पात का समय :

1 से 7 मई तक अधिक गर्मी की संभावना नहीं है बादलों की आवाजाही लगी रहेगी |1 से 3 मई तक तेज हवाएँ चलने की संभावना है |  4 से 7 मई तक आकाश से पाताल तक संपूर्ण प्रकृति में बेचैनी बढ़ेगी | इसीलिए इन दिनों में भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे घटित  हो सकते हैं |इन दिनों में तेज तूफ़ान चक्रवात आदि का निर्माण हो सकता है | समय के दुष्प्रभाव से अकारण वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,दंगा फैलना,सरकारों एवं शासन के बिरुद्ध आंदोलन, देशों की  सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी तथा बम विस्फोट आदि हिंसक आतंकवादी घटनाओं के घटित होने की संभावना इस समय में अन्य समय की अपेक्षा अधिक रहती है |यहाँ तक कि सभी जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा  अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !इसलिए परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों तथा देशों में आपसी तनाव बढ़ सकता है |अतएव इन दिनों में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए !

___________________________________________________________________

 मौसम पूर्वानुमान : 8 से 15 मई 2023 तक   (वैदिक) 

  8  मई को वैश्विक स्तर पर हवाओं का वेग काफी अधिक रहेगा  | कुछ स्थानों पर आँधी तूफ़ान एवं चक्रवात जैसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं |इससे कुछ दिनों तक आकाशीय वातावरण विक्षुब्ध रहेगा |वायुप्रदूषण का  स्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा | नदियों तालाबों के जल में प्रदूषण की मात्रा अधिक होगी |  लोगों के पारिवारिक एवं सामाजिक संबंधों में  तनाव बढ़ सकता है|ऐसे सभी प्राकृतिक एवं मनुष्यकृत उपद्रव अर्द्ध रात्रि के बाद धीरे धीरे कम होने प्रारंभ होंगे |
 9
मई को धूप तेज रहेगी | तापमान कुछ बढ़ जाएगा ! इस दिन आग लगने की संभावना अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रहेगी |  वायु मंडल से लेकर नदियों तालाबों के जल प्राकृतिक रूप से उष्ण होकर स्वतः प्रदूषण मुक्त होने लगेंगे |इसी रात्रि से बादलों की आवाजाही अधिक बढ़ने लगेगी |  
 10
मई की शुरुआत बादलों के साथ हो सकती है | कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना है |हवाओं का वेग बढ़ने से तापमान नियंत्रित होना प्रारंभ होगा | वायुमंडल में व्याप्त प्रदूषण आंशिक रूप से कम होगा|नदियों तालाबों के जल भी स्वतः स्वच्छ होने लगेंगे| 
 11 और 12 
मई को वर्षा होने की संभावना अधिक है |विशेषकर भारत के जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख उत्तराखंड हिमाचल दिल्ली  हरियाणा पूर्वी पंजाब उत्तरी राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार आदि में वर्षा हो सकती है | समाज में व्याप्त उन्माद की भावना कुछ कम होगी | लोगों में सहन करने की भावना स्वतः बढ़ने लगेगी |वायु प्रदूषण की मात्रा कुछ कम होगी |
 13
मई को कुछ प्रदेशों में सामान्य वर्षा होने की संभावना है | जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख उत्तराखंड हिमाचल आदि पूर्वोत्तर भारत में वर्षा होने की विशेष संभावना है |इन दिनों में तापमान एवं वायु प्रदूषण की मात्रा कुछ कम रहेगी |

 14 और 15 मई को कुछ जगहों पर बादलों की उपस्थिति रह  सकती है ! तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कम होगा |कहीं कहीं  अल्प वर्षा हो सकती है|हवाओं की गति अधिक होगी | समाज में सद्भावना बढ़नी प्रारंभ होगी | विवादित मुद्दों का हल निकालने के लिए यह उत्तम समय है | 

उत्पात का समय :

मई को तेज हवाएँ चलेंगी ! आँधी तूफानों की घटनाएँ घटित होंगी |समाज में व्याप्त बेचैनी 8 मई की रात्रि से कुछ कम होनी प्रारंभ होगी | लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा  अन्य समय की अपेक्षा धीरे धीरे कम होनी शुरू होगी ! 9 मई को धूप तेज होगी जिससे तापमान अचानक बढ़ जाएगा |इस दिन आग लगने की घटनाएँ  अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक घटित हो सकती हैं |

 

_____________________________________________________________________________

                            मौसम पूर्वानुमान : 16  से 23  मई 2023 तक   (वैदिक)        

विशेष सूचना :

    मैंने 30 अप्रैल को भेजे गए अपने पूर्वानुमान में आप सभी को यह सूचना दे दी थी कि 7 मई को दक्षिणध्रुवीय प्रदेशों में चक्रवात का निर्माण होगा !जिससे भारत के  दक्षिण पूर्वी समुद्री क्षेत्रों में तेज आँधी तूफान आएगा | 7 मई को निर्मित हुआ वही तेज तूफ़ान अपने निर्धारित स्थान बंगाल की खाड़ी के आस पास पहुँच चुका बताया जा रहा है | सबसे बड़ी चिंता की यह बात है कि 16 मई की दोपहर को दक्षिण पूर्वी हिमालय से एक नया तूफान निकलेगा | ये दोनों तूफ़ान एक साथ मिलकर 18 व 19 मई को अत्यधिक हिंसक हो सकते हैं  | यदि ये तूफ़ान प्रशांत सागर की ओर नहीं मुड़ जाते हैं तो भारत में भी जनधन का नुक्सान अधिक होगा | 

                            मौसम पूर्वानुमान : 16  से 23  मई 2023 तक   (वैदिक)        

16 मई को धूप तेज होगी इसलिए तापमान कुछ बढ़ेगा! गर्मी की मात्रा बढ़ेगी |आग लग जाने की दुर्घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं |अग्नि संबंधित कार्य करने में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए |  हवाओं का वेग कुछ बढ़ेगा ! दक्षिणपूर्व भारत में तेज तूफ़ान के साथ  चक्रवातीय वर्षा हो सकती है |

   17 मई को प्रशांत महासागरीय हवाएँ चलनी प्रारंभ होंगी जो वातावरण में कुछ शीतलता बनाए रखेंगी | जिससे तापमान विशेष नहीं बढ़ पाएगा | हवाओं का वेग काफी बढ़ जाएगा | कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ वर्षा हो सकती है |

 18 और19 मई को समुद्रों का जल आंदोलित होने से प्रकृति में हलचल बढ़ेगी ! पश्चिमबंगाल , झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,तमिलनाडु जैसे क्षेत्रों में तेज आँधी तूफ़ानों  के साथ वर्षा हो सकती है | हिंसक प्राकृतिक घटनाएँ घटित हो सकती हैं| इन दिनों में सामाजिक पारिवारिक आदि तनाव बढ़ते देखा जा सकता है |इस समय विवादित मुद्दे न छेड़ना ही अच्छा होगा |

 20 मई केरल, कर्नाटक,गोवा,महाराष्ट्र,गुजरात एवं दक्षिणी राजस्थान जैसे प्रदेशों तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं सामान्य वर्षा हो सकती है | इन्हीं दिनों में कुछ नए चक्रवातों का निर्माण संभव है |वायु प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ सकता है |लोगों के मन में अकारण एक दूसरे के प्रति तीव्र विद्वेष की भावना पनपेगी |इससे समाज में उत्तेजना बढ़ेगी |

 21 मई को धूप तेज रहेगी | तापमान कुछ बढ़ जाएगा ! मध्य भारत विशेष संतपित होगा | वायुमंडल में ज्वलनशीलता  की मात्रा अचानक बढ़ जाने के कारण इस दिन आग लगने की संभावना अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रहेगी | हवा की गति अधिक रहेगी | तेज हवाएँ चलेंगी |  वायु मंडल से लेकर नदियों तालाबों के जल प्राकृतिक रूप से उष्ण होकर स्वतः प्रदूषण मुक्त होने लगेंगे |

22  मई को सुबह से ही तेज धूप होने से तापमान अधिक होगा |वर्षा होने की संभावना नहीं है | आकाश प्रायः बादलों से मुक्त होगा | दोपहर बाद हवाओं का रुख बदलेगा और पूर्वोत्तरीय हवाएँ बढ़ते तापमान पर कुछ  अंकुश लगाने में सक्षम होंगी | देर रात्रि से दक्षिण पूर्वी प्रदेशों के आसमान में बादलों की सामान्य उपस्थिति दिखाई देगी | 

23   मई को पूर्वोत्तर भारत में  कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा की संभावना है | तापमान सामान्य से कुछ अधिक रहेगा ,वायु का प्रवाह अधिक रहेगा |विशेष बेचैनी वाली गर्मी नहीं होगी |

उत्पात का समय :

17  से 21    मई के बीच तेज हवाएँ चलेंगी !कुछ अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष आँधी तूफानों की घटनाएँ काफी अधिक घटित होंगी |आकाश से पाताल तक संपूर्ण प्रकृति में बेचैनी बढ़ेगी | इसीलिए इन दिनों में भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे घटित  हो सकते हैं |इन दिनों में तेज तूफ़ान चक्रवात आदि का निर्माण हो सकता है | समय के दुष्प्रभाव से अकारण वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,दंगा फैलना,सरकारों एवं शासन के बिरुद्ध आंदोलन, देशों की  सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी तथा बम विस्फोट आदि हिंसक आतंकवादी घटनाओं के घटित होने की संभावना इस समय में अन्य समय की अपेक्षा अधिक रहती है |यहाँ तक कि सभी जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा  अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !

______________________________________________________________

 मौसम पूर्वानुमान : 24 से 30 मई 2023 तक   (वैदिक)

 24 मई को  हरियाणा पंजाब उत्तरी राजस्थान दिल्ली उत्तरप्रदेश बिहार आदि में कहीं कहीं सामान्य वर्षा हो सकती है | हवाओं का वेग बढ़ने से नमी की मात्रा बढ़ेगी | वायु प्रदूषण में कुछ कमी होगी |  समाज में व्याप्त तनाव भी कुछ कम होना प्रारंभ होगा |

25 मई को हवाओं का वेग बढ़ने से  कहीं कहीं बादलों की उपस्थिति बढ़ सकती है | पूर्वोत्तर भारत में वर्षा होने की संभावना है | तनाव मुक्त वातावरण बनना प्रारंभ होगा |पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन से जुड़े विवादित मुद्दे इस समय निपटा लेने चाहिए | रूठे हुए स्वजनों को मनाने का यह उत्तम अवसर है |

 26 और 27 मई को पूर्वोत्तरीय पहाड़ी क्षेत्रों में एवं हरियाणा पंजाब उत्तरी राजस्थान दिल्ली उत्तरप्रदेश बिहार आदि में कहीं कहीं कुछ अधिक वर्षा हो सकती है | हवाओं का वेग बढ़ने से नमी की मात्रा कुछ बढ़ेगी | कुछ क्षेत्रों में बादलों की उपस्थिति बढ़ सकती है | मध्य भारत में भी अल्प वर्षा होने की संभावना है | 

 28और 29 मई को विश्व के अनेकों देशों प्रदेशों में वर्षा होने की संभावना अधिक है |पूर्वोत्तर भारत के अतिरिक्त स्थानों पर मध्यम वर्षा की संभावना है ,वायु का प्रवाह अधिक रहेगा |सामाजिक तनाव घटेगा || राजनैतिक विद्वेष कम होगा |इन दिनों में विवादित मुद्दे निपटा लेने चाहिए | रक्तचाप एवं शुगर के रोगियों के लिए यह समय हितकर है | पारिवारिक कलह घटेगा |

30 और 31  मई को वर्षा होने की सामान्य संभावना बहुत कम क्षेत्रों में है |  दक्षिण भारतीय प्रदेशों तापमान अचानक बढ़ना शुरू होगा | पूर्वोत्तर भारत में हुमस अधिक होगी | सौर गतिविधियों के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन आग लगने की घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं | मंगलग्रह की धूल से  वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू होगा |आग लगने एवं आकाशी बिजली गिरने की घटनाएँ अधिक घटित होंगी |

उत्पात का समय :दक्षिण भारत में  24 से 31 मई तक वर्षा की संभावना काफी कम है तथा तापमान काफी बढ़ेगा | मध्य भारत से लेकर दक्षिण पश्चिम भारत तक अग्नि संबंधी दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है | 
 

11 comments:

  1. 2-5-2023:8 मई को उठेगा बंगाल की खाड़ी से उठेगा साल का पहला चक्रवाती तूफान! क्या डालेगा मॉनसून पर असर?https://www.livehindustan.com/national/story-first-cyclonic-storm-of-the-year-mocha-will-rise-from-the-bay-of-bengal-what-will-affect-the-monsoon-8115510.html

    ReplyDelete
  2. https://www.livehindustan.com/weather/story-imd-rainfall-alert-weather-update-17-may-5-days-rain-forecast-delhi-up-bihar-rajasthan-heatwave-barish-kab-hogi-8178411.html

    ReplyDelete
  3. 21-5-2023- वेंगलुरू में तेज आँधी और बारिश से पेड़ गिरे - https://www.prabhatkhabar.com/live/monsoon-tracker-weather-forecast-live-today-21-may-2023-imd-issues-alert-rain-up-mp-cg-bihar-delhi-ncr-jharkhand-amh-prt

    ReplyDelete
  4. 20-5-2023-पूर्वानुमानों के बीच भटक सकता है मानसून, IMD के आ चुके हैं दो अनुमान; स्काईमेट ने भी बताई अलग तारीख....https://www.jagran.com/news/national-monsoon-likely-to-be-delayed-in-india-imd-and-skymet-have-different-estimates-23418312.html

    ReplyDelete
  5. 17-5-2023-तुर्की में तूफान ने मचाई तबाही, इमारत से बाहर आसमान में उड़ता दिखा सोफा, वायरल Video देख नहीं होगा यकीन...https://ndtv.in/zara-hatke/violent-storm-causes-sofa-to-fly-out-of-building-in-sky-in-turkey-ankara-city-watch-4047379

    ReplyDelete
  6. 19-5-2023-देर शाम मौसम ने अचानक बदली करवट, कत्यूर घाटी में तेज आंधी तूफान से टिन की छतें उड़ीsee..https://www.jagran.com/uttarakhand/bageshwar-uttarakhand-weather-suddenly-changed-in-evening-tin-roofs-were-blown-away-by-strong-storm-in-katyur-valley-23417440.html

    ReplyDelete
  7. 17-5-2023-जैसेलमेर बॉर्डर से उठा तूफान, धूल से सना रहा आसमानsee....https://www.patrika.com/jaipur-news/weather-forecast-big-storm-from-pakistan-made-dusty-sky-of-jaiselmer-and-jodhpur-know-when-rain-come-8245511/

    ReplyDelete
  8. 18 मई 2023-चार साल में 1.5 डिग्री बढ़ जाएगा तापमान, जलेगी धरती... क्या होगा इंसानों का?see... https://www.aajtak.in/science/story/temperature-will-reach-one-and-a-half-degree-above-by-2027-world-will-suffer-this-loss-ssc-1697406-2023-05-18

    ReplyDelete
  9. 22 मई 2023-सम्पूर्ण भारत का मौसम पूर्वानुमान...https://www.skymetweather.com/content/weather-news-and-analysis/hindi-weather-forecast-latest-news-updates-for-india/

    ReplyDelete
  10. मॉनसून पर El Nino का पड़ेगा बुरा असर! जुलाई में गर्मी और तपिश से होगा बुरा हाल, IMD ने किया अलर्ट
    मौसम विभाग के मुताबिक, अल नीनो भारतीय मॉनसून को प्रभावित करेगा और जुलाई के बाद तापमान में वृद्धि होगी. अल नीनो इस साल भारतीय मॉनसून को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने जा रहा है. ये सिस्टम जुलाई के महीने में सक्रिय होने जा रहा है, जो मॉनसून का दूसरा भाग है. see ...https://www.aajtak.in/india/news/story/el-nino-to-effect-indian-monsoon-rain-this-year-negatively-imd-alert-for-less-rain-during-monsoon-weather-update-lbs-1700721-2023-05-23

    ReplyDelete
  11. 23 मई 2023-भारतीय मौसम विभाग ने साल 2023 के लिए सामान्य मॉनसूनी बारिश की भविष्यवाणी कर दी है. हालांकि, इस साल अल नीनो बारिश का खेल बिगाड़ सकता है. आईएमडी के के मुताबिक, जून से सितंबर के बीच मॉनसून के दौरान अल नीनो के चलते कम बारिश हो सकती है. 90% संभावना है कि अल नीनो के चलते मॉनसून के दौरान सामान्य से कम बारिश हो सकती है. 90% संभावना है कि अल नीनो के चलते मॉनसून के दौरान सामान्य से कम बारिश होगी.https://www.aajtak.in/india/news/story/el-nino-to-effect-indian-monsoon-rain-this-year-negatively-imd-alert-for-less-rain-during-monsoon-weather-update-lbs-1700721-2023-05-23

    ReplyDelete