2016-08-31 सुबह तड़के PAK-चीनभूकंप के ज़बरदस्त झटकों से 'थर्राया'

   31 अगस्त 2016 से भारत के विरुद्ध चीन और पकिस्तान के संयुक्त प्रयास प्रारम्भ होंगे जिनसे भारत को बड़ा नुक्सान पहुँचा सकते हैं !इसलिए सरकार  को बहुत सतर्क रहना चाहिए फरवरी 2017 तक पाकिस्तान और चीन मिलकर कोई बड़ा षड्यंत्र कर सकते हैं भारत के खिलाफ !इसलिए इस समय के बीच भारत सरकार  को  भी बात पर भरोसा नहीं करना चाहिए !
     इस  भूकंप के प्रभाव से चीन और पाकिस्तान के लोगों में आपसी शांति का कारक होगा दोनों देशों आपसी मित्रता बढ़ेगी ।इस भूकंप के प्रभाव से यहाँ के लोगों के बीच आपसी भाईचारे की भावना का निर्माण हो!लोगों के बीच आपसी संबंध सामान्य बनाने के प्रयास फलीभूत होंगे ! सहन शीलता बढ़ेगी इस भूकंप का फल आगामी 6 महीनों तक रहेगा !
       प्राचीन विज्ञान के हिसाब से ऐसे भूकंप का केंद्र जल से संबंधित होता है !चीन और पाकिस्तान के आकाश में अचानक बादलों का जमावड़ा बढ़ने लगेगा !यहाँ भीषण वर्षा होना प्रारम्भ होगा जो कम से कम 45 दिनों तक चलती रहेगी । असर तो 6 महीने तक रहेगा फिर धीरे धीरे कम होता चला जाएगा ।इस क्षेत्र की नदियों की बाढ़ कई दशकों का रिकार्ड तोड़ सकती हैं !जनता में वर्षा से भीषण त्राहि त्राहि होगी ।
      जल जनित बीमारियाँ ,अति वृष्टि जैसी बाधाएँ निकट भविष्य में बहुत अधिक संभव हैं ।


1 comment:

  1. 4-9-2016 ko
    पुराने दोस्तों की तरह मिले मोदी-ओबामा, जीएसटी पर थपथपाई मोदी की पीठ

    ReplyDelete