परामर्श मनोविज्ञान क्या है ?और ये कैसे काम करता
है ?
सभी भाई बहनों से निवेदन है कि विभिन्न प्रकार की समस्याएँ
होती हैं मनुष्य का स्वभाव है कि वो उनसे मुक्त होना चाहता है किन्तु
जानकारी के आभाव में वो उन्हीं में उलझता चला जाता है इसमें वैसे तो
कई प्रकार की समस्याएँ होती हैं किन्तु कुछ ऐसी होती हैं जो जीवन के
किसी महत्वपूर्ण क्षेत्र को रोक कर खड़ी हो जाती हैं !
जैसे -शिक्षा का क्षेत्र - आजकल के महत्वाकाँक्षी जीवन में लोग अपने
अपने अपने मन के सब्जेक्ट बच्चों पर थोप दिया करते हैं जबकि बच्चे
का मन उस सब्जेक्ट में लग नहीं रहा होता है तो वो या तो पढ़ नहीं पाता
है या फिर आधी अधूरी रूचि से पढ़ता है तो सफलता भी उसीप्रकार की
मिल पाती है। इसी प्रकार से एक परिस्थिति और बनती है जब कोई छात्र
आज जो विषय पढ़ रहा होता है उस विषय में उसका कैरियर बन ही नहीं
सकता क्योंकि जिस समय पढ़ाई हुई थी उस समय ज्योतिष का प्रभाव
कुछ और था और जब कैरियर बनने का समय आया तब तक वो समय
बदल चुका होता है इसलिए उसे उस समय एक अजीब सा मति भ्रम बना
होता है जिसके निराकरण के लिए किसी किसी प्रमाणित विश्व
विद्यालयों से प्रापर ढंग से ज्योतिष के क्षेत्र में उच्च डिग्रियाँ हासिल किए
हुए किसी अच्छे ज्योतिष वैज्ञानिक से मिलकर आपको अपनी
समस्याओं का विधिवत निराकरण करवाना चाहिए
परामर्श मनोविज्ञान से जुड़ी समस्याएँ ही समस्याएँ
जब तक किसी के विषय में मनो विज्ञान यही एक मात्र भावना है
" मनोवैज्ञानिक "और" मनोचिकित्सक "अक्सर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है जो किसी को वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है. मनोवैज्ञानिकों और मनोचिकित्सकों के आचरण जबकि दोनों मनोचिकित्सा और अनुसंधान, दो व्यवसायों के बीच महत्वपूर्ण मतभेद हैं.
मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएँ हैं -
असामान्य मनोविज्ञान (Abnormal psychology)
जीववैज्ञानिक मनोविज्ञान (Biological psychology)
नैदानिक मनोविज्ञान (Clinical psychology)
संज्ञानात्मक मनोविज्ञान (Cognitive psychology)
सामुदायिक मनोविज्ञान (Community Psychology)
तुलनात्मक मनोविज्ञान (Comparative psychology)
परामर्श मनोविज्ञान (Counseling psychology)
Critical psychology
विकासात्मक मनोविज्ञान (Developmental psychology)
शैक्षिक मनोविज्ञान (Educational psychology)
विकासात्मक मनोविज्ञान (Evolutionary psychology)
आपराधिक मनोविज्ञान (Forensic psychology)
वैश्विक मनोविज्ञान (Global psychology )
स्वास्थ्य मनोविज्ञान (Health psychology)
औद्योगिक एवं संगठनात्मक मनोविज्ञान (Industrial and organizational psychology (I/O))
विधिक मनोविज्ञान (Legal psychology)
Occupational health psychology (OHP)
व्यक्तित्व मनोविज्ञान (Personality psychology)
संख्यात्मक मनोविज्ञान (Quantitative psychology)
मनोमिति (Psychometrics)
गणितीय मनोविज्ञान (Mathematical psychology )
सामाजिक मनोविज्ञान (Social psychology )
विद्यालयीन मनोविज्ञान (School psychology)
पर्यावरणीय मनोविज्ञान (Environmental psychology)
No comments:
Post a Comment