मौसम पूर्वानुमान : जुलाई - 2023 (वैदिक)

 मौसम पूर्वानुमान : जुलाई - 2023 (वैदिक)

   मौसम पूर्वानुमान : 1 से 7 जुलाई 2023 तक   (वैदिक)


 1जुलाई को वैश्विक स्तर पर हवाओं का वेग काफी अधिक रहेगा | आँधी तूफ़ान के साथ वर्षा होने की संभावना है |  भारत के दक्षिण पश्चिमी समुद्री भाग में विक्षुब्ध हवाएँ किसी चक्रवात को जन्म दे सकती हैं | समाज में तनाव का वातावरण रहेगा | इन दिनों आकाश में अधिक उँचाई में उड़ने वाले बादल अधिक देखे जा सकते हैं |
 2जुलाई को धूप रहेगी | तापमान कुछ बढ़ जाएगा ! इस दिन आग लगने की संभावना अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रहेगी | चंद्र मंडल स्वच्छ होने लगेगा जिससे तनाव कम होना प्रारंभ होगा |कहीं कहीं खंडित वर्षा के साथ बज्रपात  होने की भी संभावना है |
 3जुलाई को तापमान कुछ बढ़ेगा |वायुमंडल में व्याप्त प्रदूषण आंशिक रूप से कम होगा|कहीं कहीं आग लगने की संभावना है|दोपहर बाद समुद्री हवाएँ बादलों को उड़ाकर मैदानी क्षेत्रों में ले जाना शुरू कर देंगी !संभव है कि इसी रात्रि में कुछ क्षेत्रों में विशेष वर्षा हो !
 4जुलाई को मेघालय अरुणाचल आदि पूर्वोत्तर प्रदेशों से वर्षा होना शुरू हो सकता है जिससे भारत के जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख उत्तराखंड हिमाचल दिल्ली  हरियाणा पूर्वी पंजाब उत्तरी राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार आदि में वर्षा हो सकती है | समाज में व्याप्त उन्माद की भावना कुछ कम होगी | लोगों में सहन करने की क्षमता स्वतः बढ़ने लगेगी |वायु प्रदूषण की मात्रा कुछ कम होगी |

  5और 6 जुलाई को अधिकाँश देशों प्रदेशों में अधिक वर्षा होने की संभावना है |विशेषकर भारत के जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख उत्तराखंड हिमाचल दिल्ली  हरियाणा पूर्वी पंजाब उत्तरी राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार आदि में वर्षा हो सकती है | समाज में व्याप्त उन्माद की भावना कुछ कम होगी | लोगों में सहन करने की भावना स्वतः बढ़ने लगेगी |वायु प्रदूषण की मात्रा कुछ कम होगी |
7जुलाई को सामान्य तौर पर वर्षा के वेग में कुछ कमी आएगी किंतु पूर्वोत्तर भारत में वर्षा होती रहेगी | जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख उत्तराखंड आदि में विशेष वर्षा हो सकती है | 
विशेष बात :  1 से 3 जुलाई तक प्रायः प्रतिदिन तेज हवाएँ चलने की संभावना है कहीं कहीं बज्रपात भी हो सकते हैं !भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे घटित  हो सकते हैं | सभी जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा  अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !इसलिए परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों तथा देशों में आपसी तनाव बढ़ सकता है |अतएव इन दिनों में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए !

___________________________________________________________________

  
मौसम पूर्वानुमान : 8 से 15 जुलाई 2023 तक   (वैदिक)
 
8 जुलाई को अधिकाँश भूभाग पर तेज वर्षा होने की संभावना है | हवाओं की गति अधिक होगी | समाज में सद्भावना बढ़नी प्रारंभ होगी | विवादित मुद्दों का हल निकालने के लिए यह उत्तम समय है |
9 जुलाई को मध्यभारत ,गुजरात महाराष्ट्र एवं पूर्वोत्तर प्रदेशों में विशेष वर्षा हो सकती है |  तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कम होगा |हवाओं की गति अधिक होगी |
10 जुलाई को धूप तेज होगी इसलिए रात्रि से तापमान कुछ बढ़ेगा! इस रात्रि में आग लग जाने से दुर्घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं |इसलिए अग्नि संबंधित कार्य करने में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए |कुछ स्थानों पर आकाश में बादलों की उपस्थिति रहेगी !कहीं कहीं मध्यमस्तरीय वर्षा भी हो सकती है |  हवाओं का वेग कुछ बढ़ेगा ! 
11 जुलाई को प्रशांत महासागरीय हवाएँ चलनी प्रारंभ होंगी जो वातावरण में कुछ शीतलता बनाए रखेंगी | जिससे तापमान विशेष अधिक नहीं बढ़ पाएगा |यद्यपि  हवाओं का वेग काफी बढ़ जाएगा | कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ सामान्य वर्षा भी हो सकती है |
12जुलाई को समुद्रों का जल आंदोलित होने से प्रकृति में हलचल बढ़ेगी ! पश्चिमबंगाल , झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,तमिलनाडु जैसे क्षेत्रों में तेज आँधी तूफ़ानों  के साथ वर्षा हो सकती है | हिंसक प्राकृतिक घटनाएँ घटित हो सकती हैं| इन दिनों में सामाजिक पारिवारिक आदि तनाव को बढ़ते देखा जा सकता है |इस समय विवादित मुद्दे न छेड़ना ही अच्छा होगा |
13और14जुलाई को असम  बिहार सिक्किम अरुणाचल मेघालय आदि प्रदेशों में विशेष वर्षा हो सकती है |केरल, कर्नाटक,गोवा,महाराष्ट्र,गुजरात एवं दक्षिणी राजस्थान जैसे प्रदेशों तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं सामान्य वर्षा हो सकती है | इन्हीं दिनों में दक्षिणी प्रशांत महासागर में कुछ नए चक्रवातों का निर्माण संभव है |लोगों के मन में अकारण एक दूसरे के प्रति तीव्र विद्वेष की भावना पनपेगी |इससे समाज में उत्तेजना बढ़ेगी | 
15जुलाई को सुबह से ही तेज धूप होने से तापमान अधिक होगा |इस दिन कुछ स्थानों पर आग संबंधी दुर्घटनाएँ घटित हो सकती हैं | कहीं कहीं सामान्य वर्षा होने की संभावना है | देर रात्रि से पूर्वी प्रदेशों के आसमान में बादलों की  उपस्थिति दिखाई दे सकती है | तेज हवाएँ चलेंगी |  वायु मंडल से लेकर नदियों तालाबों के जल प्राकृतिक रूप से  स्वतः प्रदूषण मुक्त होने लगेंगे |
 
    विशेष बात :

13 से 15  जुलाई तक तेज हवाएँ चलने की संभावना है खंडित वर्षा के साथ साथ कहीं कहीं बज्रपात भी हो सकते हैं | 12 से 15 जुलाई तक मध्यप्रदेश  उड़ीसा आंध्र प्रदेशतेलंगाना आदि में अधिक वर्षा हो सकती है |13 से 17 जुलाई तक भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे घटित  हो सकते हैं | सभी जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा  अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !इसलिए परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों तथा देशों में आपसी तनाव बढ़ सकता है |अतएव इन दिनों में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए !
 
                             मौसम पूर्वानुमान : 16  से 23  जुलाई 2023 तक   (वैदिक)  
 
 16जुलाई को सिक्किम असम अरुणाचल नागालैंड मणिपुर मिजोरम जैसे प्रदेशों में  मध्यम वर्षा होने की संभावना है | तापमान सामान्य से कुछ अधिक रहेगा ,वायु का प्रवाह अधिक रहेगा |विशेष बेचैनी वाली गर्मी नहीं होगी |

17जुलाई को  त्रिपुरा मेघालय दक्षिण असम कलकत्ता झारखण्ड हरियाणा पंजाब उत्तरी राजस्थान दिल्ली उत्तरप्रदेश बिहार आदि में कहीं कहीं सामान्य वर्षा हो सकती है | हवाओं का वेग बढ़ने से नमी की मात्रा बढ़ेगी | वायु प्रदूषण में कुछ कमी होगी |  समाज में व्याप्त तनाव भी कुछ कम होना प्रारंभ होगा |

18जुलाई को हवाओं का वेग बढ़ने से  कहीं कहीं बादलों की उपस्थिति बढ़ सकती है | पूर्वी भारत में वर्षा होने की संभावना है | तनाव मुक्त वातावरण बनना प्रारंभ होगा |पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन से जुड़े विवादित मुद्दे इस समय निपटा लेने चाहिए | रूठे हुए स्वजनों को मनाने का यह उत्तम अवसर है |

 19 और 20जुलाई को उड़ीसा झारखंड बिहार त्रिपुरा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र दक्षिणी राजस्थान दिल्ली आदि में कहीं कहीं कुछ अधिक वर्षा हो सकती है | हवाओं का वेग बढ़ने से नमी की मात्रा कुछ बढ़ेगी | कुछ क्षेत्रों में बादलों की उपस्थिति बढ़ सकती है | 
 21और 22जुलाई को विश्व के अनेकों देशों प्रदेशों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है |पूर्वोत्तर भारत के अतिरिक्त मध्य भारत आदि में सामान्य वर्षा होने की संभावना है ,वायु का प्रवाह अधिक रहेगा |सामाजिक तनाव घटेगा || राजनैतिक विद्वेष कम होगा |इन दिनों में विवादित मुद्दे निपटा लेने चाहिए | रक्तचाप एवं शुगर के रोगियों के लिए यह समय हितकर है | पारिवारिक कलह घटेगा |काले काले बादल  आकाशमण्डल को आच्छादित करके रखेंगे |

23जुलाई को बहुत कम क्षेत्रों में वर्षा होने की सामान्य संभावना है |आकाश में कम बादलों की उपस्थिति बनी रहेगी |दक्षिण भारतीय प्रदेशों तापमान अचानक बढ़ना शुरू होगा | पूर्वोत्तर भारत में हुमस अधिक होगी |
 
 विशेषबात - 16 से 23 जुलाई तक आकाश में घनघोर काले बादलों की सघन घटाएँ देखने को मिलेंगी |कई बार दिन में अँधेरा छा जाएगा |  इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है |16 और 17 जुलाई को तेज हवाओं के साथ साथ खंडित वर्षा चक्रवात एवं बज्रपात जैसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं | 18 से23  जुलाई तक आँधी तूफानों के घटित होने की संभावना है |  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ उड़ीसा तमिलनाडु आंध्र प्रदेशतेलंगाना आदि में काफी अधिक वर्षा हो सकती है|  

 मौसम पूर्वानुमान : 24 से 31  जुलाई 2023 तक   (वैदिक)
 

24जुलाई को  सौर गतिविधियों के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा इस रात्रि को कहीं कहीं आग लगने की घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं |कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा एवं आकाशी बिजली गिरने की घटनाएँ घटित हो सकती हैं |
25जुलाई को सामान्य रूप से बादलों को कहीं कहीं देखा जा सकेगा !धूप रहेगी ! तापमान कुछ बढ़ा रहेगा !रात्रि में कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ विशेष वर्षा हो सकती है |
 26जुलाई को अरब सागर में कुछ वायु समूहों के आपस में टकराने से समुद्री बवंडर के पैदा होने से समुद्री जल आंदोलित होगा !इससे कुछ दिनों तक केरल, कर्नाटक,गोवा,महाराष्ट्र,गुजरात एवं दक्षिणी राजस्थान जैसे प्रदेशों तेज हवाओं के साथ अधिक वर्षा हो सकती है| वायुसमूहों के आंदोलित होने से लोगों के मन में उन्माद की भावना पनपेगी |परिवारों में अकारण तनाव की मात्रा बढ़नी प्रारंभ होगी |
27जुलाई को प्रकुपित हवाओं (अनपेक्षित गैसों )के प्रभाव से कुछ स्थानों पर प्राकृतिक उपद्रव घटित हो सकते हैं |वो हवाएँ जब जहाँ पहुँचेंगी वहाँ आँधी तूफ़ान चक्रवात जैसी प्राकृतिक घटनाएँ निर्मित हो सकती हैं | भारत के दक्षिण पश्चिमी समुद्री किनारों पर स्थित प्रदेशों में आँधी तूफ़ान के साथ तेज वर्षा जैसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं | इन प्रदूषित हवाओं के वेग से लोगों में मानसिक तनाव विशेष बढ़ सकता है |समाज में वैमनस्य फैलाने के प्रयास किए जाएँगे |राजनैतिक दलों में पारस्परिक आरोपों प्रत्यारोपों के दुखद दृश्य देखने को मिल सकते हैं | समाज में आंदोलन की प्रवृत्ति पनपेगी | ऐसा प्रभाव कुछ दिनों तक समस्त वायुमंडल एवं जनमानस में रहेगा |
28 और 29 जुलाई को वैश्विक स्तर पर हवाओं का वेग काफी अधिक रहेगा | आँधी तूफ़ान के साथ वर्षा होने की संभावना है |  भारत के दक्षिण पश्चिमी समुद्री भाग में विक्षुब्ध हवाएँ किसी चक्रवात को जन्म दे सकती हैं | समाज में तनाव का वातावरण रहेगा |
 30 जुलाई को धूप रहेगी | तापमान कुछ बढ़ जाएगा ! इस दिन आग लगने की संभावना अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रहेगी | चंद्र मंडल स्वच्छ होने लगेगा जिससे तनाव कम होना प्रारंभ होगा |वायुमंडल में व्याप्त प्रदूषण आंशिक रूप से कम होगा|नदियों तालाबों के जल भी स्वतः स्वच्छ होंगे |कहीं कहीं आग लगने की संभावना है|दोपहर बाद समुद्री हवाएँ बादलों को उड़ाकर मैदानी क्षेत्रों में ले जाना शुरू कर देंगी !संभव है कि इसी रात्रि में कुछ क्षेत्रों में वर्षा भी हो !
31 जुलाई को उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली गुजरात राजस्थान महाराष्ट कर्नाटक मेघालय अरुणाचल आदि  प्रदेशों से वर्षा होने की संभावना है |इन दिनों में समाज में व्याप्त उन्माद की भावना कुछ कम होगी | लोगों में सहन करने की क्षमता स्वतः बढ़ने लगेगी |वायु प्रदूषण की मात्रा कुछ कम होगी |

उत्पात का समय :

 25 से 29   जुलाई तक तेज हवाओं के वर्षा होने एवं बज्रपात होने की संभावना है | इन दिनों में  आकाश में घनघोर बादल छाए रहेंगे |कुछ स्थानों पर  तेज वर्षा होने की संभावना है |विशेषकर 24 से 26 तक उड़ीसा  छत्तीसगढ़ उड़ीसा तमिलनाडु आंध्र प्रदेशतेलंगाना आदि पूर्वोत्तर प्रदेशों में काफी अधिक वर्षा हो सकती है |  25 से 28  जुलाई तक भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे घटित  हो सकते हैं | सभी जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा  अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !इसलिए परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों तथा देशों में आपसी तनाव बढ़ सकता है |अतएव इन दिनों में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए !
 
 

16 comments:

  1. 11-7-2023 :भारी बारिश की भविष्यवाणी करने में मौसम विभाग नाकाम? 7 राज्यों पर मुसीबत के बाद उठे ये सवाल !see...https://www.aajtak.in/india/news/story/imd-weather-department-fail-predicting-extreme-weather-events-ntc-1733782-2023-07-11

    ReplyDelete
  2. 17-7-2023 :यूपी के कई शहरों में बाढ़... हिमाचल में बारिश की मार! कहीं बादल फटने से तबाही तो कहीं यमुना के रौद्र रूप से डरे लोग !मैदानी राज्यों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक मॉनसूनी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा और मथुरा में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है तो वहीं, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. !https://www.aajtak.in/india/news/story/monsoon-fury-imd-rainfall-cloud-burst-in-himachal-kullu-yamuna-above-danger-mark-agra-mathura-floods-punjab-haryana-mp-rajasthan-weather-lbs-1737631-2023-07-17

    ReplyDelete
  3. 9-7-2023 :दिल्ली से हिमाचल प्रदेश तक भारी बारिश से हाहाकार, नदियां लबालब, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी; ट्रेनों पर भी असर !see ...https://www.livehindustan.com/weather/story-weather-update-9-july-delhi-himachal-pradesh-uttarakhand-mandi-heavy-rain-imd-alert-latest-forecast-8414078.html

    ReplyDelete
  4. 16 Jul 2023 :हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, रेड अलर्ट हुआ जारी
    पहाड़ों पर मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, कई सड़कें बंद हैं. उत्तराखंड के चमोली जिले के लगभग सभी हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है.see....https://www.amarujala.com/video/india-news/devastation-due-to-heavy-rains-in-himachal-and-uttarakhand-red-alert-issued-2023-07-16

    ReplyDelete
  5. 20 Jul 2023 :कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारी बारिश, देखने को मिले बर्बादी के निशान !अभी आपने गुजरात में आसमानी आफत का कहर देखा, अब देखिए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कैसे बारिश से बर्बादी के निशान देखे जा रहे हैं. वैष्णो देवी मंदिर के पास सैलाब आने से यात्रा के नए रूट पर आवाजाही रोकनी पड़ी. तो हिमाचल के चंबा में बादल फटने के बाद मुसीबत की बाढ़ आ गई.see .....https://www.aajtak.in/india/news/video/flood-like-situation-in-himachal-agra-tajmahal-yamuna-water-touches-walls-1740088-2023-07-20

    ReplyDelete
  6. 19 Jul 2023 :गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश से 'आफत', सड़कों पर जलभराव, जानें- अपने शहर का हाल !गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. सूत्रपाड़ा में 14 घंटों में 345 मिमी बारिश हुई है. आंकड़ों से समझिये आपके इलाके में कितनी बारिश हुई है.गुजरात के राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों समेत कई हिस्सों में मंगलवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई. इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और समान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि राज्य के गिर सोमनाथ जिले की सूत्रपाडा़ तालुका में बीते 14 घंटों में मंगलवार सुबह छह बजे तक सबसे अधिक 345 मिलीमीटर बारिश हुई.see ....https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-weather-today-rajkot-surat-gir-somnath-flood-like-situation-imd-rain-alert-check-latest-update-2456021

    ReplyDelete
  7. 20Jul 2023 :मुंबई, ठाणे समेत कोंकण के सभी स्कूलों में आज छुट्टी, 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री पेपर भी स्थगित !महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. स्थिति को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.see ...https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-weather-today-mumbai-thane-konkan-schools-are-closed-10th-and-12th-supplementary-paper-postponed-2456499

    ReplyDelete
  8. 20Jul 2023 :गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार, महाराष्ट्र में आसमानी आफत को लेकर रेड अलर्ट, लोग हुए बेहाल !see more...https://hindi.news18.com/news/nation/guujarat-mharashtra-weather-live-update-imd-alert-heavy-rainfall-mumbai-junagarh-raigad-ratnagiri-orange-red-alert-6950131.html

    ReplyDelete
  9. 17 Jul 2023 :भारी बारिश के कारण पूरे तमिलनाडु में 75000 ट्रक फंसे, कंपनियों को हो रहा नुकसान !देश में इन दिनों मानसून जमकर बरस रहा है। वहीं पूरे तमिलनाडु में प्रमुख शहरों और कस्बों में 75,000 से अधिक ट्रक फंसे हुए हैं।see ...https://www.amarujala.com/india-news/75000-loaded-trucks-stuck-across-tamil-nadu-due-to-heavy-rain-2023-07-17

    ReplyDelete

  10. 22 Jul 2023 :गुजरात के जूनागढ़ में बारिश से हाहाकार, पानी में बह गईं कारें; तेज बहाव में नहीं टिक सकीं भैंसेंsee...https://www.livehindustan.com/gujarat/story-video-rain-wreaks-havoc-in-gujarat-flood-situation-in-junagadh-navsari-8472581.html

    ReplyDelete
  11. 23 Jul 2023 :हरियाणा के 16 जिलों में कल बारिश:बाढ़ से अब तक 40 मौतें, 1,857 जानवर मरे; अंबाला-फरीदाबाद, सिरसा में NDRF, फतेहाबाद में आर्मी तैनातSEE...https://www.bhaskar.com/local/haryana/news/haryana-flood-alert-cm-manohar-lal-aerial-survey-ambala-sirsa-panipat-fatehabad-rain-alert-131580552.html

    ReplyDelete
  12. 26 Jul 2023 :दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से जलभराव, नोएडा-ग्रेनो में सभी स्कूल बंद!see ...https://www.amarujala.com/delhi/weather-heavy-rain-in-ncr-people-expected-to-get-relief-2023-07-26

    ReplyDelete
  13. 31 Jul 2023-1000 से ज्यादा बार भारी बारिश... जुलाई के महीने में मॉनसून ने इस बार तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड !देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। उधर दिल्ली-एनसीआर भी भारी के चलते बाढ़ की मार झेल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई महीने मेें रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस साल जुलाई के महीने में रिकॉर्ड बारिश हुई है। IMD के अनुसार,भारत में जुलाई में 1,113 बार भारी बारिश, 205 बार अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। यह बारिश पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है। अभी भी बारिश का सिलसिला नहीं थमा है।see....https://navbharattimes.indiatimes.com/india/india-heavy-rain-record-in-july-2023-weather-forecast-latest-update/articleshow/102283625.cms#google_vignette

    ReplyDelete
  14. 28 Jul 2023-देश के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ से भयंकर तबाही आई है.बाढ़ बारिश का कहर इन दिनों पूरे देश में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. नदियां उफान पर है तो कई गांव जलमग्न हो चुके है. शहरों में भी बारिश से भारी तबाही मची हुई है.https://www.abplive.com/news/india/weather-update-today-flood-devastation-rain-continue-in-up-delhi-mumbai-telangana-imd-alert-2461946

    ReplyDelete
  15. 31 Jul 2023-जुलाई में तो खूब हुई बारिश, अब अगस्त-सितंबर में कैसे रहेंगे हालात? IMD ने दिया बड़ा अपडेट ! भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि जुलाई में मूसलाधार बारिश के बाद देश में मानसून सीजन के दूसरे हिस्से (अगस्त एवं सितम्बर) के दौरान सामान्य बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने कहा कि पूर्वी मध्य भारत, पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों तथा हिमालय के अधिकांश उपसंभागों में सामान्य और इससे थोड़ी अधिक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत के पश्चिमी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। see ...https://www.indiatv.in/india/national/weather-update-rain-a-lot-in-july-now-how-will-be-the-situation-in-august-september-monsoon-imd-alert-delhi-up-maharashtra-mumbai-flood-2023-07-31-978170

    ReplyDelete
  16. 1 अगस्त 2023: डूब गई चीन की राजधानी, चारों तरफ पानी ही पानी !चीन की राजधानी बीजिंग इस समय डूबा हुआ है. तूफान डोकसूरी की वजह से चार दिन से लगातार बारिश हो रही है. भयानक बाढ़ आई है. अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है!बाढ़ इतनी भयावह थी जैसे हाल ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आई थी. बीजिंग में घर बह गए. गाड़ियां और कारें तो छोटे-मोटे टुकड़ों की तरह नदियों में see ...https://www.aajtak.in/science/photo/beijing-china-flood-2023-ssc-1748466-2023-08-01-3

    ReplyDelete